शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

मुफ्ती की हत्या में दो शिक्षक व  रिश्तेदार गिरफ्तार

 


टीआर ब्यूरो


शामली।कैराना क्षेत्र स्थित मदरसा हुदल्लील आलमीन के मुफ़्ती सुफियान की गुमशुदगी गत 21 अप्रैल को अब्दुल्ला द्वारा  कैराना कोतवाली पर दर्ज़ कराई गई थी। 
गुमशुदगी में बताया गया था कि मुफ़्ती 16 अप्रैल की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से मोबाइल फ़ोन लेकर मदरसे से कहीं चले गए हैं और उसके बाद से अभी तक वापस लौट कर नही आये हैं। गुमशुदगी की जांच के दौरान कैराना पुलिस द्वारा उक्त मदरसे के दो मुदस्सिर (शिक्षक) व उनके एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिस पर उनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। 
पुलिस ने अभियुक्तगणों की निशानदेही पर मृतक का शव, मोबाइल फ़ोन तथा उसकी मोटरसाईकिल एवं खून लगी ईंट बरामद कर ली है। ईंट से पीट पीटकर मुफ़्ती की हत्या की गई थी। अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...