लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति जुटाने के दोषी पाए गए सहारनपुर के सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडेय के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।
शासन ने पांडेय पर वर्ष 2020 में गोंडा व में तैनात रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच कराई थी। विजिलेंस ने निर्धारित अवधि की जांच की थी, जिसमें सामने आया कि लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी निवासी निरंकार नाथ पांडेय ने अपनी आय से समस्त वैध स्रोतों से कुल 94,28,605 रुपये कमाए और उन्होंने चल-अचल संपत्तियों और भरण-पोषण में 1,16,02,669 रुपये खर्च किए। वह वर्तमान में वह सहारनपुर में तैनात हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें