बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

बजाज समूह से 1500 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान करेगा


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के भुगतान नहीं तो गन्ना नही आंदोलन का असर यह हुआ कि एक सप्ताह के अंदर बजाज समूह से 1500 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान करेगा। धर्मेंद्र मलिक ने पंचायत में यह जानकारी दी। 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक का आयोजन सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पर किया गया। बैठक में जनपद के किसानो की समस्याओं पर मंथन कर भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। मासिक बैठक में किसानो ने गन्ना भुगतान,समय पर चीनी मिल चलने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार,चकबंदी विभाग द्वारा किसानो के उत्पीड़न,आवारा पशुओं की समस्याओं को उजागर किया। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए  राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भुगतान नहीं तो गन्ना नही आंदोलन को चलाया है जिससे आज किसान उन शुगर मिलों के क्रय केंद्र नही लगने दे रहे है ।शुगर मिल पर वर्तमान में आंदोलन मरम्मत कार्य प्रभावित होगे जो किसान हित में नहीं है

हमारा आंदोलन क्रय केंद्र से है जो शुगर मिल भुगतान नहीं करेगी किसान गन्ना नहीं देगे। जिला गन्ना अधिकारी अगर किसानो के प्रस्ताव पर आबंटन नही करते है तो गन्ना समितियों पर किसान गन्ना लेकर जायेगे।

भुगतान नहीं गन्ना नही आंदोलन नतीजों से घबराकर बजाज हिन्दुस्थान समूह ने  बकाया गन्ना भुगतान में 1500 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है जो एक सप्ताह में किसानो के खाते में जाएगा

अगर भुगतान नहीं किया तो किसान गन्ना नही देगा

लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता में दिए आश्वासन से भाकियू आश्वस्त है कि गन्ना मूल्य वृद्धि की जाएगी। अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। राजस्व लेखपाल अपने निजी सहायक से आदेश के बिना कोई कार्य नहीं कर रहे है। लेखपाल निजी व्यक्तियों के माध्यम।से रिश्वत लेकर किसानो का उत्पीड़न कर रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करे अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ऐसे लोगो को चिन्हित कर रही है। उनका मूंह कला कर तहसीलों में घुमाने का कार्य किसान करेगे। 

आप न्याय के लिए संगठित आंदोलन करे लेकिन गलत कार्य में किसी का सहयोग न करे। हर सप्ताह के रविवार को एक नए गांव में संगठन की बैठक करे।बैठक की अध्यक्षता रणबीर सिंह बालियान एवं संचालन अक्षय त्यागी जिलाध्यक्ष युवा ने किया। बैठक में पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा, बब्बल ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष सदर, प्रवीण कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना, सुधीर पंवार, तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना, नीटू दुल्हेरा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सतेन्द्र मलिक,मुर्तजा बालियान प्रदेश सचिव, पिंटू ठाकुर जिला सचिव, आकाश मलिक, दुष्यन्त मलिक,वसीम खान,सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...