नई दिल्ली। हमास के हमलों के बाद इस्राइल के जवाबी हमलों के बीच मंगलवार को गाजा पट्टी में स्थित अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट में कम से कम 800 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगर इस हमले की पुष्टि हो जाती है, तो यह हमला 2008 के बाद से लड़े गए पांच युद्धों में अब तक का सबसे घातक इस्राइली हवाई हमला होगा।
उधर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को ट्वीट कर हमास पर अस्पताल पर हुए हमले का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में हमारे हाथ कई स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है कि असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है। यह बात पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए कि बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया है न कि इस्राइली सुरक्षा बलों ने। आंतकियों ने हमारे बच्चों की हत्या तो की ही साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या की। फिलिस्तीनी प्रवक्ता ने इस्राइल को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।
दूसरी ओर तुर्की के इस्तांबुल में इजरायली वाणिज्य दूतावास को फिलिस्तीनी हमास के आतंकवादियों ने 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाते हुए आग लगा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें