मेरठ । एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता गर्ल्स को योगी सरकार डीएसपी बनाएगी। तीन-तीन करोड़ रुपए भी देने की घोषणा की है।
एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली यूपी के मेरठ की गोल्डन गर्ल्स अन्नू रानी और पारुल चौधरी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में डीएसपी बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक साइट पर इसकी घोषणा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें