मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा बस/टेंपो में यात्रियों का सामान/रुपये/जेवर चोरी करने वाले गिरोह के मास्टमाइंड व 15 हजार रूपये के ईनामी/वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए 45 हजार रूपये व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.10.2023 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा बस/टेंपो में यात्रियों का सामान/रुपये/जेवर चोरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड व 15 हजार रूपये के ईनामी चोर अभियुक्त को महावीर चौक पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 45 हजार रूपये नगद व 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 15.04.23 को वादी श्री मौहम्मद जाहिद पुत्र अब्दुल वहाब नि0 हरसुवाडा थाना नजीबाबाद बिजनौर ने तहरीर देकर थाना सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया कि महावीर चौक बस स्टैण्ड पर बस मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के बैग मे रखे रूपये चोरी कर लिये गये है जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस तत्काल सुसंगत धाराओ मे अभियोग(मु0अ0स0-138/23 धारा- 379/411 भादवि) पंजीकृत करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करने व अज्ञात अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। विवेचना के दौरान बस व टेम्पों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाला गिरोह प्रकाश में आया। गिरोह के 05 सदस्यों को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा आज दिनाँक 19.10.23 को गिरोह के मास्टमाइंड अभियुक्त अतीक को गिरफतार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* अतीक पुत्र फकरूद्दीन निवासी मौहल्ला श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
*बरामदगी-*
✅ 45 हजार रूपये नगद (मु0अ0स0- 138/23 धारा- 379/411 भादवि से सम्बन्धित)
✅ 01 चाकू नाजायज।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया वह इस गिरोह का मास्टरमाइंड है तथा सारी योजनाएं बनाता है। हम लोग बसों व टेम्पों में चढते है तथा घेरा बनाकर यात्रियो के सामान/रूपये/जेवर चोरी करते है और घटना को अंजाम देकर वापस चले जाते है।
गिरफ्तार अभियुक्त अतीक उपरोक्त काफी लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने ले लिए अपने ठिकाने बदल बदल कर छिप रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें