गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

*रामपुरी मुजफ्फरनगर में दशरथ केकई संवाद का हुआ सुंदर मंचन*


मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में रात्रि 18 अक्टूबर 2023 को दशरथ के कई संवाद का बहुत सुंदर मंचन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया मंथरा द्वारा कैकई को भड़काना और कैकई के द्वारा दशरथ से प्रभु श्री राम के लिए 14 वर्ष के वनवास का वरदान मांगना और भरत के लिए राज्य मांगने की बहुत सुंदर लीला का मंचन किया गया और प्रभु श्री राम की वन गमन यात्रा प्रारंभ करने की लीला का भी मंचन प्रस्तुत किया गया दशरथ के अभिनय में मंचन निर्देशक नीरज कौशिक ने केकैई का अभिनय ऋतिक कुमार ने किया और गर्ग पेपर मिल केजीएम रतन लाल शर्मा जी समाजसेवी सुरेश रावत जी संदीप चौधरी जी के द्वारा गणेश वंदना कर श्री रामायण जी की आरती वह प्रभु श्री राम की स्तुति और आरती कर मंचन का शुभारंभ कराया गया इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी रामपुरी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने सभी आगुंतको का और रामपुरी की जनता जनार्दन का आभार प्रकट किया इस अवसर पर चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल संरक्षक सत्येंद्र त्यागी निर्देशक विपिन कुमार श्रंगारी रवी धीमन जो कि लक्ष्मण का अभिनय कर रहे हैं शिवम धीमान जो राम जी के अभिनय में है श्याम त्यागी जो माता जानकी के अभिनय में है अभिषेक शर्मा मयंक शर्मा नवीन धीमान बबलू शर्मा राकेश पाल राकेश करी शौर्य सिंह सक्षम त्यागी आदि के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में रामपुरी की जनता उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...