मुजफ्फरनगर । नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 07 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये।
शासन के निर्देशानुसार नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त(खाद्य)- डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में आज दिनांक *19.10.2023* को खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 07 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
01.ज़हीर मिल्क डेयरी,नसीरपुर रोड सुभाष नगर से-दुग्ध,पनीर व दही।
02.श्री गणेश दुग्ध डेयरी, नसीरपुर रोड सुभाष नगर से- दुग्ध व पनीर।
03.सूर्या दुग्ध डेयरी, नसीरपुर रोड सुभाष नगर से, दुग्ध व दही।
कुल 07 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी,श्री मनोज कुमार, श्री राकेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें