बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

भोपा गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की


मुजफ्फरनगर । एक व्यक्ति ने भोपा गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। 

उसे कूदता देख नहर के नजदीक रहने वाले राजीव वाल्मीकि ने अपनी जान पर खेलकर व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया लेकिन उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। 

उसकी जेब से ऋषिपाल नाम का आधार कार्ड निकला। वह मेघाखेड़ी थाना नई मंडी का निवासी बताया गया है। मौके पर पहुंचीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

गाजा के अस्पताल में विस्फोट, 800 मरे


नई दिल्ली। हमास के हमलों के बाद इस्राइल के जवाबी हमलों के बीच मंगलवार को गाजा पट्टी में स्थित अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट में कम से कम 800 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगर इस हमले की पुष्टि हो जाती है, तो यह हमला 2008 के बाद से लड़े गए पांच युद्धों में अब तक का सबसे घातक इस्राइली हवाई हमला होगा। 

उधर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को ट्वीट कर हमास पर अस्पताल पर हुए हमले का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में हमारे हाथ कई स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है कि असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है। यह बात पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए कि बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया है न कि इस्राइली सुरक्षा बलों ने। आंतकियों ने हमारे बच्चों की हत्या तो की ही साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या की। फिलिस्तीनी प्रवक्ता ने इस्राइल को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

दूसरी ओर तुर्की के इस्तांबुल में इजरायली वाणिज्य दूतावास को फिलिस्तीनी हमास के आतंकवादियों ने 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाते हुए आग लगा दी।

मां दुर्गा की नौ औषधियां जो देती हैं स्वास्थ्य सुरक्षा

 👇👌👌


इन ९ औषधियों में विराजती है माँ नवदुर्गा



माँ दुर्गा नौ रूपों में अपने भक्तों का कल्याण कर उनके सारे संकट हर लेती हैं। इस बात का जीता जागता प्रमाण है, संसार में उपलब्ध वे औषधियां, जिन्हें माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के रूप में जाना जाता है। नवदुर्गा के नौ औषधि स्वरूपों को सर्वप्रथम मार्कण्डेय चिकित्सा पद्धति के रूप में दर्शाया गया और चिकित्सा प्रणाली के इस रहस्य को ब्रह्माजी द्वारा उपदेश में दुर्गा कवच कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि यह औषधियां समस्त प्राणियों के रोगों को हरने वाली और उनसे बचा रखने के लिए एक कवच का कार्य करती हैं। 

*इसलिए इसे दुर्गा कवच कहा गया*

*इनके प्रयोग से मनुष्य अकाल मृत्यु से बचकर सौ वर्ष जीवन जी सकता है*

आइए जानते हैं दिव्य गुणों वाली नौ औषधियों को जिन्हें नवदुर्गा कहा गया है

*(1)  प्रथम शैलपुत्री (हरड़) :*


कई प्रकार के रोगों में काम आने वाली औषधि हरड़ हिमावती है जो देवी शैलपुत्री का ही एक रूप है.यह आयुर्वेद की प्रधान औषधि है यह पथया, हरीतिका, अमृता, हेमवती, कायस्थ, चेतकी और श्रेयसी सात प्रकार की होती है


इसका प्रयोग करने से पेट की सभी समस्‍याएं दूर रहती हैं


*(2)  ब्रह्मचारिणी (ब्राह्मी) :*


ब्राह्मी आयु व याददाश्त बढ़ाकर, रक्तविकारों को दूर कर स्वर को मधुर बनाती है. इसलिए इसे सरस्वती भी कहा जाता है


यह मन एवं मस्तिष्क में शक्ति प्रदान करती है और गैस व मूत्र संबंधी रोगों की प्रमुख दवा है


यह मूत्र द्वारा रक्त विकारों को बाहर निकालने में समर्थ औषधि है


अत: इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति को ब्रह्मचारिणी की आराधना करना चाहिए


*(3)  चंद्रघंटा (चंदुसूर) :*


यह एक ऎसा पौधा है जो धनिए के समान है। इस पौधे की पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है, जो लाभदायक होती है


यह औषधि मोटापा दूर करने में लाभप्रद है, इसलिए इसे चर्महन्ती भी कहते हैं


शक्ति को बढ़ाने वाली, हृदय रोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है


*(4)   कूष्मांडा (पेठा) :*


नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्मांडा है। इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्द्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है


मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है


यह शरीर के समस्त दोष को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है। कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है। 


इन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को पेठे के उपयोग करना चाहिए


*(5)   स्कंदमाता (अलसी) :*


देवी स्कंदमाता औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं. 


यह वात, पित्त व कफ रोगों की नाशक औषधि है


इसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा होने से इसे सभी को भोजन के पश्चात काले नमक से भूंजकर प्रतिदिन सुबह शाम लेना चाहिए यह खून भी साफ करता है।


*(6)   कात्यायनी (मोइया) :*


देवी कात्यायनी को आयुर्वेद में कई नामों से जाना जाता है जैसे अम्बा, अम्बालिका व अम्बिका, इसके अलावा इन्हें मोइया भी कहते हैं


यह औषधि कफ, पित्त व गले के रोगों का नाश करती है


*(7)   कालरात्रि (नागदौन) :*


यह देवी नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती हैं


यह सभी प्रकार के रोगों में लाभकारी और मन एवं मस्तिष्क के विकारों को दूर करने वाली औषधि है


यह पाइल्स के लिये भी रामबाण औषधि है इसे स्थानीय भाषा जबलपुर में दूधी कहा जाता है


*(8)   महागौरी (तुलसी) :*


तुलसी सात प्रकार की होती है सफेद तुलसी, काली तुलसी, मरूता, दवना, कुढेरक, अर्जक और षटपत्र


ये रक्त को साफ कर ह्वदय रोगों का नाश करती है


एकादशी को छोडकर प्रतिदिन सुबह ग्रहण करना चाहिए


नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा प्रकीर्तिता


*(9) सिद्धिदात्री (शतावरी) :*


दुर्गा का नौवां रूप सिद्धिदात्री है जिसे नारायणी शतावरी कहते हैं


यह बल, बुद्धि एवं विवेक के लिए उपयोगी है


विशेषकर प्रसूताओं (जिन माताओं को ऑपरेशन के पश्चात अथवा कम दूध आता है) उनके लिए यह रामबाण औषधि है को इसका सेवन करना चाहिए


इस प्रकार प्रत्येक देवी आयुर्वेद की भाषा में मार्कण्डेय पुराण के अनुसार नौ औषधि के रूप में मनुष्य की प्रत्येक बीमारी को ठीक कर रक्त का संचालन उचित एवं साफ कर मनुष्य को स्वस्थ करती है


अत: मनुष्य को इनकी आराधना एवं सेवन करना चाहिए


जय माता दी 


🙏🌺

श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में प्रभु राम की निकाली गई भव्य बारात


मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 17 अक्टूबर 2023 को प्रभु श्री राम जी की बारात बड़े सुंदर और मनमोहक रूप में रामपुरी व मुजफ्फरनगर शहर के मुख्य मार्ग से बड़े भव्य रूप से निकाली गई राम बारात के मनमोहक दृश्य को देखकर जगह-जगह प्रभु श्री राम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और कलाकारों द्वारा किए गए इस अभिनय को सभी ने खूब सराहा और जब तक श्री राम बारात शहर का भ्रमण करती रही जगह-जगह शहर के नागरिकों ने आरती कर प्रभु श्री राम लक्ष्मण जी भारत की शत्रुघ्न जी और विश्वामित्र जी को भोग भी लगाया और उनके हाथों द्वारा प्रसाद ग्रहण भी किया सभी ने प्रभु श्री राम को चारों भाइयों और विश्वामित्र के साथ देख कर बड़े भाव विभोर हो आशीर्वाद लिया श्रीराम बारात के प्रारंभ होने पर सर्वप्रथम श्री राम लीला मंचन स्थल पर प्रभु श्री राम जी लक्ष्मण जी भरत की शत्रुघ्न जी विश्वामित्र जी की आरती की गई सर्वप्रथम श्री मोहन तायल भाजपा नेता व जगपाल शर्मा ने रामपुरी वासियों के साथ मिलकर अपने निवास पर प्रभु श्री राम की आरती की और समस्त कमेटी का और बच्चों का स्वागत कर खान-पान का प्रबंध किया उसके पश्चात सर्राफा बाजार में सभी व्यापारियों ने मिलकर आरती की व भोग लगाया उसके पश्चात सर्राफा बाजार में जगह-जगह आरती की गई और मोती महल स्थित गणेश डेरी वालो आरती कर भोग लगाया पुनः रामपुरी में बरात आगमन पर मोहल्ले वासियों ने जगह-जगह आरती की और रामपुरी स्थित अखिलेश जिंदल जी एडवोकेट के निवास पर सीता स्वयंवर का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया और खान-पान का उचित प्रबंध किया गया उसके पश्चात रामपुरी में ही उरेंद्र त्यागी के निवास पर उन्होने पत्नि सहित प्रभु श्री राम जी की माता जानकी सहित आरती कर भोग लगाया गया और सभी को भाव के साथ रात्रि भोजन भी कराया और फिर श्री रामलीला मंचन स्थल पर श्री राम बारात यात्रा संपन्न हुई पूरी श्री राम बारात यात्रा में नागरिकों द्वारा जो स्वागत बारात का किया गया उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अभिनयकर्ताओं के रूप में स्वयं प्रभु श्री राम और माता जानकी पृथ्वी पर उतर आए हो प्रभु श्री राम के अभिनय में शिवम त्यागी माता जानकी के अभिनय में श्याम त्यागी उर्फ श्याम दासी ,लक्ष्मण जी के अभिनय में रवी धीमान ,भरत जी के अभिनय में शौर्य सिंह ,शत्रुघ्न जी के अभिनय में वंश और विश्वामित्र जी का अभिनय लक्की ने किया इस पूरे श्री राम बारात यात्रा में मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग रहा प्रशासन द्वारा  पुलिस बल की उचित व्यवस्था की गई और समय-समय पर अधिकारियों द्वारा श्री राम बारात का जायजा लिया गया इस अवसर पर श्री रामलीला कमैटी रामपुरी के अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह के साथ  कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी निर्देशक व महामंत्री नीरज कौशिक कमेटी संरक्षक प्रमोद पाल निर्देशक सत्येंद्र त्यागी राकेश कुमार,मंत्री सक्षम त्यागी , उधम सिंह, अक्षित चौधरी, मनोज लैमन, देवशरण शास्त्री, गगन जिंदल, आदित्य धीमान, कार्तिक मयंक हर्ष रुपेश, सोनू, आदि के साथ साथ सैंकड़ों की संख्या में बच्चे व नगरवासी उपस्थित रहे। 

तीन करोड़ के साथ गोल्डन गर्ल्स बनेंगी डीएसपी


मेरठ । एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता गर्ल्स को योगी सरकार डीएसपी बनाएगी। तीन-तीन करोड़ रुपए भी देने की घोषणा की है। 

एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली यूपी के मेरठ की गोल्डन गर्ल्स अन्नू रानी और पारुल चौधरी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में डीएसपी बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक साइट पर इसकी घोषणा की गई है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 18 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी 19 अक्टूबर रात्रि 01:12 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

🌤️ *योग - आयुष्मान सुबह 08:19 तक  तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 01:51 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:36*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:11*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, तुला संक्रान्ति (पुण्यकाल:सूर्योदय से दोपहर 12:25 तक)*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *उपांग ललिता व्रत* 🌷

🙏🏻 *आदि शक्ति मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को इनके निमित्त उपांग ललिता व्रत किया जाता है। यह व्रत भक्तजनों के लिए शुभ फलदायक होता है। इस वर्ष उपांग ललिता व्रत 19 अक्टूबर, गुरुवार को है। इस दिन माता उपांग ललिता की पूजा करने से देवी मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सदैव सुख व समृद्धि बनी रहती है।*

🙏🏻 *उपांग ललिता शक्ति का वर्णन पुराणों में प्राप्त होता है, जिसके अनुसार पिता दक्ष द्वारा अपमान से आहत होकर जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था और भगवान शिव उनका पार्थिव शव अपने कंधों में उठाए घूम रहें थे। उस समय भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया था। इसके बाद भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।*

🙏🏻 *उपांग ललिता पंचमी के दिन भक्तगण व्रत एवं उपवास करते हैं। कालिका पुराण के अनुसार, देवी की चार भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण की, रक्तिम कमल पर विराजित हैं। ललिता देवी की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है। दक्षिणमार्गी शास्त्रों  के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। इस दिन ललितासहस्रनाम व ललितात्रिशती का पाठ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻  *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*

*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, लेकिन आप अपने कामों में कोई लापरवाही उठाने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और सहजता से आगे बढ़े।  किसी काम में उसके नीति नियमों में ध्यान दे, नहीं तो आपको कोई समस्या उठानी पड़ सकती है। अपने करीबियों का साथ और सम्मान बनाये रखें, तभी आपके सभी काम आसानी से पूरे हो सकेंगे। परिजनों की सलाह पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाएंगे। पारिवारिक बिजनेस के लिए आपकी सलाह कारगर सिद्ध होगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपको धन खर्च करना पड़ सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप किसी काम को टीमवर्क के जरिए आसानी से पूरा करके देंगे। महत्वपूर्ण योजनाओं पर आप पूरा फोकस बनाए रखें। साझेदारी में किए गए प्रयासों से आपको लाभ मिलेगा। आपके नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी और आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय तक मुलाकात होगी। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें, नहीं तो समस्या सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए नौकरी में बदलाव के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी, लेकिन आप अपनी बेवजह की इच्छाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्यक्षेत्र में आपको संतुलन और सहयोग बनाए रखना होगा। अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कुछ लोगों से सावधान रहें और आप किसी को धन ना दे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाना और कार्यक्षेत्र में कोई निर्णय किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें और अपनी बुद्धि का इस्तेमाल अवश्य करें। आप बड़ों की बातों को सुनेंगे और उन पर अमल करेंगे, जिससे उन्हें भी खुशी होगी। आपको अपने डेली रूटीन को बेहतर करने की पूरी कोशिश करनी होगी और आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ रहे लोगों को कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और आपके करीबी आपका पूरा साथ देंगे। सुख संसाधनों में भी वृद्धि होगी। व्यक्तिगत मामला में आप बेहतर प्रदर्शन रहेंगे और धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि देख परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। शीध्रता व भावुकता में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। किसी नए वाहन को खरीदने की यदि आप योजना लंबे समय से बना रहे थे, तो वह भी पूरी हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी काम में आगे बढ़ेंगे और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आपको कामयाबी मिलेगी। सामाजिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी महत्वपूर्ण काम के लिए अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण आनंदमय रहेगा। परिवार में लोगों से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। दीर्घकालीन योजनाओं से आप आगे बढ़ेंगे। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होगी। रक्त संबन्धी रिश्तों में सुधार आएगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजर अंदाज किया है, तो आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। साझेदारी में किए गए कार्य से आपको सफलता मिलेगी। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा और कला व कौशल में सुधार आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण  खुशनुमा रहेगा। आपने यदि किसी अजनबी पर भरोसा किया, तो वह आपको कोई नुकसान दे सकता है। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी का सपना पूरा होगा। माताजी से  आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आय सीमित रहेगी, लेकिन फिर भी आप काफी खर्च आसानी से कर पाएंगे, लेकिन आप अपने व्यर्थ के खर्चों पर लगाम लगाए, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप किसी काम की पहल करने से बचे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें आपको जीत अवश्य मिलेगी। लेनदेन के मामले में आपको ढील देने से बचना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा और आपके महत्वपूर्ण कामों में तेजी आएगी। मित्रों के साथ आप सहजता से आगे बढ़े और उनके ऊपर आप कोई अहम जिम्मेदारी दे सकते हैं। विद्यार्थी अपनी परीक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। आपके प्रभाव और प्रताप में आज वृद्धि होगी। कुछ कामों में आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। दीर्घकालीन योजनाओं को बल मिलेगा और सभी का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखानी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी से यदि कोई बात बोले, तो विनम्रता से बोले। अहंकार ना करें। वाणिज्यिक में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप आस्था और विश्वास बनाए रखेंगे। भाग्य का भी आपके ऊपर पूरा प्रभाव रहेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपके दीर्घकालीन योजनाओं को आज गति मिलेगी और आप सभी को जोड़ने में  सफल रहेंगे। उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा और आप अपने किसी काम में ढील ना दें

बजाज समूह से 1500 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान करेगा


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के भुगतान नहीं तो गन्ना नही आंदोलन का असर यह हुआ कि एक सप्ताह के अंदर बजाज समूह से 1500 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान करेगा। धर्मेंद्र मलिक ने पंचायत में यह जानकारी दी। 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक का आयोजन सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पर किया गया। बैठक में जनपद के किसानो की समस्याओं पर मंथन कर भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। मासिक बैठक में किसानो ने गन्ना भुगतान,समय पर चीनी मिल चलने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार,चकबंदी विभाग द्वारा किसानो के उत्पीड़न,आवारा पशुओं की समस्याओं को उजागर किया। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए  राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भुगतान नहीं तो गन्ना नही आंदोलन को चलाया है जिससे आज किसान उन शुगर मिलों के क्रय केंद्र नही लगने दे रहे है ।शुगर मिल पर वर्तमान में आंदोलन मरम्मत कार्य प्रभावित होगे जो किसान हित में नहीं है

हमारा आंदोलन क्रय केंद्र से है जो शुगर मिल भुगतान नहीं करेगी किसान गन्ना नहीं देगे। जिला गन्ना अधिकारी अगर किसानो के प्रस्ताव पर आबंटन नही करते है तो गन्ना समितियों पर किसान गन्ना लेकर जायेगे।

भुगतान नहीं गन्ना नही आंदोलन नतीजों से घबराकर बजाज हिन्दुस्थान समूह ने  बकाया गन्ना भुगतान में 1500 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है जो एक सप्ताह में किसानो के खाते में जाएगा

अगर भुगतान नहीं किया तो किसान गन्ना नही देगा

लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता में दिए आश्वासन से भाकियू आश्वस्त है कि गन्ना मूल्य वृद्धि की जाएगी। अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। राजस्व लेखपाल अपने निजी सहायक से आदेश के बिना कोई कार्य नहीं कर रहे है। लेखपाल निजी व्यक्तियों के माध्यम।से रिश्वत लेकर किसानो का उत्पीड़न कर रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करे अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ऐसे लोगो को चिन्हित कर रही है। उनका मूंह कला कर तहसीलों में घुमाने का कार्य किसान करेगे। 

आप न्याय के लिए संगठित आंदोलन करे लेकिन गलत कार्य में किसी का सहयोग न करे। हर सप्ताह के रविवार को एक नए गांव में संगठन की बैठक करे।बैठक की अध्यक्षता रणबीर सिंह बालियान एवं संचालन अक्षय त्यागी जिलाध्यक्ष युवा ने किया। बैठक में पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा, बब्बल ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष सदर, प्रवीण कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना, सुधीर पंवार, तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना, नीटू दुल्हेरा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सतेन्द्र मलिक,मुर्तजा बालियान प्रदेश सचिव, पिंटू ठाकुर जिला सचिव, आकाश मलिक, दुष्यन्त मलिक,वसीम खान,सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

*श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के एमबीए विभाग में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ*


मुजफ्फरनगर । श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंधन विभाग में आज नवागंतुक छात्र-छात्रों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रथम (प्रोग्रेसिंग टुवर्ड्स रैशनल अवेन्यूस टैक्टिकल एंड हाई स्पिरीटेड एप्रोच ऑफ़ मैनेजमेंट) का जोरदार शुभारम्भ हुआ।  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा विशिष्ट अतिथियों में श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत शर्मा रहे। 

  कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य एमबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ-साथ महाविद्यालय के नियमों तथा अनुशासन प्रणाली से अवगत कराने के साथ-साथ अगले दो वर्ष की रूपरेखा निर्धारित करना रहा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश वर्मा तथा विभाग के अन्य सदस्यों द्वारा समस्त अतिथियों को बुकें देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्रों को संम्बोधित करते हुए कहा कि श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के निजी कॉलेजेस में एक अग्रणी स्थान रखता है।  उन्होंने कहा कि श्रेष्ठता का यह मानक केवल शिक्षण के स्तर पर आधारित नहीं है अपितु विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं प्रदर्शन पर भी आधारित है।  उन्होंने छात्र-छात्रों को उत्साहित करते हुए जीवन में अनुशासन का पालन करने कि सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक आयामों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न कमेटियों तथा उनकी गतिविधियों से अवगत कराया। इसके पश्चात् अन्य अतिथियों ने भी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ गिरेन्द्र गौतम ने भी प्रबंधन के सिद्धांतों कि चर्चा करते हुए इनके अनुपालन पर जोर दिया। डीन एकेडमिक्स डॉ विनीत शर्मा ने कॉलेज के गुणवत्ता प्रबंधन कार्यक्रम के विषय में बताया और कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता का उच्चतम स्तर बनाये रखने हेतु बेस्ट प्रैक्टिसेज कार्यान्वित की गयी हैं तथा निरंतर नवाचार आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है।  कार्यक्रम में विभिन्न क्रियाकलापों जैसे क्विज एवं अन्य मैनेजमेंट गेम्स का भी आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के प्रवक्तागण पंकज कुमार, राजीव रावल, डॉ मुहम्मद दानिश, श्रुति मित्तल एवं अतुल रघुवंशी आदि का सहयोग रहा। 

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023

गठबंधन में फांस: यूपी में नहीं तो कहीं नहीं हो सकता गठबंधन


लखनऊ । सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की रार और बढ़ गई है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि यूपी में गठबंधन नहीं है तो देश के स्तर पर भी नहीं हो सकता। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस अखिलेश की शर्तों पर नहीं अपने संकल्पों पर चुनाव लडेगी। 

सपा व कांग्रेस में रार के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि यह कांग्रेस को देखना है कि गठबंधन किस स्तर पर है। अगर गठबंधन प्रदेश के स्तर पर नहीं है तो देश के स्तर पर भी नहीं हो सकता है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन की बात चली है। उसकी खबरें भी छपीं। अखबारों में क्या छपता है, इसकी सपा को परवाह नहीं है। सपा पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) को साथ लेकर सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने की रणनीति बनाएगी। सपा जाति जनगणना चाहती है। हम हर कीमत पर जाति जनगणना कराएंगे।

इसके साथ ही भाजपा और यूपी की योगी सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि देवरिया से कानपुर तक जनता अन्याय से त्रस्त है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले लोगों की आंख की रोशनी छीन रहे हैं। कानपुर में भाजपा नेता ने व्यापारी की आंख फोड़ दी। दूसरे भाजपा नेता ने किसान की जमीन हड़प ली। उसने खुदकुशी कर ली। वह दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर के संपर्क में है जिसने किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। अब बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है? उसकी चाबी खो गई या पेट्रोल-डीजल नहीं है।

MUZAFFARNAGAR : आगामी त्योहारों से पूर्व एसडीएम खतौली सहित खाद्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप



 मुजफ्फरनगर । नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य सचल दल की टीम द्वारा उपजिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव के निर्देशन में सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 10 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये। शासन के निर्देशानुसार नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा उपजिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव के निर्देशन में सहायक आयुक्त(खाद्य)- डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में आज दिनांक *17.10.2023* को खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 10 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

01. सुनील कुमार मनीष कुमार खतौली से-किसमिस,काजू व खरबूजे की गिरी।

02.दीप ट्रेडिंग कंपनी खतौली से- कुट्टू साबुत व सिंघाड़ा का आटा।

03.रमुमल प्रमोद कुमार खतौली से- साबूदाना व सामक के चावल।

04. मून ट्रेडर्स खतौली से - सामक के चावल, कुट्टू साबुत व पिसी सौंप। कुल 10 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी  राकेश कुमार, मनोज कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

MUZAFFARNAGAR : शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए आगामी त्यौहार के मद्देनजर ये निर्देश


मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता मे नगर के प्रबुद्व नागरिको के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सभी धर्माे के प्रबुद्व लोगो के साथ आगामी त्यौहारो को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये विभिन्न बिंदुंओ पर चर्चा की गयी। साथ ही त्यौहारो पर होने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओ के संबंध मे विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये है। 

                      उन्होनें कहा कि दशहरें के त्यौहार पर रावण दहन कार्यक्रम किसी भी नये स्थान पर नही किया जायेगा। सभी कार्यक्रम अपने पारम्परिक स्थानों पर ही आयोजित होगें तथा पुतलों की ऊॅचाई निर्धारित मानक के अनुरुप ही रखी जायें। कार्यक्रम स्थल के बारे मे पूर्व मे ही प्रशासन को अवगत करा दिया जाये ताकि अग्निशमन विभाग अपनी पूर्ण तैयारी के साथ मौजूद रहें। उन्होनें अधिशाषी अधिकारी एवं नगर स्वास्थय अधिकारी को नगर के महत्वपूर्ण स्थानों एवं कार्यक्रम स्थलों पर अभियान चलाकर सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। 

                       *उन्होनें पटाखों के संबंध में कहा कि NGT एवं मा0 उच्चतम न्यायालय की गाईडलाईन के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।* उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जिम्मेदारी के साथ त्यौहार मनाए तथा सभी जनपदवासियो को आगामी त्यौहारो मे एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वे जनपद मे जगह जगह पर अपनी निगरानी रखे ताकि किसी भी प्रकार के अराजक तत्वो के कारण त्यौहारो मे जनपदवासियो को परेशानी का सामना न करना पडे तथा आवश्यकता पडने पर विडीयोग्राफी करायी जाये तथा ऐसे तत्वो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

                        जिलाधिकारी महोदय ने यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण एवं ई-रिक्शा के बढते ट्रैफिक पर नियन्त्रण किये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में अनावश्यक शट डाउन न लिया जाये तथा आगामी त्यौहारों पर शासन के निर्देशानुसार विद्युत सप्लाई कराना सुनिश्चित करें।

                       उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, सत्यनारायण प्रजापत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव सहित समस्त उपजिलाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

MUZAFFARNAGAR : विद्युत विभाग के छापों के विरोध में हुई पंचायत में टिकैत बन्धुओं की सरकार को खुले मंच से चेतावनी



 मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग के छापो के विरोध में मुण्डभर किसानों की महापंचायत में सरकार को कड़ी चेतावनी दी गई। 

हजारों किसानों की भीड़ राकेश टिकैत, नरेश टिकैत ,गौरव टिकैत मौजूद रहे ।आज की महापंचायत की अध्यक्षता महंत भगीरथ सरस्वती, संचालन ओमपाल मलिक ने किया। महापंचायत में चौधरी दरियाव सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , बहावड़ी थांबा बाबा श्याम सिंह मलिक,चौधरी सौदान सिंह थाम्बा हरसोली, योगेश शर्मा, श्याम पाल चेयरमैन, विनय पंवार , विजेंद्र बालियान ,किशन चंद त्यागी ,ठाकुर सतेंद्र पुंडीर ,सरदार अमित सिंह ,देवराज पहलवान ,गौरव टिकैत , किसान चिंतक कमल मित्तल,कपिलसोम युवा जिलाध्यक्ष, कालिन्दर मलिक ,नवीन राठी विदेश मोतला , धीरज लाटियान , लाटियान खाप चौधरी वीरेंद्र लाटियान ,चौधरी मांगेराम थांमा कैल शिकारपुर, चौधरी सतबीर सिंह, विनोद खेड़ा, जगत सिंह प्रधान ,कपिल खाटियान हरिओम त्यागी, विजेंद्र प्रधान नांगल भगवानपुर ,बाबूराम तोमर मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद आदि उपस्थित रहे।

जियाउर्रहमान समेत बसपा व सपा के सौ मुस्लिम चेहरे रालोद में शामिल


 नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के समक्ष बसपा  मंडल कोऑर्डिनेटर व पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर जियाउर्रमान व सलीम त्यागी पूर्व  मेंबर पूर्ण नगर अध्यक्ष बसपा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शेखर, प्रधान बहेड़ी राम अवतार  प्रधान बडकली बाबर सलमानी, मुनव्वर एडवोकेट सरताज प्रधान शहाबुद्दीनपुर अपने सैकड़ों सपा व बसपा नेताओं ने साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में आने पर उनका स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया। जिले के दमदार मुस्लिम नेता जियाउर्रहमान के रालोद में शामिल होने का ऐलान बसपा के लिये करारा झटका है। रालोद को उनके आने से फायदा होगा। 

महाराजा अग्रसेन जयंती वार्षिक महोत्सव में समाज की एकजुटता पर बल



मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट के द्वारा, मुजफ्फरनगर में, महाराजा अग्रसेन मार्ग पर महाराजा अग्रसेन भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण अग्र समाज के साथ, बड़े ही हर्षोल्लास से, महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत, प्रातः 9.00 बजे, दैनिक हवन पूजन अर्चना से की गई। जिसमें मुख्य यजमान नीता बंसल उपेंद्र बंसल मिथलेश मंगल-वेद प्रकाश मंगल रहे। इसके उपरांत शानदार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम समारोह अध्यक्ष मुकेश गोयल (कोनक्राफ्ट प्रा०लि०), मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री. स्वतंत्र प्रभार उ0प्र0 सरकार ) परम आदरणीय सोमांश प्रकाश (पूर्व विधायक) गौरव स्वरूप बंसल (वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी) एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल (एशियन पब्लिशर्स), उपाध्यक्ष - अजय अग्रवाल (सी.ए.) सचिव प्रदीप कुमार गोयल, प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार मित्तल, मुख्य संयोजक योगेश कुमार सिंघल एवं सह संयोजक अजय कुमार सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित किया और राजीव सिंघल (प्रोपर्टी कंसलटेंट) ने सर्व मनोभावन मंच का संचालन करते हुए संपूर्ण मंच एवं सदन के साथ, अग्र कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की आरती की। स्वागत की श्रृंखला में सभी मंचासीन अतिथिगण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात सर्वप्रथम पी०आर० स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तथा देशभक्ति एवं संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मीनाक्षी स्वरूप (चेयरमैन, न०पा०प०, मुजफ्फरनगर) अरविंद सगल (चेयरमैन न०पा०प० शामली), विपिन गर्ग (चेयरमैन न०पा०प० देवबंद), सौरभ स्वरूप बंसल (उद्योगपति), अशोक कंसल (पूर्व विधायक), नरेंद्र गोयल ( दुर्गा इस्पात), आकाश कुमार जी (श्री बालाजी स्टील) एवं अशोक कुमार तायल (कॉन्ट्रेक्टर) ने भाग लिया तथा स्वागत समिति के प्रमुख मित्रसेन अग्रवाल तेजराज गुप्त रचित सिंघल देवेंद्र गर्ग मधुसूदन दास गोयल पवन मित्तल विजय कुच्छल अजय तायल विनय कुच्छल आशुतोष कुच्छल पवन कुमार सिंघल एवं पवन कुमार गोयल ने सभी विशिष्ट अग्रजनों का पटके पहनाकर स्वागत किया तथा जितने भी भवन के नये सदस्य एवं ट्रस्टी संरक्षक इस वर्ष बनाये गये है उन सबका भी स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने संभाषण में महाराजा अग्रसेन जी की, एक रुपया और एक ईंट की नीति का उदाहरण देते हुए सभी से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की तथा सदैव अग्र समाज के उत्थानार्थ साथ रहने का वायदा किया एवं मुजफ्फरनगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सर्व अग्र समाज की एकजुटता पर बल देते हुए,पालिका से संबंधित हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बीच-बीच में पी०आर० स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसके लिये हम अशोक कुमार सिंहल, चेयरमैन पी०आर० स्कूल के हृदय से आभारी है। मंचासीन सभी वक्ताओं के साथ-साथ रोचक मंच संचालक राजीव सिंघल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल ने महाराजा अग्रसेन जी के महान कारनामों को याद करते हुए सभी से उनका अनुसरण करने का आग्रह करते हुए, समस्त अतिथिगण का हृदय से आभार व्यक्त किया। अशोक कंसल,नरेन्द्र गोयल, आकाश कुमार एवं अशोक तायल द्वारा महाराजा अग्रसेन के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। ट्रस्ट द्वारा डा0 मनोज गुप्ता (हैड ऑफ केन्सर डिपार्टमेन्ट, एम्स ऋषिकेश), डा० प्रखर गोयल, डा० अपराजिता कंसल गोयल, डा० सिद्धार्थ गुप्ता, डा० आयुषी गुप्ता एवं इस वर्ष के सी०ए० सुधांशु गर्ग, सी०ए० शिवम गोयल, सी०ए० हिमांशु गोयल, सी०ए० कु० मानवी प्रकाश एवं सी०ए० शिवम अग्रवाल को सम्मानित किया तथा इसके अलावा जो नगरपालिका परिषद के सभासद महिका गुप्ता, योगेश मित्तल पारूल मित्तल, प्रियांस कुमार तथा अशोक कुमार सिंघल (चेयरमैन पी०आर० स्कूल) को भी सम्मानित किया कार्यक्रम उपरांत सभी ने अग्र पत्रिका ले जाते हुए, पूर्ण रूप से सफल कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूलचंद कंसल अजय कुमार मित्तल, अचिन कंसल संजीव गोयल (बोबी) राजकुमार तायल, राजेश गोयल, श्यामलाल बंसल, सुरेंद्र बंसल,राकेश मित्तल,रोशन लाल गर्ग, डॉ राधेश्याम गर्ग, सुनील तायल तेजराज गुप्ता, राकेश कंसल, विकास स्वरूप बंसल, नीरज कुमार, रविंद्र सिंघल सुरेंद्र गोयल, राजकुमार तायल, पदम बंसल, मनीष तायल, राकेश बिंदल, प्रवीण कुमार गोयल, अशोक कुमार तायल, रमेश चंद्र गुप्ता, अजय कुमार मित्तल, विनोद कुमार सिंघल, अजय तायल, राम कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल, सतीश चंद्र गोयल, सुरेंद्र बंसल, नीरज बंसल, अरविन्द कुमार बंसल, उपेंद्र बंसल, विनय कुमार कुच्छल, जितेन्द्र कुच्छल, इन्द्रसेन बिन्दल पवन मित्तल, अमित मित्तल, दीपक गोयल (पूर्व सभासद ) अनिल लोहिया, अमित गोयल, प्रवीण कुमार गोयल (स्वास्तिक रबर), राकेश बिन्दल (बिन्दल पेपर्स),महेश जिंदल, सत्य प्रकाश रेशू, रमेश चन्द गुप्ता, राकेश मित्तल, मधुसुधन दास गोयल, प्रेमप्रकाश (एडवोकेट), रजत गुप्ता (आर्किटेक्ट), अजय तायल, भुवनेश गुप्ता श्यामलाल बंसल, महेश जिन्दल, अमित मित्तल,अम्बरीश कुमार सिंघल,तुषार गोयल, गिरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता आदि असंख्य वरिष्ठ अग्रजनों ने भाग लिया।


पटेलनगर रामलीला में धनुष यज्ञ-सीता स्वयंवर लीला का भव्य मंचन


मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित किये जा रहे 48वें श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन गत रात्रि धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला देखकर दर्शक रोमांचित एवं भाव विभोर हो गये। सीता स्वयंवर के लिए भव्य मंच सभी को आकर्षित कर रहा था। सीता स्वयंवर के बाद जब भगवान श्रीराम ने जनक जननी मां सीता को वरमाला पहनाई तो पूरा ग्राउंड जय श्री राम और सीताराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के तत्वाधान में गत रात्रि सीता स्वयंवर लीला मंचन को देखने के लिए सर्द हवाओं के बीच भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। धनुष यज्ञ लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्यमी अम्बरीश सिंघल, संजय अग्रवाल, योगेन्द्र उर्फ राजू और सुरेश चंद भाटिया ने सपरिवार भगवान श्री गणेश की आरती और दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेन्द्र मंगल आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

अतिथि सम्मान के बाद धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का सुन्दर मंचन प्रारम्भ हुआ। धनुष यज्ञ लीला के लिए सजाया गया मंच सभी को आकर्षित कर रहा था। दरबार में माता सीता अपनी सखी सहेलियों के साथ स्वयंवर के लिए उपस्थित थी। उनके पिता राजा जनक ने दूर दूर से राजा एवं महाराजा और शूरवीरों को आमंत्रित किया था। लंकापति रावण और अयोध्या से सूर्यवंशी महाराज दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्री राम के साथ ही कई राक्षस राज और प्रतापी राजा सीता का स्वयंवर करने के लिए आये थे। राजा जनक सीता स्वयंवर के लिए भगवान शिव का धनुष दरबार में प्रस्तुत करते हुए उनको तोड़ने वाले वीर से ही सीता का विवाह करने की शर्त रखते हैं। बाणासुर और लंकापति रावण भी यह धनुष तोड़ने का प्रयत्न करते हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पाते। अंततः भगवान श्रीराम इस धनुष को तोड़कर माता सीता से विवाह करते हैं और उनको अयोध्या ले आते हैं। धनुष यज्ञ लीला में सभी कलाकारों ने अदभुत अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस लीला का सजीव चित्रण दर्शकों के सम्मुख करते हुए उनको मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्मण और परशुराम के बीच संवाद की लीला ने भी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं। इनमें से कई पदाधिकारी मंचीय प्रस्तुति का दायित्व भी निभा रहे हैं। गोविन्द शर्मा राजा दशरथ और नारायण ऐरन लंकापति रावण की भूमिका निभा रहे हैं।

जियाउर्रहमान ने बसपा को कहा बाय-बाय, प्रशांत गौतम निष्कासित


मुजफ्फरनगर । बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कोर्डिनेटर जिया उरहमान ने बसपा छोड़ दी है। इसके अलावा प्रशांत गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। चर्चा है कि जिया रालोद की सदस्यता ले सकते हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ जिला यूनिट से मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, प्रवेश जाटव और राकेश फलावदा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तीनों पर अनुशासनहीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है। इसकी रिपोर्ट विभिन्न सूत्रों से पार्टी हाईकमान तक पहुंची है। जब इन शिकायतों की जांच कराई गई तो ये जांच सही मिली है। इसके चलते इन्हें निष्कासित किया गया है। 



* MEERUT: दो धमाकों के बाद मलबे में बदल गई फैक्ट्री : 4 लोगों की मौत


मेरठ। शहर के लोहिया नगर स्थित एक साबुन फैक्ट्री में मंगलवार सुबह एक के बाद एक दो धमाकों से पूरी फैक्ट्री और पास के चार मकान मलबे में बदल गये। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दस लोग घायल हो गए। 

मेरठ में एक मकान में संचालित फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोटों से पूरा इलाका दहल उठा । धमाके  साबुन फैक्ट्री और उसके साथ ही आस पास के चार मकान धराशायी हो गए। पुलिस के अनुसार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर डीएम व मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम दीपक मीणा की देख रेख में जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। मौके पर मशीनों के साथ काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला। मलबा हटाया गया है।


आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 17 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*


🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - तृतीया 18 अक्टूबर रात्रि 01:26 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा रात्रि 08:31 तक तत्पश्चात अनुराधा*

🌤️ *योग - प्रीति सुबह 09:22 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:19 से शाम 04:46 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:35*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:11*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं मां चंद्रघंटा* 

 *नवरात्रि की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप है । इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।*

🌷 *रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷

*नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।*

🙏🏻 *मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

*तृतीया तिथि यानी की तीसरे दिन को माता दुर्गा को दूध का भोग लगाएं ।इससे दुखों से मुक्ति मिलती है ।*

🙏🏻 *नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं ।इससे समस्याओं का अंत होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुला संक्रांति* 🌷

➡ *18 अक्टूबर 2023 बुधवार को तुला संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:25 तक)*

🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने का मंत्र* 🌷

👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷

🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*


   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।


कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। परिजनों की सलाह आपके बहुत काम आएगी। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के लिए बिल्कुल ढील ना दिखाएं, नहीं तो कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से दबा हुआ था, तो वह आज फिर से उभर सकता है और आपके लिए कोई समस्या लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से किसी बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो आपका प्रमोशन भी रुक सकता है, लेकिन यदि आपने शेयर मार्केट में पहले धन का निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निसंकोच आगे बढ़ने के लिए रहेगा। घर परिवार में सदस्य एक दूसरे के करीब आएंगे और संबंधों में घनिष्ठता आएगी। किसी भूमि, भवन आदि के मामलों में समस्या आएगी। आप अपने कामकाज पर पूरा फोकस बनाएं रखें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। दांपत्य जीवन में यदि कुछ समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपको उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको एक बजट बनाकर चलना होगा और आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी डेली रूटीन में बदलाव नहीं लाना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार देने का सोचा है, तो आप उसे उधर ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। विपक्ष के सक्रियता बनी रहेगी। आप मेहनत और लगन से आगे बढ़ेंगे। कामकाज में आप कोई अहम जिम्मेदारी किसी को ना दें। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके कामों में तेजी आएगी। आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा और किसी विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं और आप अपने गुरुजनों की मदद से आगे बढ़ेंगे। किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे। माता-पिता को आप धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान, वाहन और दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। निजी जीवन में आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आप अपने सहयोगियों की बातों में ना आएं। किसी पुराने मित्र से आपको लंबे समय तक मिलने का मौका मिल सकता है। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। घरेलू मामलों में ढील ना दें और यदि किसी से धन उधार लिया था, तो आपको उसे वापस लौटना पड़ सकता है। आप धन संबंधित समस्याओं को लेकर यदि परेशान थे, उन समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा, लेकिन आप फिर भी अपने कामों से पीछे नहीं हटेंगे। आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। किसी अजनबी की सलाह पर ना चले। यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। भाईचारे की भावना बढ़ेगी और बड़ों का सहयोग और साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने मन में नकारात्मक सोच को नहीं रखना है, नहीं तो समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आप घर या बाहर वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। कुछ निजी मामलों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा और कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करेंगे और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे। किसी से कोई वादा किया है, तो उसे समय रहते पूरा करने की पूरी कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आप माताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। यदि आपकी किसी योजना को लेकर आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह योजना पूरी हो सकती है। सबका साथ और समर्थन बना रहेगा। अपने करीबियों का आप आसानी से भरोसा जीत पाएंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझ-बूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप संतान से किसी किसी किए हुए वादे को पूरा कर सकते हैं। लेनदेन के मामलों में आपको किसी को धन उधार देते समय अपनी बात स्पष्ट रखनी होगी और अपने कामों में आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी विदेश में रह रहे परिजनों से आज आप मेल मुलाकात करने जा सकते हैं। आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहना होगा। आप किसी काम में अपनी बात को अवश्य रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कामकाज कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप किसी बड़े लक्ष्य को करने के लिए अग्रसर रहेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात हो सकती है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योजना को पूरा करने में अधिक समय ना लगाये ताकि उनसे कोई गलती ना हो।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप किसी के मामले में बेवजह ना उलझे, नहीं तो आपको इससे समस्या सकती है। अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं। वरिष्ठ सदस्यों से आप किसी चीज को लेकर बहसबाजी ना करें। रक्त संबन्धी रिश्तों को लेकर आपका जुड़ाव रहेगा और पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको सावधान रहना होगा। भावनात्मक मामलों में आप बेहतर रहेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप किसी भी काम में बड़प्पन ना दिखाएं, नहीं तो उससे आपको समस्या हो सकती है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी। सभी मामलों में आप सक्रियता बनाए रखें। किसी कानूनी मामले में आपको खुलकर अपनी बात रखनी होगी। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे

इस आरोप में पिता पुत्र को कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास


 मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के करवाड़ा गांव में अनुसूचित जाति के पंकज की हत्या के मामले में दोषी पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-10 की पीठासीन अधिकारी हेमलता त्यागी ने फैसला सुनाया। 

सहायक शासकीय अधिवक्ता कुलदीप कुमार ने बताया कि 13 सितंबर 2019 को तितावी थाना क्षेत्र के करवाड़ा गांव निवासी पंकज संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। 14 सितंबर को उसका शव खेत में बरामद हुआ। धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद सगे भाई कंवरपाल व प्रमोद और मोनू पुत्र कंवरपाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया पुलिस जांच में हत्या की वजह रंजिश सामने आई थी।  

प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-10 की पीठासीन अधिकारी हेमलता त्यागी ने की। साक्ष्यों के अभाव में प्रमोद कुमार को दोषमुक्त करार दिया गया। जबकि कंवरपाल और उसके बेटे मोनू को हत्या में आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अर्थदंड नहीं देने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। धारा 201 में पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है।

कुख्यात शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक को क्यों हुई उम्रकैद


मुज़फ्फरनगर। गत एक जून 2011 को थाना सिविल लाइन के कचहरी के हवालात के निकट जेल से हवालात में आए पुलिस वाहन में ही जानलेवा हमला कर दो कैदियों को घायल करने के चर्चित मामले में कुख्यात शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक को उम्रकैद व 50 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 7 शक्ति सिंह की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डीजी सी प्रवेंद्र कुमार ने पैरवी की। आरोपी शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक पहले से दूसरे  हत्या के मामले में उम्र कैद की सज़ा काट रहा है बेबी किलर नाम से मशहूर शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक को जब फैसला सुनाया गया तो अदालत में काफी सुरक्षा की गई थी। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार  एक जून 2011 को कचहरी हवालात के निकट पुलिस वाहन में ही प्लास्टिक ने दो कैदियों पर धारदार वस्तु से हमला किया था जिस में एक कि गर्दन में काफी चोट आग गई बतायजता है कि कुखयात आरोपी प्लास्टिक जेल से ही एक चमच घिसकर साथ लाया था और उसी से जानलेवा हमला किया था। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...