शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक जमानत पर रिहा


मुज़फ्फरनगर। गत 16 जनवरी 2022 को बढ़ाना में विधान सभा चुनाव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक विशेष अदालत एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। 

पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने  गैरजमानती वारंट रिकॉल कर ज़मानत मंजूर कर ली है। अभियोजन  के अनुसार गत 16 जनवरी 2022 को बुढ़ाना में विधानसभा चुनाव के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर  भीड़ जमा करने के आरोप में उमेश मलिक सहित 12 लोगों के विरुद्ध 188 269,270 आईपी सी व 127 अचार सहिंता का उलघन करने आदि में मामला दर्ज हुआ था। एम रहमान

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दशलक्षण के प्रथम दिवस"उत्तम क्षमा" धर्म की पूजा

मुजफ्फरनगर। गुरुवार से शुरू हुए जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन नगर के समस्त जैन मंदिरों में जैन श्रावक, श्राविकाओं ने "उत्तम क्ष...