मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023

महाराजा अग्रसेन जयंती वार्षिक महोत्सव में समाज की एकजुटता पर बल



मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट के द्वारा, मुजफ्फरनगर में, महाराजा अग्रसेन मार्ग पर महाराजा अग्रसेन भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण अग्र समाज के साथ, बड़े ही हर्षोल्लास से, महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत, प्रातः 9.00 बजे, दैनिक हवन पूजन अर्चना से की गई। जिसमें मुख्य यजमान नीता बंसल उपेंद्र बंसल मिथलेश मंगल-वेद प्रकाश मंगल रहे। इसके उपरांत शानदार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम समारोह अध्यक्ष मुकेश गोयल (कोनक्राफ्ट प्रा०लि०), मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री. स्वतंत्र प्रभार उ0प्र0 सरकार ) परम आदरणीय सोमांश प्रकाश (पूर्व विधायक) गौरव स्वरूप बंसल (वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी) एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल (एशियन पब्लिशर्स), उपाध्यक्ष - अजय अग्रवाल (सी.ए.) सचिव प्रदीप कुमार गोयल, प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार मित्तल, मुख्य संयोजक योगेश कुमार सिंघल एवं सह संयोजक अजय कुमार सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित किया और राजीव सिंघल (प्रोपर्टी कंसलटेंट) ने सर्व मनोभावन मंच का संचालन करते हुए संपूर्ण मंच एवं सदन के साथ, अग्र कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की आरती की। स्वागत की श्रृंखला में सभी मंचासीन अतिथिगण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात सर्वप्रथम पी०आर० स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तथा देशभक्ति एवं संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मीनाक्षी स्वरूप (चेयरमैन, न०पा०प०, मुजफ्फरनगर) अरविंद सगल (चेयरमैन न०पा०प० शामली), विपिन गर्ग (चेयरमैन न०पा०प० देवबंद), सौरभ स्वरूप बंसल (उद्योगपति), अशोक कंसल (पूर्व विधायक), नरेंद्र गोयल ( दुर्गा इस्पात), आकाश कुमार जी (श्री बालाजी स्टील) एवं अशोक कुमार तायल (कॉन्ट्रेक्टर) ने भाग लिया तथा स्वागत समिति के प्रमुख मित्रसेन अग्रवाल तेजराज गुप्त रचित सिंघल देवेंद्र गर्ग मधुसूदन दास गोयल पवन मित्तल विजय कुच्छल अजय तायल विनय कुच्छल आशुतोष कुच्छल पवन कुमार सिंघल एवं पवन कुमार गोयल ने सभी विशिष्ट अग्रजनों का पटके पहनाकर स्वागत किया तथा जितने भी भवन के नये सदस्य एवं ट्रस्टी संरक्षक इस वर्ष बनाये गये है उन सबका भी स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने संभाषण में महाराजा अग्रसेन जी की, एक रुपया और एक ईंट की नीति का उदाहरण देते हुए सभी से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की तथा सदैव अग्र समाज के उत्थानार्थ साथ रहने का वायदा किया एवं मुजफ्फरनगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सर्व अग्र समाज की एकजुटता पर बल देते हुए,पालिका से संबंधित हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बीच-बीच में पी०आर० स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसके लिये हम अशोक कुमार सिंहल, चेयरमैन पी०आर० स्कूल के हृदय से आभारी है। मंचासीन सभी वक्ताओं के साथ-साथ रोचक मंच संचालक राजीव सिंघल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल ने महाराजा अग्रसेन जी के महान कारनामों को याद करते हुए सभी से उनका अनुसरण करने का आग्रह करते हुए, समस्त अतिथिगण का हृदय से आभार व्यक्त किया। अशोक कंसल,नरेन्द्र गोयल, आकाश कुमार एवं अशोक तायल द्वारा महाराजा अग्रसेन के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। ट्रस्ट द्वारा डा0 मनोज गुप्ता (हैड ऑफ केन्सर डिपार्टमेन्ट, एम्स ऋषिकेश), डा० प्रखर गोयल, डा० अपराजिता कंसल गोयल, डा० सिद्धार्थ गुप्ता, डा० आयुषी गुप्ता एवं इस वर्ष के सी०ए० सुधांशु गर्ग, सी०ए० शिवम गोयल, सी०ए० हिमांशु गोयल, सी०ए० कु० मानवी प्रकाश एवं सी०ए० शिवम अग्रवाल को सम्मानित किया तथा इसके अलावा जो नगरपालिका परिषद के सभासद महिका गुप्ता, योगेश मित्तल पारूल मित्तल, प्रियांस कुमार तथा अशोक कुमार सिंघल (चेयरमैन पी०आर० स्कूल) को भी सम्मानित किया कार्यक्रम उपरांत सभी ने अग्र पत्रिका ले जाते हुए, पूर्ण रूप से सफल कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूलचंद कंसल अजय कुमार मित्तल, अचिन कंसल संजीव गोयल (बोबी) राजकुमार तायल, राजेश गोयल, श्यामलाल बंसल, सुरेंद्र बंसल,राकेश मित्तल,रोशन लाल गर्ग, डॉ राधेश्याम गर्ग, सुनील तायल तेजराज गुप्ता, राकेश कंसल, विकास स्वरूप बंसल, नीरज कुमार, रविंद्र सिंघल सुरेंद्र गोयल, राजकुमार तायल, पदम बंसल, मनीष तायल, राकेश बिंदल, प्रवीण कुमार गोयल, अशोक कुमार तायल, रमेश चंद्र गुप्ता, अजय कुमार मित्तल, विनोद कुमार सिंघल, अजय तायल, राम कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल, सतीश चंद्र गोयल, सुरेंद्र बंसल, नीरज बंसल, अरविन्द कुमार बंसल, उपेंद्र बंसल, विनय कुमार कुच्छल, जितेन्द्र कुच्छल, इन्द्रसेन बिन्दल पवन मित्तल, अमित मित्तल, दीपक गोयल (पूर्व सभासद ) अनिल लोहिया, अमित गोयल, प्रवीण कुमार गोयल (स्वास्तिक रबर), राकेश बिन्दल (बिन्दल पेपर्स),महेश जिंदल, सत्य प्रकाश रेशू, रमेश चन्द गुप्ता, राकेश मित्तल, मधुसुधन दास गोयल, प्रेमप्रकाश (एडवोकेट), रजत गुप्ता (आर्किटेक्ट), अजय तायल, भुवनेश गुप्ता श्यामलाल बंसल, महेश जिन्दल, अमित मित्तल,अम्बरीश कुमार सिंघल,तुषार गोयल, गिरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता आदि असंख्य वरिष्ठ अग्रजनों ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...