मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान के प्रयास से चरथावल विधानसभा में स्थित बघरा से सैदपुर खुर्द-अमीरनगर व ग्राम खुसरोपुर होते हुए कस्बा चरथावल तक चौड़ीकरण किए जाने के लिए स्वीकृत कराया है। इस मार्ग की कुल लम्बाई लगभग 7.60 किमी है, जिसकी वर्तमान की चौडाई 3.0 मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर की चौड़ाई में बनाया जायेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की ओर से की गई पहल पर चरथावल क्षेत्र की इस सड़क पर करीब 14 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने इस मार्ग के स्वीकृत कराये जाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि चरथावल विधान सभा क्षेत्र की जनता को मिलने वाला यह मार्ग विकास खंड बघरा से विकास खंड चरथावल को जहां सीधे जोड़ेगा। मार्ग के चौड़ीकरण होकर बनने से बघरा के साथ ग्राम लडवा, तितावी, अमीरनगर, सैदपुर खुर्द, जफरपुर, खुसरोपुर और चरथावल क्षेत्र के अन्य दर्जनों ग्रामों के लोगों को आवागमन की दिशा में एक छोटा मार्ग सुलभ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें