मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNAGAR : आगामी त्योहारों से पूर्व एसडीएम खतौली सहित खाद्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप



 मुजफ्फरनगर । नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य सचल दल की टीम द्वारा उपजिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव के निर्देशन में सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 10 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये। शासन के निर्देशानुसार नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा उपजिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव के निर्देशन में सहायक आयुक्त(खाद्य)- डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में आज दिनांक *17.10.2023* को खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 10 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

01. सुनील कुमार मनीष कुमार खतौली से-किसमिस,काजू व खरबूजे की गिरी।

02.दीप ट्रेडिंग कंपनी खतौली से- कुट्टू साबुत व सिंघाड़ा का आटा।

03.रमुमल प्रमोद कुमार खतौली से- साबूदाना व सामक के चावल।

04. मून ट्रेडर्स खतौली से - सामक के चावल, कुट्टू साबुत व पिसी सौंप। कुल 10 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी  राकेश कुमार, मनोज कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

MUZAFFARNAGAR : शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए आगामी त्यौहार के मद्देनजर ये निर्देश


मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता मे नगर के प्रबुद्व नागरिको के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सभी धर्माे के प्रबुद्व लोगो के साथ आगामी त्यौहारो को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये विभिन्न बिंदुंओ पर चर्चा की गयी। साथ ही त्यौहारो पर होने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओ के संबंध मे विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये है। 

                      उन्होनें कहा कि दशहरें के त्यौहार पर रावण दहन कार्यक्रम किसी भी नये स्थान पर नही किया जायेगा। सभी कार्यक्रम अपने पारम्परिक स्थानों पर ही आयोजित होगें तथा पुतलों की ऊॅचाई निर्धारित मानक के अनुरुप ही रखी जायें। कार्यक्रम स्थल के बारे मे पूर्व मे ही प्रशासन को अवगत करा दिया जाये ताकि अग्निशमन विभाग अपनी पूर्ण तैयारी के साथ मौजूद रहें। उन्होनें अधिशाषी अधिकारी एवं नगर स्वास्थय अधिकारी को नगर के महत्वपूर्ण स्थानों एवं कार्यक्रम स्थलों पर अभियान चलाकर सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। 

                       *उन्होनें पटाखों के संबंध में कहा कि NGT एवं मा0 उच्चतम न्यायालय की गाईडलाईन के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।* उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जिम्मेदारी के साथ त्यौहार मनाए तथा सभी जनपदवासियो को आगामी त्यौहारो मे एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वे जनपद मे जगह जगह पर अपनी निगरानी रखे ताकि किसी भी प्रकार के अराजक तत्वो के कारण त्यौहारो मे जनपदवासियो को परेशानी का सामना न करना पडे तथा आवश्यकता पडने पर विडीयोग्राफी करायी जाये तथा ऐसे तत्वो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

                        जिलाधिकारी महोदय ने यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण एवं ई-रिक्शा के बढते ट्रैफिक पर नियन्त्रण किये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में अनावश्यक शट डाउन न लिया जाये तथा आगामी त्यौहारों पर शासन के निर्देशानुसार विद्युत सप्लाई कराना सुनिश्चित करें।

                       उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, सत्यनारायण प्रजापत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव सहित समस्त उपजिलाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

MUZAFFARNAGAR : विद्युत विभाग के छापों के विरोध में हुई पंचायत में टिकैत बन्धुओं की सरकार को खुले मंच से चेतावनी



 मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग के छापो के विरोध में मुण्डभर किसानों की महापंचायत में सरकार को कड़ी चेतावनी दी गई। 

हजारों किसानों की भीड़ राकेश टिकैत, नरेश टिकैत ,गौरव टिकैत मौजूद रहे ।आज की महापंचायत की अध्यक्षता महंत भगीरथ सरस्वती, संचालन ओमपाल मलिक ने किया। महापंचायत में चौधरी दरियाव सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , बहावड़ी थांबा बाबा श्याम सिंह मलिक,चौधरी सौदान सिंह थाम्बा हरसोली, योगेश शर्मा, श्याम पाल चेयरमैन, विनय पंवार , विजेंद्र बालियान ,किशन चंद त्यागी ,ठाकुर सतेंद्र पुंडीर ,सरदार अमित सिंह ,देवराज पहलवान ,गौरव टिकैत , किसान चिंतक कमल मित्तल,कपिलसोम युवा जिलाध्यक्ष, कालिन्दर मलिक ,नवीन राठी विदेश मोतला , धीरज लाटियान , लाटियान खाप चौधरी वीरेंद्र लाटियान ,चौधरी मांगेराम थांमा कैल शिकारपुर, चौधरी सतबीर सिंह, विनोद खेड़ा, जगत सिंह प्रधान ,कपिल खाटियान हरिओम त्यागी, विजेंद्र प्रधान नांगल भगवानपुर ,बाबूराम तोमर मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद आदि उपस्थित रहे।

जियाउर्रहमान समेत बसपा व सपा के सौ मुस्लिम चेहरे रालोद में शामिल


 नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के समक्ष बसपा  मंडल कोऑर्डिनेटर व पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर जियाउर्रमान व सलीम त्यागी पूर्व  मेंबर पूर्ण नगर अध्यक्ष बसपा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शेखर, प्रधान बहेड़ी राम अवतार  प्रधान बडकली बाबर सलमानी, मुनव्वर एडवोकेट सरताज प्रधान शहाबुद्दीनपुर अपने सैकड़ों सपा व बसपा नेताओं ने साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में आने पर उनका स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया। जिले के दमदार मुस्लिम नेता जियाउर्रहमान के रालोद में शामिल होने का ऐलान बसपा के लिये करारा झटका है। रालोद को उनके आने से फायदा होगा। 

महाराजा अग्रसेन जयंती वार्षिक महोत्सव में समाज की एकजुटता पर बल



मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट के द्वारा, मुजफ्फरनगर में, महाराजा अग्रसेन मार्ग पर महाराजा अग्रसेन भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण अग्र समाज के साथ, बड़े ही हर्षोल्लास से, महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत, प्रातः 9.00 बजे, दैनिक हवन पूजन अर्चना से की गई। जिसमें मुख्य यजमान नीता बंसल उपेंद्र बंसल मिथलेश मंगल-वेद प्रकाश मंगल रहे। इसके उपरांत शानदार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम समारोह अध्यक्ष मुकेश गोयल (कोनक्राफ्ट प्रा०लि०), मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री. स्वतंत्र प्रभार उ0प्र0 सरकार ) परम आदरणीय सोमांश प्रकाश (पूर्व विधायक) गौरव स्वरूप बंसल (वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी) एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल (एशियन पब्लिशर्स), उपाध्यक्ष - अजय अग्रवाल (सी.ए.) सचिव प्रदीप कुमार गोयल, प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार मित्तल, मुख्य संयोजक योगेश कुमार सिंघल एवं सह संयोजक अजय कुमार सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित किया और राजीव सिंघल (प्रोपर्टी कंसलटेंट) ने सर्व मनोभावन मंच का संचालन करते हुए संपूर्ण मंच एवं सदन के साथ, अग्र कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की आरती की। स्वागत की श्रृंखला में सभी मंचासीन अतिथिगण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात सर्वप्रथम पी०आर० स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तथा देशभक्ति एवं संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मीनाक्षी स्वरूप (चेयरमैन, न०पा०प०, मुजफ्फरनगर) अरविंद सगल (चेयरमैन न०पा०प० शामली), विपिन गर्ग (चेयरमैन न०पा०प० देवबंद), सौरभ स्वरूप बंसल (उद्योगपति), अशोक कंसल (पूर्व विधायक), नरेंद्र गोयल ( दुर्गा इस्पात), आकाश कुमार जी (श्री बालाजी स्टील) एवं अशोक कुमार तायल (कॉन्ट्रेक्टर) ने भाग लिया तथा स्वागत समिति के प्रमुख मित्रसेन अग्रवाल तेजराज गुप्त रचित सिंघल देवेंद्र गर्ग मधुसूदन दास गोयल पवन मित्तल विजय कुच्छल अजय तायल विनय कुच्छल आशुतोष कुच्छल पवन कुमार सिंघल एवं पवन कुमार गोयल ने सभी विशिष्ट अग्रजनों का पटके पहनाकर स्वागत किया तथा जितने भी भवन के नये सदस्य एवं ट्रस्टी संरक्षक इस वर्ष बनाये गये है उन सबका भी स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने संभाषण में महाराजा अग्रसेन जी की, एक रुपया और एक ईंट की नीति का उदाहरण देते हुए सभी से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की तथा सदैव अग्र समाज के उत्थानार्थ साथ रहने का वायदा किया एवं मुजफ्फरनगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सर्व अग्र समाज की एकजुटता पर बल देते हुए,पालिका से संबंधित हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बीच-बीच में पी०आर० स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसके लिये हम अशोक कुमार सिंहल, चेयरमैन पी०आर० स्कूल के हृदय से आभारी है। मंचासीन सभी वक्ताओं के साथ-साथ रोचक मंच संचालक राजीव सिंघल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल ने महाराजा अग्रसेन जी के महान कारनामों को याद करते हुए सभी से उनका अनुसरण करने का आग्रह करते हुए, समस्त अतिथिगण का हृदय से आभार व्यक्त किया। अशोक कंसल,नरेन्द्र गोयल, आकाश कुमार एवं अशोक तायल द्वारा महाराजा अग्रसेन के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। ट्रस्ट द्वारा डा0 मनोज गुप्ता (हैड ऑफ केन्सर डिपार्टमेन्ट, एम्स ऋषिकेश), डा० प्रखर गोयल, डा० अपराजिता कंसल गोयल, डा० सिद्धार्थ गुप्ता, डा० आयुषी गुप्ता एवं इस वर्ष के सी०ए० सुधांशु गर्ग, सी०ए० शिवम गोयल, सी०ए० हिमांशु गोयल, सी०ए० कु० मानवी प्रकाश एवं सी०ए० शिवम अग्रवाल को सम्मानित किया तथा इसके अलावा जो नगरपालिका परिषद के सभासद महिका गुप्ता, योगेश मित्तल पारूल मित्तल, प्रियांस कुमार तथा अशोक कुमार सिंघल (चेयरमैन पी०आर० स्कूल) को भी सम्मानित किया कार्यक्रम उपरांत सभी ने अग्र पत्रिका ले जाते हुए, पूर्ण रूप से सफल कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूलचंद कंसल अजय कुमार मित्तल, अचिन कंसल संजीव गोयल (बोबी) राजकुमार तायल, राजेश गोयल, श्यामलाल बंसल, सुरेंद्र बंसल,राकेश मित्तल,रोशन लाल गर्ग, डॉ राधेश्याम गर्ग, सुनील तायल तेजराज गुप्ता, राकेश कंसल, विकास स्वरूप बंसल, नीरज कुमार, रविंद्र सिंघल सुरेंद्र गोयल, राजकुमार तायल, पदम बंसल, मनीष तायल, राकेश बिंदल, प्रवीण कुमार गोयल, अशोक कुमार तायल, रमेश चंद्र गुप्ता, अजय कुमार मित्तल, विनोद कुमार सिंघल, अजय तायल, राम कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल, सतीश चंद्र गोयल, सुरेंद्र बंसल, नीरज बंसल, अरविन्द कुमार बंसल, उपेंद्र बंसल, विनय कुमार कुच्छल, जितेन्द्र कुच्छल, इन्द्रसेन बिन्दल पवन मित्तल, अमित मित्तल, दीपक गोयल (पूर्व सभासद ) अनिल लोहिया, अमित गोयल, प्रवीण कुमार गोयल (स्वास्तिक रबर), राकेश बिन्दल (बिन्दल पेपर्स),महेश जिंदल, सत्य प्रकाश रेशू, रमेश चन्द गुप्ता, राकेश मित्तल, मधुसुधन दास गोयल, प्रेमप्रकाश (एडवोकेट), रजत गुप्ता (आर्किटेक्ट), अजय तायल, भुवनेश गुप्ता श्यामलाल बंसल, महेश जिन्दल, अमित मित्तल,अम्बरीश कुमार सिंघल,तुषार गोयल, गिरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता आदि असंख्य वरिष्ठ अग्रजनों ने भाग लिया।


पटेलनगर रामलीला में धनुष यज्ञ-सीता स्वयंवर लीला का भव्य मंचन


मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित किये जा रहे 48वें श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन गत रात्रि धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला देखकर दर्शक रोमांचित एवं भाव विभोर हो गये। सीता स्वयंवर के लिए भव्य मंच सभी को आकर्षित कर रहा था। सीता स्वयंवर के बाद जब भगवान श्रीराम ने जनक जननी मां सीता को वरमाला पहनाई तो पूरा ग्राउंड जय श्री राम और सीताराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के तत्वाधान में गत रात्रि सीता स्वयंवर लीला मंचन को देखने के लिए सर्द हवाओं के बीच भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। धनुष यज्ञ लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्यमी अम्बरीश सिंघल, संजय अग्रवाल, योगेन्द्र उर्फ राजू और सुरेश चंद भाटिया ने सपरिवार भगवान श्री गणेश की आरती और दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेन्द्र मंगल आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

अतिथि सम्मान के बाद धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का सुन्दर मंचन प्रारम्भ हुआ। धनुष यज्ञ लीला के लिए सजाया गया मंच सभी को आकर्षित कर रहा था। दरबार में माता सीता अपनी सखी सहेलियों के साथ स्वयंवर के लिए उपस्थित थी। उनके पिता राजा जनक ने दूर दूर से राजा एवं महाराजा और शूरवीरों को आमंत्रित किया था। लंकापति रावण और अयोध्या से सूर्यवंशी महाराज दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्री राम के साथ ही कई राक्षस राज और प्रतापी राजा सीता का स्वयंवर करने के लिए आये थे। राजा जनक सीता स्वयंवर के लिए भगवान शिव का धनुष दरबार में प्रस्तुत करते हुए उनको तोड़ने वाले वीर से ही सीता का विवाह करने की शर्त रखते हैं। बाणासुर और लंकापति रावण भी यह धनुष तोड़ने का प्रयत्न करते हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पाते। अंततः भगवान श्रीराम इस धनुष को तोड़कर माता सीता से विवाह करते हैं और उनको अयोध्या ले आते हैं। धनुष यज्ञ लीला में सभी कलाकारों ने अदभुत अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस लीला का सजीव चित्रण दर्शकों के सम्मुख करते हुए उनको मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्मण और परशुराम के बीच संवाद की लीला ने भी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं। इनमें से कई पदाधिकारी मंचीय प्रस्तुति का दायित्व भी निभा रहे हैं। गोविन्द शर्मा राजा दशरथ और नारायण ऐरन लंकापति रावण की भूमिका निभा रहे हैं।

जियाउर्रहमान ने बसपा को कहा बाय-बाय, प्रशांत गौतम निष्कासित


मुजफ्फरनगर । बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कोर्डिनेटर जिया उरहमान ने बसपा छोड़ दी है। इसके अलावा प्रशांत गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। चर्चा है कि जिया रालोद की सदस्यता ले सकते हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ जिला यूनिट से मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, प्रवेश जाटव और राकेश फलावदा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तीनों पर अनुशासनहीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है। इसकी रिपोर्ट विभिन्न सूत्रों से पार्टी हाईकमान तक पहुंची है। जब इन शिकायतों की जांच कराई गई तो ये जांच सही मिली है। इसके चलते इन्हें निष्कासित किया गया है। 



* MEERUT: दो धमाकों के बाद मलबे में बदल गई फैक्ट्री : 4 लोगों की मौत


मेरठ। शहर के लोहिया नगर स्थित एक साबुन फैक्ट्री में मंगलवार सुबह एक के बाद एक दो धमाकों से पूरी फैक्ट्री और पास के चार मकान मलबे में बदल गये। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दस लोग घायल हो गए। 

मेरठ में एक मकान में संचालित फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोटों से पूरा इलाका दहल उठा । धमाके  साबुन फैक्ट्री और उसके साथ ही आस पास के चार मकान धराशायी हो गए। पुलिस के अनुसार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर डीएम व मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम दीपक मीणा की देख रेख में जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। मौके पर मशीनों के साथ काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला। मलबा हटाया गया है।


आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 17 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*


🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - तृतीया 18 अक्टूबर रात्रि 01:26 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा रात्रि 08:31 तक तत्पश्चात अनुराधा*

🌤️ *योग - प्रीति सुबह 09:22 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:19 से शाम 04:46 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:35*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:11*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं मां चंद्रघंटा* 

 *नवरात्रि की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप है । इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।*

🌷 *रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷

*नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।*

🙏🏻 *मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

*तृतीया तिथि यानी की तीसरे दिन को माता दुर्गा को दूध का भोग लगाएं ।इससे दुखों से मुक्ति मिलती है ।*

🙏🏻 *नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं ।इससे समस्याओं का अंत होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुला संक्रांति* 🌷

➡ *18 अक्टूबर 2023 बुधवार को तुला संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:25 तक)*

🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने का मंत्र* 🌷

👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷

🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*


   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।


कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। परिजनों की सलाह आपके बहुत काम आएगी। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के लिए बिल्कुल ढील ना दिखाएं, नहीं तो कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से दबा हुआ था, तो वह आज फिर से उभर सकता है और आपके लिए कोई समस्या लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से किसी बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो आपका प्रमोशन भी रुक सकता है, लेकिन यदि आपने शेयर मार्केट में पहले धन का निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निसंकोच आगे बढ़ने के लिए रहेगा। घर परिवार में सदस्य एक दूसरे के करीब आएंगे और संबंधों में घनिष्ठता आएगी। किसी भूमि, भवन आदि के मामलों में समस्या आएगी। आप अपने कामकाज पर पूरा फोकस बनाएं रखें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। दांपत्य जीवन में यदि कुछ समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपको उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको एक बजट बनाकर चलना होगा और आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी डेली रूटीन में बदलाव नहीं लाना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार देने का सोचा है, तो आप उसे उधर ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। विपक्ष के सक्रियता बनी रहेगी। आप मेहनत और लगन से आगे बढ़ेंगे। कामकाज में आप कोई अहम जिम्मेदारी किसी को ना दें। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके कामों में तेजी आएगी। आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा और किसी विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं और आप अपने गुरुजनों की मदद से आगे बढ़ेंगे। किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे। माता-पिता को आप धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान, वाहन और दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। निजी जीवन में आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आप अपने सहयोगियों की बातों में ना आएं। किसी पुराने मित्र से आपको लंबे समय तक मिलने का मौका मिल सकता है। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। घरेलू मामलों में ढील ना दें और यदि किसी से धन उधार लिया था, तो आपको उसे वापस लौटना पड़ सकता है। आप धन संबंधित समस्याओं को लेकर यदि परेशान थे, उन समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा, लेकिन आप फिर भी अपने कामों से पीछे नहीं हटेंगे। आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। किसी अजनबी की सलाह पर ना चले। यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। भाईचारे की भावना बढ़ेगी और बड़ों का सहयोग और साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने मन में नकारात्मक सोच को नहीं रखना है, नहीं तो समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आप घर या बाहर वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। कुछ निजी मामलों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा और कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करेंगे और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे। किसी से कोई वादा किया है, तो उसे समय रहते पूरा करने की पूरी कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आप माताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। यदि आपकी किसी योजना को लेकर आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह योजना पूरी हो सकती है। सबका साथ और समर्थन बना रहेगा। अपने करीबियों का आप आसानी से भरोसा जीत पाएंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझ-बूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप संतान से किसी किसी किए हुए वादे को पूरा कर सकते हैं। लेनदेन के मामलों में आपको किसी को धन उधार देते समय अपनी बात स्पष्ट रखनी होगी और अपने कामों में आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी विदेश में रह रहे परिजनों से आज आप मेल मुलाकात करने जा सकते हैं। आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहना होगा। आप किसी काम में अपनी बात को अवश्य रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कामकाज कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप किसी बड़े लक्ष्य को करने के लिए अग्रसर रहेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात हो सकती है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योजना को पूरा करने में अधिक समय ना लगाये ताकि उनसे कोई गलती ना हो।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप किसी के मामले में बेवजह ना उलझे, नहीं तो आपको इससे समस्या सकती है। अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं। वरिष्ठ सदस्यों से आप किसी चीज को लेकर बहसबाजी ना करें। रक्त संबन्धी रिश्तों को लेकर आपका जुड़ाव रहेगा और पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको सावधान रहना होगा। भावनात्मक मामलों में आप बेहतर रहेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप किसी भी काम में बड़प्पन ना दिखाएं, नहीं तो उससे आपको समस्या हो सकती है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी। सभी मामलों में आप सक्रियता बनाए रखें। किसी कानूनी मामले में आपको खुलकर अपनी बात रखनी होगी। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे

इस आरोप में पिता पुत्र को कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास


 मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के करवाड़ा गांव में अनुसूचित जाति के पंकज की हत्या के मामले में दोषी पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-10 की पीठासीन अधिकारी हेमलता त्यागी ने फैसला सुनाया। 

सहायक शासकीय अधिवक्ता कुलदीप कुमार ने बताया कि 13 सितंबर 2019 को तितावी थाना क्षेत्र के करवाड़ा गांव निवासी पंकज संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। 14 सितंबर को उसका शव खेत में बरामद हुआ। धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद सगे भाई कंवरपाल व प्रमोद और मोनू पुत्र कंवरपाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया पुलिस जांच में हत्या की वजह रंजिश सामने आई थी।  

प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-10 की पीठासीन अधिकारी हेमलता त्यागी ने की। साक्ष्यों के अभाव में प्रमोद कुमार को दोषमुक्त करार दिया गया। जबकि कंवरपाल और उसके बेटे मोनू को हत्या में आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अर्थदंड नहीं देने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। धारा 201 में पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है।

कुख्यात शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक को क्यों हुई उम्रकैद


मुज़फ्फरनगर। गत एक जून 2011 को थाना सिविल लाइन के कचहरी के हवालात के निकट जेल से हवालात में आए पुलिस वाहन में ही जानलेवा हमला कर दो कैदियों को घायल करने के चर्चित मामले में कुख्यात शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक को उम्रकैद व 50 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 7 शक्ति सिंह की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डीजी सी प्रवेंद्र कुमार ने पैरवी की। आरोपी शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक पहले से दूसरे  हत्या के मामले में उम्र कैद की सज़ा काट रहा है बेबी किलर नाम से मशहूर शाहनवाज़ उर्फ प्लास्टिक को जब फैसला सुनाया गया तो अदालत में काफी सुरक्षा की गई थी। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार  एक जून 2011 को कचहरी हवालात के निकट पुलिस वाहन में ही प्लास्टिक ने दो कैदियों पर धारदार वस्तु से हमला किया था जिस में एक कि गर्दन में काफी चोट आग गई बतायजता है कि कुखयात आरोपी प्लास्टिक जेल से ही एक चमच घिसकर साथ लाया था और उसी से जानलेवा हमला किया था। 

जयंत चौधरी ने डॉ. संजीव बालियान को दी यह नेक सलाह


मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने बालियान को सलाह दे डाली कि जनता की पंचायत न करके पहले घर में पंचायत करें कि क्या करना है?  सरकार इनकी है जनप्रतिनिधि इनके हैं। यही बात कहकर जीतकर आए, 10 साल बाद हिसाब नहीं देना चाह रहें हैं।  उन्होंंंने कहा कि एनडीए के घटक दलों पर भी सवाल पूछो? क्या राजस्थान में उनको बीजेपी सीट देगी? दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में शामिल हैं क्या उन्हें भी बीजेपी जगह देगी। कहा कि मैं खेलों के लिए सौ प्रतिशत सांसद निधि दूंगा। इकलौता गाव में पहुंचे जयंत चौधरी ने पारुल चौधरी का घर जाकर सम्मान किया। जयंत चौधरी ने कहा कि खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाना है।  यूपी ने मेडल जीते हैं अच्छी बात है लेकिन अभी और भी आगे मेडल जीतने की जरूरत है। अभी यूपी से आगे महाराष्ट्र-हरियाणा-पंजाब है। उन्होंने कहा कि आने वाला दौर बहुत खराब है। युवाओं के लिए अच्छा समय नहीं है। नौकरियां खत्म होती जा रही हैं। पारुल चौधरी अपने मंच से चौधरी का धन्यवाद किया। इस बीच पारुल ने योगी की भी तारीफ की। बोली सरकार मदद कर रही है, नौकरी दे रही है। ऐसे ही मदद करे तो खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ेगा।

उतर प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए मिलेगी 24 घंटे बिजली, योगी का आदेश


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक निर्देश विभाग की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों और डिस्कॉम को दे दिये गये हैं। 

उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि इन प्रमुख त्योहारों के अवसर पर प्रदेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये हैं। वितरण में लगे अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये कहा गया है। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठो एवं धार्मिक स्थलो को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सावधानी बरतें साथ ही स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधो को भी कम से कम समय में ठीक करायें।

अध्यक्ष ने कहा है कि जर्जर, लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई कर ली जाये। वोल्टेज फ्लक्चुएशन एवं लो वोल्टेज की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की पहले से ही व्यवस्था कर ली जाये। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर पर के जरिए मिलने वाली शिकायतों का भी तत्पर्ता से निस्तारण कराया जाये। डिस्काम स्तर पर तथा जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चत करा ली गई हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि जिन मार्गों पर जुलूस आदि निकने हो या मूर्ति विसर्जन हेतु बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की सम्भावना हो वहाँ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके पूरी व्यवस्था बेहतर कर लें जिससे विद्युत दुर्घटना आदि से बचा जा सके।

सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस एप बिल बनाने और जमा करने समेत कई सुविधाएं


लखनऊ ।  उत्तर प्रदेशपॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 'कंज्यूमर ऐप' लांच किया है। इससे बिजली उपभोक्ता को नया बिल जनरेट करने और बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली लोड बढ़ाने या घटाने, मोबाइल नंबर और पैन अपडेट करने की सुविधा भी मिलेगी। पावर कॉरपोरेशन अधिकारियों के मुताबिक अभी दो दर्जन से अधिक एप थे, जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत होती थी।कंज्यूमर एप में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है। पुराने सभी एप बंद कर दिए जाएंगे।

*वाट्सएप से जुड़ जाएगा नया ऐप*

पावर कॉरपोरेशन का 'कंज्यूमर ऐप' वाट्सएप से भी जोड़ा जाएगा। इससे बिजली बंदी, मीटर रीडिंग, विद्युत लोड संबंधी सभी जानकारियां उपभोक्ता को वाट्सएप के माध्यम से मिल सकेंगी। साथ ही पावर कॉरपोरेशन 1912, मीटर रीडिंग, बिल जमा करने के लिए बनाएं गए सभी मोबाइल एप को कंज्यूमर एप में जोड़ देगा। इससे बिजली उपभोक्ताओं को अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं होगी। विद्युत अभियंता संघ के

महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि प्ले स्टोर से नया ऐप प्ले स्टोर से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pspl.consumer डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।

*कंज्यूमर ऐप में ये सुविधाएं मिलेंगी*

बिजली बिल जनरेट करना

- बिल जमा करना

विद्युत लोड बढ़वाना/घटाना

- बिजली चोरी की शिकायत

- बिजली सप्लाई की शिकायत

- विद्युत विच्छेदन

- गलत मीटर रीडिंग की शिकायत

उपभोक्ता नाम बदल सकेंगे

- स्मार्ट मीटर की रीडिंग

पिछले वर्षों की बिल पेमेंट की जानकारी

यूपी पॉवर कॉरपोरेशन निदेशक आईटी सर्वजीत घोष ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कंज्यूमर ऐप लांच किया गया है। इसमें बिजली बिल जनरेट करने और जमा करने सहित सभी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही विद्युत लोड बढ़वाने की ऑनलाइन सेवाएं भी ले सकता है। कई तरह के ऐप पर उपभोक्ताओं को असुविधा होती थी।

MUZAFFARNAGAR : मिलावटी कुट्टू खाने से 40 लोग बीमार ,जानसठ में थोक विक्रेता के यहाँ एसडीएम का खाद्य विभाग के साथ छापा

 


मुजफ्फरनगर। कुट्टू का आटा खाने से रविवार रात करीब 40 लोग बीमार हो गए। एसडीएम सुबोध कुमार ने अपने साथ सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमनलाल की टीम के साथ थोक विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की। इसके बाद टीम ने दुकान के अंदर से बेसन, हल्दी व मिर्च के सैंपल लिए।

मामला जानसठ थाना क्षेत्र का जहां रविवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन शाम के समय कुट्टू के आटे की पूड़ी व पकवान खाने से कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र से करीब 40 लोग बीमार हो गए, जिनमें तहसील परिसर क्षेत्र से एक ही परिवार से धर्म सिंह, सुमित्रा पत्नी धर्म सिंह, सचिन पुत्र धर्म सिंह, प्रदीप पुत्र धर्म सिंह, प्रीति पत्नी सचिन, उमंग पुत्र सुरेंद्र, कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी ममता पत्नी सोनू, ललित, गुड्डन पुत्री सोनू, नीतू, सुनील, मोहल्ला मिश्राण निवासी रतनसिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, मीनाक्षी के अलावा गांव ढ़ांसरी से एक ही परिवार के आठ सदस्य सहित नौ लोग, कस्बे के मोहल्ला बुधबाजार से चार लोग, गांव काटका से आठ लोग सहित करीब 40 लोग बीमार हो गए। परिवार के लोगों ने बीमारों को प्राइवेट नर्सिंग होम के अलावा प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया। बीमार लोगों के अधिकतर परिजनों ने कस्बे में स्थित एक ही थोक विक्रेता की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदने की बात कही। जिसको लेकर एसडीएम ने सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमनलाल को फोन करके बुलवाया। एसडीएम सुबोध कुमार और सहायक आयुक्त खाद डॉक्टर चमन लाल की टीम ने कस्बे की गुरु नानक मार्केट में थोक विक्रेता जयवीर चंदेल के यहाँ छापेमारी की। दुकान पर कुटटू का आटा पकड़ने के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान के अंदर से कुट्टू का आटा बरामद नहीं हुआ। इसके बाद टीम ने दुकान के अंदर से बेसन, हल्दी व मिर्च के सैंपल लिए। छापेमारी की घटना को लेकर कस्बे में स्थित अन्य दुकानदारों में खलबली मच गयी। किरयाना और मिठाई विक्रेता के दुकानदार अपनी दुकानों को बंदकर फरार हो गए। इस दौरान एसडीएम सुबोध कुमार व सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर चमनलाल ने टीम के साथ किरयाना और मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी करने पहुंचे, लेकिन टीम के आने की सूचना पहले से ही बाजार में आज की तरह फैल गई जिस पर दुकानदार अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए।

एसडीएम सुबोध कुमार का कहना है कि दुकान में कुट्ट का नहीं मिला मिर्च एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं जांच आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

SAHARANPUR : भाजपा के बड़े नेता के निधन से शोक में डूबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश


 सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के बड़े नेता पूर्व विधायक का सोमवार को निधन हो गया। मौत की खबर सुनकर राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।सहारनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राणा के छोटे भाई व बेहट से भाजपा के पूर्व विधायक महावीर राणा का सोमवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि उन्हें पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था इसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सा ने देहरादून के लिए रेफर कर दिया था।

पिछले दो दिनों से वह देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड मे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। आज उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सहारनपुर आवास पर लाया जाएगा। पूर्व विधायक की मौत की खबर सुनकर राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों के लोगों में शौक की लहर दौड़ गई।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज में भी संचारी रोग नियन्त्रण पर कार्यशाला का आयोजन


मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज जडौदा मुजफ्फरनगर के सभागार में ‘‘संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान’’ पर एक कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र त्यागी प्रधानाचार्य -राजकीय इ0का0 मुजफ्फरनगर व विशिष्ठ अतिथियों डा0 विनोद कुमार प्रधानाचार्य-जनता इ0का0 पचैण्डा मुजफ्फरनगर एवं संचार रांग नियन्त्रण प्रभारी सदर मु0नगर, डा0 नीलम सचान, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर मु0नगर, डा0 अरविन्द मलिक पशुधन प्रसार अधिकारी मु0नगर, डा0 प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड प0इ0का0 जडौदा व श्रीमती रीटा दहिया द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर किया गया। 

 शैलेन्द्र त्यागी ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह वह बीमारी है जो बरसात के पानी से पनपती है बरसात में इकट्ठे हुए पानी में मच्छर पनपते है और उन्हीं के द्वारा डेंगू व मलेरिया आदि रोग फैलते है हमारे आस-पास पानी इकट्ठा न हो उसके लिए हमें इंतजाम करने होंगे जैसे कूलर व रबड के टायरों आदि में इकट्ठा पानी को साफ करना आदि और नालियों में पानी में तेल भी डालते रहना चाहिए जिससे मच्छर न पनप सके डा0 नीलम संचान ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में फैलती है और कुछ बीमारी जानवरों से भी फैलती है दाद, खाज, खुजली, एक दूसरे से छूने से भी फैलती है, मलेरिया मच्छर से फैलता है, हमें अपने आस-पास साफ सफाई भी रखनी चाहिए क्योंकि कुछ बीमारी जीवाणुओं के द्वारा हवा से फैलती है हमें अपनी हैल्दी डाइट का ध्यान रखते हुए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि जंक फूड से हमारी इम्यूनिटी कम हो जाती है। 

 डा0 विनोद कुमार ने बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में तेजी से फैलती है और हमें अपने आस-पास सफाई के साथ-साथ पानी का भराव न हो और मच्छर न पनपे इस पर ध्यान रखना चाहिए। हमें घर के अन्दर भी साफ-सफाई और अपने आस-पास फोगिंग एवं नालियों व रूके हुए पानी में मिट्टी के तेल का छिडकाव करना चाहिए। 

 डा0 अरविद मलिक जी ने बताया कि हमें अपने आस-पास के साथ-साथ अपने पशुओं की व उनके रहने के स्थान की भी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बीमारी पशुओं से भी फैलती है कुत्ते के काटने से रेबीज होता है जब किसी को कुत्ता काट ले तो हमें घाव वाले स्थान पर साफ पानी की टंकी चलाने से उसकी सफाई होती है क्योंकि कुत्ते की लार में जीवाणु होते है जो कि उसे धोने से वायरस कुछ हद तक खत्म हो जाता है और एक माह के अन्दर हमें, 0, 3, 7, 14, 28 दिन में रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक भी उपस्थित रहे पशुपालकों को डा0 नीलम त्यागी व डा0 अरविन्द मलिक द्वारा बताया गया कि आपने अपने पशुओं के साथ-साथ उनके रहने के स्थान की सफाई का भी ध्यान रखे और उन्हें खुले न छोडे क्योंकि बीमार पशुओं से एक दूसरे पशु व इंसानों में भी बीमारी फैलने का डर रहता है। 

 कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण पर पोस्टर बनाये गये छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में संचारी रोग से बचाव पर इतने सुन्दर पोस्टर बनाये गये कि अतिथियों का प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों का निर्णय करने में काफी विचार करना पड़ा। 

 सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों, अपिर्तता, अनमोल, यश, आकाश, उदित, उज्जवल, अक्षा आदित्य, तनु और अंशिका को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। 

 अन्त में प्रधानाचार्य डा0 प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक देकर आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सतकुमार, अमरीश सैनी, सतीश गहलोत, अजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

श्री आदर्श रामलीला भवन में श्री राम ने लक्ष्मण संग किया ताड़का का वध






श्री आदर्श रामलीला भवन में आग बरसाती राक्षसी को देखकर सहम गये बच्चे और महिलाएं, ममता मोह में विवश राजा दशरथ को राज)षि विश्वामित्र ने याद दिलाई रघुकुल की रीत


मुजफ्फरनगर। स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थापित और संचालित श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के द्वारा आयोजित 48वें श्री रामलीला महोत्सव में चैथे दिन ताड़का वध एवं फुलवारी लीला का सुन्दर और ताड़का राक्षसी के भयभीत स्वरूप के साथ रोमांचकारी मंचन किया गया। कलाकारों ने ताड़का वध की लीला को अपने उत्कृष्ट अभियन प्रदर्शन से जीवंत बना दिया। भगवान श्रीराम ने अपने अनुज लक्ष्मण के साथ मिलकर एक ही बाण से राक्षसी ताड़का का वध किया तो पूरा प्रांगण जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। ताड़का वध की लीला देखने के लिए लोगों में इतना उत्साह और रोमांच था कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी लोग यहां पर ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर आये थे। रामलीला महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने के तमाम व्यवस्था भी बौनी साबित हो रही थी। राजा दशरथ और राज)षि विश्वामित्र के बीच संवाद का सराहनीय मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों की प्रशंसा हासिल की। इसके साथ ही समर्पित दर्शक पुरस्कार घोषित कर विजेता को सम्मानित किया गया। 

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में पटेलनगर में आयोजित हो रहे श्री रामलीला मंचन महोत्सव में चैथे दिन की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीए शीतल जैन, अमर चन्द जैन और अभिषेक सिंघल सपत्नीक ने भगवान श्री गणेश की आरती और दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात सुहाउ और मारीच के दरबार और )षि विश्वामित्र के आश्रम में पहुंचकर राक्षसों के आतंक मचाने की लीला का मंचन हुआ। इस बीच ताड़का वध लीला का अद्भुत और रोमांचकारी मंचन देख दर्शक आनंदमयी हो गये। राक्षस राज सुहाव और मारीच के साथ ही राक्षसी ताड़का के आतंक से त्राहिमाम जनता और साधु संतों की पीड़ा लेकर जब राज)षि विश्वामित्र अयोध्या में राजा दशरथ से मदद मांगने पहुंचते हैं तो विश्वामित्र के द्वारा किशोर श्री राम और उनके अनुज लक्ष्मण की मांग करने पर प्रजापालक राजा दशरथ ममता मोह में अपने पुत्रों को जंगल में राक्षसों संग यु( लड़ने भेजने को तैयार नहीं होते। इसको लेकर राजा दशरथ और विश्वामित्र के बीच गहरा संवाद दर्शकों को खूब भाया। राजा की विवशता और इंकार के बाद क्रोधित होकर लौटते )षि विश्वामित्र को गुरू वशिष्ठ रोकते हैं और उनके आग्रह पर राजा दशरथ अपने दोनों पुत्रों को उनके साथ राक्षकों का दमन करने के लिए भेजने को तैयार हो जाते हैं। इसके बाद अचानक ही रामलीला मंचन स्थल पर अंधेरा छा जाता है और तीव्र शोर के बीच आग बरसाती राक्षसी ताड़का प्रकट हो जाती है। ताड़का को रौद्र रूप और तांडव देखकर दर्शक दीर्घा में मौजूद महिलाएं और बच्चे भयभीत हो उठते हैं। ताड़का अपने भयावह स्वरूप से सभी को भयभीत करते हुए मंच तक पहंुचती है। इसी बीच भगवान श्री राम लक्ष्मण के साथ मिलकर ताड़का से यु( करते हुए एक ही बाण से उसका अंत कर मानवजाति को उसके प्रकोप से बचाते हैं। ताड़का का अंत होते ही उजाला हो जाता है और भारी भीड़ के रूप में मौजूद दर्शकों से भरा पूरा ग्राउंड जय श्रीराम का जयघोष कर आकाश गंूजायमान कर देता है। इसके साथ ही फलवारी लीला का भी सुंदर मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया। राजा दशरथ का अभिनय गोविन्द शर्मा, विश्वामित्र विपिन मोहन अन्नु, गुरू वशिष्ठ राजेन्द्र कुमार, ताड़का जितेन्द्र उपाध्याय, भगवान श्रीराम पंकज शर्मा, लक्ष्मण यश गर्ग, सुमन जी जितेन्द्र छोटू, सुहाउ विवेक गर्ग और मारीच का अभिनय देवेन्द्र पतला ने बहुत ही सुन्दर ढंग से निभाया। 

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन ने बताया कि यह रामलीला मंच स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थापित और संचालित हैं। उनके परिवार से तीसरी पीढ़ी इस कला में योगदान दे रही है। वो स्वयं अभिनय कर चुके हैं और इस साल उनके पौत्र ने भी मंचीय लीला प्रस्तुत की। कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन ने बताया कि स्वर्गीय रामेश्वर दयाल और रवि मित्तल जैसे कलाकारों ने इस मंच की स्थापना 1976 में की। उनके बाद से लगातार स्थानीय कलाकार ही कला की इस ज्योत को जलाये हुए हैं। वो स्वयं इस कला मंच के कलाकार रह चुके है। वानर सेना के रूप में वो मंचीय लीला में शामिल हुए और भगवान श्रीराम के अलावा अन्य रामलीला पात्रों के स्वरूप का अभियान कर चुके हैं। अब दूसरे युवा कलाकार इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में अपनी कला संस्कृति के प्रति आकर्षण पैदा करना है। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही समर्पित दर्शक पुरस्कार योजना में लक्की ड्रा में मीना ऐरन विजेता रहीं, जिनको सभासद सीमा जैन की ओर से चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। 

रामलीला समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंकुशल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

निठारी कांड के आरोपियों को फांसी की सजा रद्द


प्रयागराज। बहुचर्चित निठारी कांड ( नोएडा ) के दोनों दोषियों को 14 मामलो में दी गयी फाँसी की सजा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। 

 2005 - 2006 में नोएडा के निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी नंबर D -5 से 19 बच्चो और महिलाओ के कंकाल बरामद हुए थे। साथ ही कोठी से मानव की हड्डियों के 40 पैकेट्स भी बरामद हुए थे। कोठी के बराबर नाले में मानव अवशेष भी बरामद हुए थे। पुलिस ने पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था। उक्त दोनों कोठी के पास से गुजरने वाली महिलाओ और लड़कियों को लालच देकर अंदर बुला लेते थे फिर इनके साथ पहले रेप किया जाता था और फिर इनकी हत्या कर दी जाती थी। उक्त दोनों लड़कियों के अंगो को उबालकर खाते थे , जब इलाके से महिलाओ और लड़कियों के गायब होने लगे तो तब पुलिस एक्टिव हुई और शक होने पर उक्त कोठी में छापेमारी की गयी थी। नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस से केस सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया था। सीबीआई ने पंढेर को 2 मामलो में और सुरेंद्र कोली के खिलाफ 12 मामलो में चार्जशीट दाखिल की थी। ट्रायल कोर्ट ने दोनों को 14 मामलो में फाँसी की सजा सुनाई थी। इस आदेश के खिलाफ दोनों ने आज इलाहबाद हाईकोर्ट ने दोनों की फांसी की सजाये रद्द कर दी। माना जा रहा है की लचर पैरवी के चलते 14 मामलो में दोषमुक्त करते हुए फांसी की सजा भी रद्द कर दी गयी। ये कांड संसद राजयसभा और विधानसभाओ और काफी दिनों तक गूंजा था। 

रामपुरी रामलीला में ताड़का वध फुलवारी लीला और दशरथ विश्वामित्र का मनमोहक संवाद


मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में दिनांक 15 अक्टूबर 2023 की रात्रि को चतुर्थ दिवस की लीला मंचन के अवसर पर ताड़का वध का का दृश्य दिखाया गया और दशरथ विश्वामित्र संवाद व फुलवारी लीला का बहुत सुंदर दृश्य कमेटी के कलाकारों द्वारा किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे ताड़का का अभिनय बिट्टू काला ने बड़ी बखूबी से निभाया और दशरथ के रूप में स्वयं निर्देशक सतेंद्र त्यागी ने अभिनय किया फुलवारी लीला में माली का अभिनय करते हुए निर्देशक व महामंत्री नीरज कौशिक ने बहुत अच्छा अभिनय कर जनता को हंसी और भाव से शराबोर कर दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आलोक गुप्ता जी और मनोज गुप्ता जी ने फीता काटकर व श्री गणेश रामायण जी की आरती कर लीला का शुभारंभ कराया इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी के साथ दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल गगन जिंदल रवि धीमान हर्ष मयंक वंश नवीन शौर्य अक्षित सक्षम राकेश कोरी राकेश कुमार विपिन कुमार आदि के साथ-साथ कमेटी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और दर्शन उपस्थित रहे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...