शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

भाजपा नेता के कोरोना पॉजिटिव पिता का अंतिम संस्कार से पंडितों ने किया इंकार

मेरठ। कोरोना से संक्रमित भाजपा नेता के पिता की मृत्यु के बाद मेरठ के सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार करने वाले पंडितों ने संस्कार करने से इंकार कर दिया। पंडितों का कहना था कि हर जगह कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, जबकि हमारे लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। कोई सुविधा नहीं है। इसके बाद  परिजनों ने खुद ही मेडिकल में एम्बुलेंस में शव रखा और खुद ही सूरजकुण्ड पर उतारा। छोटे भाई आदेश ने दाग दिया। बाद मंे पंडित रवि शर्मा और निशांत शर्मा ने दूरी बनाते हुए मंत्रोचारण कर अंतिम संस्कार कराया। मृतक राकेश के भाई आदेश और साले संजीव आदि ने लगाए आरोप कि किसी तरह की सुविधा नहीं मिली। राकेश शुगर पेशेंट थे और महज दो ही सेब खाने को दिए गए। शव के साथ महज एम्बुलेंस चालक ही पहुंचा। पुलिस भी दूरी बनाकर बाहर ही खड़ी रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...