शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

श्रीराम कॉलेज में नवरात्रि के उपलक्ष में हुआ भव्य डांडिया


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के प्रांगण मे गृह विज्ञान विभाग द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य मे दुर्गा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमति अनु अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे एस0डी0 इण्टर कॉलेज प्राचार्या डॉ0 सविता सिँह, समाजसेवी अनुराधा वर्मा, शशि शर्मा, फिल्म कलाकार दिव्याक्षी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा रमानागर, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा तथा श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महाविद्यालय प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, डीन होम साइंस डा0श्वेता सिंह, विभागाध्यक्षा बेसिक साइंस विभाग डा0 पूजा तोमर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं दुर्गा आरती की प्रस्तुति से किया गया। इस कार्यक्रम मे छात्राओं के द्वारा देवी के नौ अदभुत स्वरूपो को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। एवं श्री राम कॉलेज के विभिन्न विभागो की छात्राओं ने भी बढ चढ कर नवदुर्गा उत्सव में हिस्सा लिया। जिसका उद्देष्य छात्राओं मे देश की संस्कृति एवं सांस्कृतिक भावनाओं को जागृत करना रहा। 

कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक गीतो पर सुन्दर नृत्य करके अतिथियों का मन मोह लिया। चोगाडा चोगाडा तारा, बूम पडी, ढोलीडा ढोलीडा, नगाडा संग ढोल बाजेे गीत पर सामूहिक नृत्य सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।  

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने नवरात्रि के पावन उत्सव पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति साक्षात माता दुर्गा का ही स्वरूप है ऐसे कार्यक्रम जहां भक्तिमय वातावरण का निर्माण करते है वही लोगो को धार्मिक आस्था एवं संस्कृति से भी जोडते है। और अनेकता मे एकता का भी संदेश देते है। 

इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग विज्ञान की डीन डॉ0 श्वेता राठी ने कहा कि ग्रंथो मे भी कहा गया है कि जहां नारी की पूजा होती है। वहां देवता भी निवास करते है। और उन्होने साथ ही छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं असंम्भव को संभव बना सकती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे गृह विज्ञान विभाग विज्ञान की डीन डॉ0 श्वेता राठी्, रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, सोफिया अंसारी और पायल पंुडीर, काजल मावी, आयशा गौर, आदि उपस्थित रहे।

शिवचौक पर फूंका चीन का पुओ


मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश के मार्गदर्शन एवं पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देशानुसार 1962 में चीन द्वारा भारत पर विश्वास घात करके हमला करने के विरोध में शिव चौक पर पुतला दहन किया। 

वहाँ चीन के विरोध में जबरदस्त नारे बाजी के साथ नगर की ह्रदयस्थली शिव चौक पर अपार जनसमूह के सामने 20 अक्टूबर 1962 को चीन के आत्मघाती हमले के विरोध में पुतला दहन करके अपना आक्रोश और विरोध जताया और जिले की जनता से चीन के सामान का विरोध करने का आह्वान किया।

चौदह करोड़ रुपये से चौड़ी होगी ये सड़क

 


मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान के प्रयास से चरथावल विधानसभा में स्थित बघरा से सैदपुर खुर्द-अमीरनगर व ग्राम खुसरोपुर होते हुए कस्बा चरथावल तक चौड़ीकरण किए जाने के लिए स्वीकृत कराया है। इस मार्ग की कुल लम्बाई लगभग 7.60 किमी है, जिसकी वर्तमान की चौडाई 3.0 मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर की चौड़ाई में बनाया जायेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की ओर से की गई पहल पर चरथावल क्षेत्र की इस सड़क पर करीब 14 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने इस मार्ग के स्वीकृत कराये जाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि चरथावल विधान सभा क्षेत्र की जनता को मिलने वाला यह मार्ग विकास खंड बघरा से विकास खंड चरथावल को जहां सीधे जोड़ेगा।  मार्ग के चौड़ीकरण होकर बनने से बघरा के साथ ग्राम लडवा, तितावी, अमीरनगर, सैदपुर खुर्द, जफरपुर, खुसरोपुर और चरथावल क्षेत्र के अन्य दर्जनों ग्रामों के लोगों को आवागमन की दिशा में एक छोटा मार्ग सुलभ होगा।

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

नई दिल्ली में भारत-नीदरलैंड के व्यापारिक एवं सामरिक संबंधो पर आयोजित चर्चा मे एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया प्रतिभाग




 नई दिल्ली । मुज़फ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने भारत-नीदरलैंड एम्बेसी के अधिकारियों के साथ दिल्ली में आयोजित मीटिंग में प्रतिभाग किया।भारत-नीदरलैंड के बीच बेहतर अंतराष्ट्रीर्य संबंध का सबसे अच्छा उदाहरण वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की जनपद मुजफ्फरनगर मे स्थापना है - अपर जिलाधिकारी प्रशासन 

    आज दिल्ली में आयोजित भारत-नीदरलैंड एम्बेसी के अधिकारियों द्वारा भारत-नीदरलैंड के व्यापारिक एवं सामरिक संबंधो पर आयोजित चर्चा मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

  दिल्ली मे आयोजित इस मीटिंग मे अपशिष्ट निस्तारण मुख्य बिन्दु था जिसके संबंध में नीदरलैंड की कम्पनी द्वारा देश-प्रदेश में लगाये जा रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ विस्तृत रुप से चर्चा की गयी जिसमें जनपद की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रतिनिधित्व करते हुए सभी को अवगत कराया गया कि नगर पालिका मु0नगर क्षेत्र में शासन की ओर से नामित जी0सी0 इन्टरनेशनल द्वारा लगाये जा रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के 19.46 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करा दी गयी है तथा शीघ्र ही प्लांट की भूमि तक अवरुद्व संपर्क मार्ग को दुरुस्त करा दिया जायेगा ताकि जल्द से जल्द कम्पनी अपना कार्य प्रारम्भ कर सकें। प्लांट के आरम्भ होने से जनपद वासियांे को जहॉ एक ओर कूडे के ढेर से मुक्ति मिलेगी वही भविष्य में बिजली की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। इस प्लांट को जल्द से जल्द संचालित कराने हेतु जिला प्रशासन अपनी तरफ से समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण किये जाने मे मनोयोग से लगा। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भारत-नीदरलैंड के बीच बेहतर अंतराष्ट्रीर्य संबंध का सबसे अच्छा उदाहरण है। इस प्लांट के लगने से नागरिकों को बहुत सुविधाएं प्राप्त होगी वही अन्य समस्याओं का भी निदान होगा।

   नीदरलैंड की टीम द्वारा पूर्ण सहयोग हेतु जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सभी को पूर्ण सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया।

पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक जमानत पर रिहा


मुज़फ्फरनगर। गत 16 जनवरी 2022 को बढ़ाना में विधान सभा चुनाव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक विशेष अदालत एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। 

पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने  गैरजमानती वारंट रिकॉल कर ज़मानत मंजूर कर ली है। अभियोजन  के अनुसार गत 16 जनवरी 2022 को बुढ़ाना में विधानसभा चुनाव के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर  भीड़ जमा करने के आरोप में उमेश मलिक सहित 12 लोगों के विरुद्ध 188 269,270 आईपी सी व 127 अचार सहिंता का उलघन करने आदि में मामला दर्ज हुआ था। एम रहमान

नई मंडी पुल के नीचे सड़क का निर्माण जल्द, शिलान्यास किया


मुजफ्फरनगर । वार्ड 36 नई मंडी में नई मंडी कोतवाली से लेकर जानसठ फ्लाईओवर के नीचे से आईसीआई बैंक तक बहुत दिनों से पड़ी खराब सड़क केंद्रीय  राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल जी  राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप एवं सभासद श्रीमती पारुल मित्तल के प्रयास  से आज इस सड़क का शुभारंभ निर्माण कार्य किया गया जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

53 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । मेरठ पुलिस ने उत्तर प्रदेश बीज निगम में 53 लाख की धोखाधड़ी कर सात साल से फरार आरोपी लेखाधिकारी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। 

सूत्रों के मुताबिक मेरठ के श्रद्धापुरी में उत्तर प्रदेश बीज निगम की शाखा है। लगभग सात साल पूर्व सुनील कुमार निवासी मुजफ्फरनगर बीज निगम में लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार बीज निगम में बीज खरीदने आए किसानों को फर्जी रसीद देकर बीज का सारा पैसा अपने खाते में डाल लेता था।

आरोपी ने सरकारी खाते में पैसे ना डालकर विभाग से लगभग 53 लाख की धोखाधड़ी की थी। मामले की जानकारी होने के बाद तत्कालीन अधिकारियों के होश उड़ गए। इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद 16 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था। इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था।

पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग पा रहा था। हाईवे चौकी प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी की लोकेशन सहारनपुर के आसपास मिली थी। जिसके बाद आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया गया था। 

बुधवार को पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सात साल से अलग-अलग राज्यों में ठिकाने बनकर रह रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ASTRO : आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 20 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - मूल रात्रि 08:41 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

🌤️ *योग - अतिगण्ड 21 अक्टूबर रात्रि 03:03 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:23 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:37*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:09*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - सरस्वती आवाहन*

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए* 🌷

 ➡️ *संसार में और भगवान् की प्राप्ति में सफल होने का सुंदर तरीका है |*

👉🏻 *1] अपनी योग्यता के अनुरूप परिश्रम में कोर-कसर न रखें |*

👉🏻 *2] अंदर में त्याग-भावना हो | परिश्रम का फल, सफलता का फल भोगने की लोलुपता का त्याग हो |*

👉🏻 *3] स्वभाव में स्नेह और सहानुभूति हो*

👉🏻 *4] लक्ष्यप्राप्ति के लिए तीव्र लगन हो*

👉🏻 *5] प्रफुल्लिता हो*

👉🏻 *6] निर्भयता हो*

👉🏻 *7] आत्मविश्वास हो तो व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफल हो जायेगा |*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि की सप्तमी तिथि यानी सातवें दिन माता दुर्गा को गुड़ का भोग लगाएं ।इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि*

*महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए। इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। भगवान के प्रति आपकी आस्था और भक्ति बढ़ेगी। किसी लंबी दूरी की यात्रा पर आप जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी बिजनेस की कुछ योजना लंबे समय से रुकी हुई थी, तो फिर से गति मिल सकती है। आपकी मनोरंजन के कार्यक्रमों में भी पूरी रुचि रहेगी। आप किसी जानकारी को लेकर अध्ययन और आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिजनों की सलाह पर आप आगे बढ़ेंगे। महत्वपूर्ण विषयों को आपको धैर्य रखकर निपटना होगा। यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो आपसे कोई गलती हो सकती है। कारोबार में आप किसी प्रकार का भी कोई समझौता ना करें, नहीं तो आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। आपको बड़ों की बात सुननी और समझनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। 



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपके नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा और किसी नए काम में निवेश करना आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको कुछ मामलों में अभी पुरानी में ही टिके रहना होगा, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपने किसी से कोई बात कही, तो वह आपकी उस बात का पूरा मान रख सकता है। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है। साझेदारी में कोई काम ना करें। कामकाज में आप सबको साथ लेकर चलेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे उनके ऊपर काम का बोझ तो थोड़ा अधिक रहेगा, लेकिन उन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप सूझबूझ से किसी समस्या से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। यदि कामों में कुछ अवरोध आ रहे हैं, तो आपको उन्हे धैर्य रखकर सुलझाना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप किसी से बहकावे में ना आए। आप जिम्मेदारी से काम करके घर बाहर लोगों का दिल आसानी से जीत पाएंगे।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपके भावनात्मक मामले सकारात्मक रहेंगे और प्रेम- स्नेह की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपके अनुभवों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। विद्यार्थी अपने गुरुजनों से शिक्षा में आ रही किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको बुद्धि विवेक से किसी मामले में आगे बढ़ना होगा। व्यक्तिगत प्रदर्शन आपके बेहतर रहेंगे, लेकिन लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है, इसलिए किसी को धन उधार देने से बचें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धैर्य और विश्वास से काम लेने के लिए रहेगा। आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें। शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें और निजी मामलों में आप किसी के बहकावे में ना आए, नहीं तो वह आपका कोई बड़ा नुकसान करवा सकती है। आपने आवेश में आकर यदि कोई निर्णय लिया, तो इससे आपको बाद में समस्या होगी। पारिवारिक मामलों में आप सावधानी बरतें। आप किसी की बातों में ना आए। आप किसी मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको आवश्यक जानकारी जुटाना होगी। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहने वाला है। आपके आलस्य के कारण आप किसी बड़ी डील को हाथ से गवां सकते हैं। आपको सभी के साथ तालमेल बनाए रखना होगा। भाई बंधुओं का आप पर पूरा सहयोग रहेगा और आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप कुछ किसी काम के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में सफल रहेंगे। आपकी साख सम्मान में वृद्धि होगी। यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संपदा में वृद्धि लेकर आने वाला है। कुछ नए लोगों से आपको मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा और आप अपने जीवन में आज कोई बड़ा बदलाव करने का विचार कर सकते हैं। पारिवारिक मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो लोग आपको धोखा दे सकते हैं। कला कौशल से आपके रहन-सहन पर फर्क पड़ेगा। आपके आकर्षण को देखकर लोग आपकी तारीफ करेंगे। आपको किसी भव्य आयोजन से जोड़ने का मौका मिल सकता है। संतान आपसे किसी वस्तु को खरीदने के लिए जिद कर सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल उत्सव जैसा रहेगा और सबके हित लाभ की मन में भावना रहेगी। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। यदि आप कोई जिम्मेदारी मिलेगी तो उसे समय रहते पूरी करेगी। आपकी कुछ स्वजनों से भेंट होगी। रक्त संबन्धीं रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके कुछ नए प्रयास सफल रहेंगे। आप अपने घर को रेनोवेट कराने की पूरी योजना बना सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दान धर्म के कार्यों में को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आवश्यक कार्य को आप जल्द पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहना होगा। निवेश संबंधी गतिविधियों में आप पूरी सूची दिखाएंगे। अपनों के लिए किए गए काम के लिए आपको शाबाशी मिल सकती है। परिवार में कोई सदस्य आपसे धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी और लाभ का प्रतिशत भी अधिक रहेगा। आर्थिक लक्ष्य पर आपको फोकस बनाएं रखना होगा। आपकी आय में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आप छोटों की गलतियों को माफ करके आगे बढ़ेंगे। किसी काम मे उसके नियमों का पूरा पालन करें। प्रतिस्पर्धा में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको एक से अधिक से आय प्राप्त होती दिख रही है। आप अपने मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपको कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। पैतृक संम्पति संबन्धित मामलों में आप सावधानी से कोई बात बोले, नहीं तो लोग आपकी किसी बात को पकड़कर लटक सकते हैं। नौकरी से संबंधित कोई सुझाव आपके पास आए, तो आप उसमें बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़े। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य कोर्स के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है

नवरात्र पर डांडिया और गरबा आयोजित

 


मुजफ्फरनगर । नवरात्रों में  मुजफ्फरनगर के सुरेंद्रनगर कॉलोनी में धमाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा  माता का डांडिया गरबा बड़े धूमधाम से मनाया गया यह कार्यक्रम धमाल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डोली बंसल पत्नी महेश बंसल पूर्व मंत्री एवं साथ में सचिव नेहा जैन उपाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष मिनी गोयल के द्वारा आयोजित कराया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने प्रतिभाग किया प्रतिभा में जीतने वाली महिलाओं गिफ्ट वितरित किए गए सोसाइटी की अध्यक्ष डोली बंसल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर सुरेंद्रनगर कॉलोनी में एवं शहर में जगह-जगह पर आयोजित कराते रहेंगे। 

सहारनपुर के सहायक आबकारी आयुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 


लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति जुटाने के दोषी पाए गए सहारनपुर के सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडेय के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

शासन ने पांडेय पर वर्ष 2020 में गोंडा व में तैनात रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच कराई थी। विजिलेंस ने निर्धारित अवधि की जांच की थी, जिसमें सामने आया कि लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी निवासी निरंकार नाथ पांडेय ने अपनी आय से समस्त वैध स्रोतों से कुल 94,28,605 रुपये कमाए और उन्होंने चल-अचल संपत्तियों और भरण-पोषण में 1,16,02,669 रुपये खर्च किए। वह वर्तमान में वह सहारनपुर में तैनात हैं। 

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

BREAKING NEWS : मुजफ्फरनगर में सपा को बड़ा झटका पार्टी का दबंग नेता भाजपा में शामिल



नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के दबंग व विद्रोही नेता सुमित खेड़ा को मंत्री संजीव बालियान ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है ।

नई दिल्ली सपा नेता सुमित खेड़ा ने अपने साथियों के साथ जताई भाजपा में आस्था मिशन 2024 में करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत सपा नेता सुमित खेड़ा दुर्गेश कुमार विनोद टांगरी विजय टांगरी आदि ने जताई भारतीय जनता पार्टी में आस्था 

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता औपचारिक रूप से की घोषणा कुछ दिनों में भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के समक्ष भी करेंगे पार्टी जॉइन मुख्य रूप से प्रवीण खेड़ा सतीश कुकरेजा वार्ड सभासद वार्ड नंबर 24 बॉबी मदन घड़ी वाले एडवोकेट इंद्रजीत सिंह सुनेजा आदि लोग साथ रहे मौजूद

MUZAFFARNAGAR : ब्रिटिशकालीन जिलाधिकारी कार्यालय का होगा जीर्णोद्धार , पब्लिक सहित अधिकारियों के लिए होगा सुख सुविधाओं से लैस

 


मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी स्थित डीएम कार्यालय के भवन का पुर्ननिर्माण होगा। हाल ही में सैंकडों वर्ष पुराने जिलाधिकारी कार्यालय की छत का एक हिस्सा नीचे आ गिरा था। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के पुर्ननिर्माण की प्र्रक्रिया शुरु की गई है।कचहरी में ब्रिटिशकालीन डीएम और एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए 26 अक्टूबर को जर्जर बिल्डिंग की नीलमी होगी। ध्वस्तीकरण के बाद इसी स्थान पर दो मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसमें डीएम और एडीएम दफ्तर समेत विश्रामकक्ष और फरियादियों के बैठने का कक्ष बनाया जाएगा।

बता दें कि विगत 27 अगस्त को डीएम कार्यालय से सटे विश्राम कक्ष की छत गिर गई थी। विश्राम कक्ष में रखे सोफे समेत अन्य सामान मलबे में दब गया है। छत गिरने से डीएम कार्यालय, फरियादी कक्ष और एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय में दरार आ गई है, जिसके चलते अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। तभी से डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी जिला पंचायत सभागार से सटे हाल में जनसमस्याएं सुन रहे हैं।डीएम और एडीएम कार्यालय करीब 190 साल पहले बनाया गया था। कई बार इस बिल्डिंग की मरम्मत की गई हैं। जर्जर बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण और मलबा उठान के लिए प्रशासन ने सूचना जारी की है। इसके तहत 26 अक्टूबर को कचहरी स्थित लोकवाणी कक्ष में भवन की नीलामी होगी। संबंधित ठेकेदार को भवन को तोड़ने और मलबा उठाने का समय निर्धारित किया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि पूरी बिल्डिंग को नए सिरे से बनाया जाएगा। कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस बार दो मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी।

कचहरी स्थित डीएम कार्यालय को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। कचहरी को शहर से बाहर ले जाने का प्रस्ताव भी बीते दिनों तैयार किया गया था, जिसे शासन को भेजा गया है। इसके लिए रामपुर तिराहा और कस्बा छपार के बीच जमीन भी तलाशी गई थी। इसी लोकेशन पर इलेक्ट्रानिक बस अड्डा और जीएसटी कार्यालय भी बनाया जाएगा।

MUZAFFARNAGAR : विजयदशमी से पूर्व हिंदू संगठनों ने की शस्त्र पूजा ,




 मुजफ्फरनगर । अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारत हिंदू एकता दल लक्ष्मी नगर द्वारा, विजयदशमी से पूर्व नवरात्रों के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया। 

अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारत हिंदू एकता दल जनपद लक्ष्मी नगर द्वारा विजयदशमी से पूर्व नवरात्रों के शुभ अवसर पर परंपरागत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शास्त्र और शस्त्र पूजा अर्चना पूर्ण विधि विधान पूजा पाठ पंडित पुरानचंद शास्त्री जी द्वारा करके की गई और भगवान श्री राम की मां आरती और भोग प्रसाद लगाकर इस पूजन कार्य को किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार पूरे संसार में इस समय अराजकता का माहौल है उसमें प्राचीन सभ्यता के अनुसार शास्त्र और शास्त्रों की आवश्यकता भी है इसी से शांति स्थापित हो सकती है यह कार्यक्रम नई मंडी राधाकृष्णन मंदिर में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ सतीश गुर्जर ओर ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय मिश्रा सतपाल सिंह मान सुनील ग्रोवर सुरेंद्र मित्तल सचिन शर्मा देव भारद्वाज अभिषेक गर्ग दीपक कश्यप राजकुमार गोयल समाजसेवी हर्ष तायल पंडित राम अनुज दुबे अमित सप्पल तथा इस पूजन कार्य में विशिष्ट सदस्य उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन के नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,आशीष शर्मा, सौरभ राय छापर से दीपक कोषाध्यक्ष अंकित जालोतरा तेजपाल आशीष शर्मा नितिन शर्मा अभिषेक मित्तल आदि रहे/

डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण। बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 19.10.2023 को जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी महोदय तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

MUZAFFARNAGAR : शहर के कूडे से बनेगी बिजली , एडीएम प्रशासन और नीदरलैंड की टीम ने किया निरीक्षण




 मुजफ्फरनगर। शहर के किदवई नगर में बने कूड़े के प्लांट पर नीदरलैंड की जी सी इंटरनेशनल कंपनी डेलिगेशन और अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा कुड़ा निस्तारण प्लांट का दौरा किया गया ।

मुजफ्फरनगर में लंबे समय से बने हुए कूड़े के ढेर का जल्द ही निस्तारण होगा। जिसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम सदर परमानंद झा ने नीदरलैंड की जी सी इंटरनेशनल कंपनी की टीम के साथ प्लांट का निरिक्षण किया गया । जिसमें नई तकनीक के माध्यम से कूड़ा निस्तारण हेतू वार्ता की गई।

रबी फसलों की एम एस पी पर धर्मेंद्र मलिक ने जताया असंतोष


 मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार ने कल (विपणन वर्ष 2024-25) एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि मसूर (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल, जौ के ल‍िए 115 और चने के ल‍िए 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।गेहूं का दाम 2275 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा, जबक‍ि सरसों का दाम 5650 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा।

 धर्मेंद्र मलिक (राष्ट्रीय प्रवक्ता) भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा किग  रबी फसलों की इस बढ़ी हुई एमएसपी से किसानों का केवल लागत खर्च ही निकल सकेगा। पिछले 10 साल में रबी की प्रमुख फसलों का #MSP दोगुना भी नहीं हुआ। फिर किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी? चने का MSP इस साल सिर्फ 1.96% बढ़ा है। बढ़ती लागत और घटता मुनाफा खेती को घाटे का सौदा बनाते हैं। किसानो को उचित लाभकारी मूल्य मिलना उनका अधिकार है लेकिन मुद्रास्फीति दर को नियंत्रित करने के लिए किसानो को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

हालाकि गेहूं के।समर्थन मूल्य में पिछले दस वर्षों में सबसे  अधिक वृद्धि हुई है। 

भारत सरकार के पास किसानो को लागत पर 50% जोड़कर लाभकारी मूल्य घोषित कर डॉ एमएस स्वामीनाथन जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर था जिसे भारत सरकार ने खो दिया है। 

बस में बैग से नकदी उडाने वाला शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा बस/टेंपो में यात्रियों का सामान/रुपये/जेवर चोरी करने वाले गिरोह के मास्टमाइंड व 15 हजार रूपये के ईनामी/वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए 45 हजार रूपये व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.10.2023 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा बस/टेंपो में यात्रियों का सामान/रुपये/जेवर चोरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड व 15 हजार रूपये के ईनामी चोर अभियुक्त को महावीर चौक पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 45 हजार रूपये नगद व 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 15.04.23 को वादी श्री मौहम्मद जाहिद पुत्र अब्दुल वहाब नि0 हरसुवाडा थाना नजीबाबाद बिजनौर ने तहरीर देकर थाना सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया कि महावीर चौक बस स्टैण्ड पर बस मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के बैग मे रखे रूपये चोरी कर लिये गये है जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस तत्काल सुसंगत धाराओ मे अभियोग(मु0अ0स0-138/23 धारा- 379/411 भादवि) पंजीकृत करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करने व अज्ञात अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। विवेचना के दौरान बस व टेम्पों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाला गिरोह प्रकाश में आया। गिरोह के 05 सदस्यों को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा  आज दिनाँक 19.10.23 को गिरोह के मास्टमाइंड अभियुक्त अतीक को गिरफतार किया गया। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* अतीक पुत्र फकरूद्दीन निवासी मौहल्ला श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।


*बरामदगी-*

✅ 45 हजार रूपये नगद (मु0अ0स0- 138/23 धारा- 379/411 भादवि से सम्बन्धित)

✅ 01 चाकू नाजायज।

 अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया वह इस गिरोह का मास्टरमाइंड है तथा सारी योजनाएं बनाता है। हम लोग बसों व टेम्पों में चढते है तथा घेरा बनाकर यात्रियो के सामान/रूपये/जेवर चोरी करते है और घटना को अंजाम देकर वापस चले जाते है।

गिरफ्तार अभियुक्त अतीक उपरोक्त काफी लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने ले लिए अपने ठिकाने बदल बदल कर छिप रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

*अयोध्या हनुमानगढ़ी में नागा साधु की गला दबाकर हत्या*


अयोध्या। थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर में राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र 44 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के गले पर गहरा निशान है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जुटी जांच में। परिसर में ही रह रहे ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला को संदिग्ध मानकर पुलिस कर रही है तलाश। मौके पर रह रहे ऋषभ शुक्ला फरार है। मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी भी  बंद मिला। 1 महीने के अंदर हनुमानगढ़ी पर दूसरी वारदात है। कुछ दिन पहले नागा साधु ने आत्महत्या की थी।  हनुमानगढ़ी क्षेत्र में ही आज हुई हत्या से सनसनी फैल गई। 

ताबड़तोड़ अभियान : खाद्य पदार्थों के सात नमूने लिए


मुजफ्फरनगर । नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त(खाद्य)-।।  डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 07 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये।

शासन के निर्देशानुसार  नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त(खाद्य)- डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में आज दिनांक *19.10.2023* को खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 07 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

01.ज़हीर मिल्क डेयरी,नसीरपुर रोड सुभाष नगर से-दुग्ध,पनीर व दही।

02.श्री गणेश दुग्ध डेयरी, नसीरपुर रोड सुभाष नगर से- दुग्ध व पनीर।

03.सूर्या दुग्ध डेयरी, नसीरपुर रोड सुभाष नगर से, दुग्ध व दही।

कुल 07 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी,श्री मनोज कुमार, श्री राकेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

*रामपुरी मुजफ्फरनगर में दशरथ केकई संवाद का हुआ सुंदर मंचन*


मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में रात्रि 18 अक्टूबर 2023 को दशरथ के कई संवाद का बहुत सुंदर मंचन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया मंथरा द्वारा कैकई को भड़काना और कैकई के द्वारा दशरथ से प्रभु श्री राम के लिए 14 वर्ष के वनवास का वरदान मांगना और भरत के लिए राज्य मांगने की बहुत सुंदर लीला का मंचन किया गया और प्रभु श्री राम की वन गमन यात्रा प्रारंभ करने की लीला का भी मंचन प्रस्तुत किया गया दशरथ के अभिनय में मंचन निर्देशक नीरज कौशिक ने केकैई का अभिनय ऋतिक कुमार ने किया और गर्ग पेपर मिल केजीएम रतन लाल शर्मा जी समाजसेवी सुरेश रावत जी संदीप चौधरी जी के द्वारा गणेश वंदना कर श्री रामायण जी की आरती वह प्रभु श्री राम की स्तुति और आरती कर मंचन का शुभारंभ कराया गया इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी रामपुरी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने सभी आगुंतको का और रामपुरी की जनता जनार्दन का आभार प्रकट किया इस अवसर पर चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल संरक्षक सत्येंद्र त्यागी निर्देशक विपिन कुमार श्रंगारी रवी धीमन जो कि लक्ष्मण का अभिनय कर रहे हैं शिवम धीमान जो राम जी के अभिनय में है श्याम त्यागी जो माता जानकी के अभिनय में है अभिषेक शर्मा मयंक शर्मा नवीन धीमान बबलू शर्मा राकेश पाल राकेश करी शौर्य सिंह सक्षम त्यागी आदि के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में रामपुरी की जनता उपस्थित रहे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...