शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

शिवचौक पर फूंका चीन का पुओ


मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश के मार्गदर्शन एवं पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देशानुसार 1962 में चीन द्वारा भारत पर विश्वास घात करके हमला करने के विरोध में शिव चौक पर पुतला दहन किया। 

वहाँ चीन के विरोध में जबरदस्त नारे बाजी के साथ नगर की ह्रदयस्थली शिव चौक पर अपार जनसमूह के सामने 20 अक्टूबर 1962 को चीन के आत्मघाती हमले के विरोध में पुतला दहन करके अपना आक्रोश और विरोध जताया और जिले की जनता से चीन के सामान का विरोध करने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दशलक्षण के प्रथम दिवस"उत्तम क्षमा" धर्म की पूजा

मुजफ्फरनगर। गुरुवार से शुरू हुए जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन नगर के समस्त जैन मंदिरों में जैन श्रावक, श्राविकाओं ने "उत्तम क्ष...