मेरठ। शहर के लोहिया नगर स्थित एक साबुन फैक्ट्री में मंगलवार सुबह एक के बाद एक दो धमाकों से पूरी फैक्ट्री और पास के चार मकान मलबे में बदल गये। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दस लोग घायल हो गए।
मेरठ में एक मकान में संचालित फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोटों से पूरा इलाका दहल उठा । धमाके साबुन फैक्ट्री और उसके साथ ही आस पास के चार मकान धराशायी हो गए। पुलिस के अनुसार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर डीएम व मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम दीपक मीणा की देख रेख में जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। मौके पर मशीनों के साथ काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला। मलबा हटाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें