शनिवार, 30 सितंबर 2023

श्री राम कालेज में ‘युवा रोजगार कार्यक्रम’ का समापन


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में 4 सितम्बर 2023 से चल रहे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लि0 के ‘युवा रोजगार कार्यक्रम’ के समापन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीटेक पाठ्यक्रम की सभी शाखाओं और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों के लिये आरम्भ किया गया था। 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लि0 (टी0सी0एस0) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आई0टी0) सेवा और परामर्श कम्पनी है। जिसका मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में है। यह टाटा समूह की सहायक कम्पनी है और पूरे 46 देशों मे 149 स्थानों पर काम करती है।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, प्रधानाचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा टीसीएस के प्रशिक्षक श्री सत्यम पाण्डेय का श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुजफ्फरनगर के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल व चीफ टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी, श्री आशीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इन्हीं के साथ डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन डॉ0 निशांत राठी, डीन आइक्यूएसी डॉ0 विनीत शर्मा एवं सभी विभागाध्यक्षों का भी स्वागत किया गया। 

प्रषिक्षक श्री सत्यम पाण्डेय ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज अपने विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान और व्यवसायिक संचार कौषल प्रदान कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है जिससे छात्रों को अपना भविष्य बनाने में सहायता मिलती है। उन्होंने इस प्रषिक्षण के अन्तर्गत बिजनेस कम्युनिकेषन स्किल, प्रोग्रामिंग एवं डोमेन स्किल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। 


श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने छात्रों को गंभीरता से शिक्षा पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के द्वारा प्रशिक्षित छात्र उच्च स्तर की आईटी कम्पनियों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं तथा स्वयं एवं संस्थान का नाम उज्जवल कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत छात्रों को 9 कंपनियों के प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिसमें गूगल, सिसको आदि बहुराष्ट्रीय कंपनियां सम्मिलित हैं।

श्री राम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने इस महत्वपूर्ण प्रषिक्षण के लिये टी0सी0एस0 के प्रषिक्षक श्री सत्यम पाण्डेय का विषेष धन्यवाद किया तथा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रषिक्षण को अवसर बनाकर इसका पूर्ण लाभ उठायें। 

इस अवसर पर चैयरमैन, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने इस समापन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े रहे तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस प्रषिक्षण से अपनी वास्तविक क्षमता का अनुभव करने तथा उसे प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर सहारनपुर मण्डल का एक मात्र संस्थान है जहां टीसीएस का प्रषिक्षण दिया गया। टीसीएस एनक्यूटी परीक्षा के माध्यम से छात्रों का प्लेसमेंट निर्धारित होगा। 

कार्यक्रम के अन्त में श्री राम कॉलेज के निदेषक डॉ0 अषोक कुमार ने श्री सत्यम पाण्डेय का शॉल औढ़कर सम्मान किया और श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 मनोज अग्रवाल व ंचीफ टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी, श्री आषीष चौहान ने श्री सत्यम पाण्डेय को एक प्रमाण पत्र स्मृति के रूप में भेंट किया। 

इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल ने सभी छात्रों के प्रगतिशील भविष्य की कामना की एवं संस्था के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की सराहना करते हुए कहा कि टेªनिंग एंड प्लेसमंेट सेल के माध्यम से छात्रों को विषेष प्रषिक्षण से कैम्पस-से-कॉर्पोरेट स्थानान्तरण के लिये अवसर प्रदान होंगे। 

इस अवसर पर संस्था की डीन, एकेडेमिक्स, डॉ0 सुचित्रा त्यागी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेषन डॉ0 निषान्त राठी ने प्रषिक्षक का आभार व्यक्त किया। 

अन्त में संस्था के ंचीफ टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी, श्री आषीष चौहान ने बताया कि यह ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं की समझ बढाने और उन्हे अपने कौशल का विकास करने के लिये मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता रहेगा। उन्हांेने कहा कि  इस प्रषिक्षण का उद्देष्य विद्यार्थियों की तकनीकी उद्योग के लिये रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग भविष्य में भी इस प्रकार के सराहनीय कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष श्री आशीष चौहान, कम्प्यूटर साइंस इंजी0, श्री अंकुर धीमान, इलैक्ट्रिकल इंजी0, कनुप्रिया शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0, मैकेनिकल इंजी0 श्री पवन चौधरी, सिविल इंजी0 श्री अर्जुन सिंह एव ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सदस्य वेनी भारद्वाज, श्री व्योग शर्मा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

ममता अग्रवाल ने स्कूली बच्चों के साथ मूलचंद रिजॉर्ट पर मनाया बेटी का जन्म दिन


मुजफ्फरनगर । समाजसेविका व बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल ने बच्चों से पिकनिक का वादा पूरा किया। उन्होंने बच्चों के साथ मूलचंद रिजॉर्ट पर बेटी का जन्म दिवस मनाया। 

समाजसेविका व बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल ने बड़ी बिटिया प्रज्ञा अग्रवाल के जन्मदिवस पर द्वारकापुरी व भगत सिंह सरकारी स्कूल के बच्चों को मूलचंद रिजॉर्ट पर पिकनिक के लिए ले गयी।बच्चे बहुत खेले-कूदे और मनपसन्द भोजन का आनंद लिया।इनमें कुछ नये बच्चे हैं ममता अग्रवाल ने बहुत सारे बच्चो को स्कुल में दाखिला दिलवाया है वही  कुछ बच्चो का कुछ दिन पूर्व ही एडमिशन कराया है। बागड़ियों के भी 3 बच्चे स्कूल तक लाने में ममता अग्रवाल को सफलता मिली है ममता अग्रवाल रोज कुछ ना कुछ समाजसेवा हितों के लिये नया कार्य करती रहती है। 

RBI : 7 अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे 2000 के नोट ,नोटिफिकेशन जारी

 नई दिल्ली।  रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ₹2000 के नोट को बदलने की समय सीमा 30 सितंबर से पढ़कर 7 अक्टूबर कर दिए जिसको लेकर रिजर्व बैंक द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है


व्यापारियों ने मनाया छमावनी पर्व


मुजफ्फरनगर । छमावनी पर्व के शुभ अवसर पर ईदगाह रोड जैन मंदिर की रथ यात्रा में ,तहसील परिसर इकाई के संरक्षक राजकुमार जैन एवं अध्यक्ष हरिओम शर्मा भगत सिंह रोड सभी समाज के हर वर्ग को साथ रखने वाले और उदारता का अद्भुत परिचय देने वाले, हरिओम शर्मा भगत सिंह रोड ने भगवान पार्श्वनाथ की आरती, बड़े श्रद्धा भाव से कई। जलपान एवं शिकंजी का प्रसाद वितरण संयोजक संजीव कुमार जैन, वीरेंद्र जैन द्वारा हुआ जिसमें दिनेश जैन, नितिन जैन, मुकेश जैन तथा जैन समाज की महिलाएं, बहनों तथा तहसील परिसर के सभी पदाधिकारी गण एवं व्यापारी सम्मिलित हुए, जिन्होंने एकता का अद्भुत परिचय दिया। यह संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन से जुड़ा हुआ है। 

शारदेन स्कूल में बच्चों ने बापू को याद किया



मुजफ्फरनगर । "शारदेन स्कूल में आज चिल्ड्रन वर्ल्ड के बच्चों ने गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में क्लास प्ले से लेकर क्लास 2 तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी कक्षाओं के द्वारा गांधी जी से संबंधित भिन्न-भिन्न गतिविधियों द्वारा एवं नृत्य व रोल प्ले प्रस्तुत किए गए। जिसमे स्वच्छता संबंधी गतिविधियां भी कराई गई।

 आज विद्यालय में महात्मा गांधी जी से संबंधित फिल्म" द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी" शारदेन स्कूल के सभी छात्रों को दिखाई गई। यह फिल्म रजित कपूर द्वारा निर्मित एवं निर्देशित की गई है। फिल्म में बच्चों ने महात्मा गांधी जी के संघर्षों एवं आदर्श के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त की। यह फिल्म दैनिक जीवन के मूल्य एवं सत्य अहिंसा पर आधारित छात्रों के भविष्य के चरित्र निर्माण में अत्यधिक सहायक होगी। छात्रों ने इस फिल्म को बड़े ही उत्साह पूर्वक देखा और महात्मा गांधी जी के नक्शे कदम पर चलने के लिए शपथ ली। जिसमें  छात्र, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और स्कूल का स्टाफ शामिल हुए। 


 

फिल्म लोकप्रिय भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, अहिंसावादी राष्ट्रनायक एवं भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मोहनदास करमचंद गाँधी जिन्हें आदरभाव के साथ बापू और महात्मा गांधी भी कहा जाता है उनके वास्तविक जीवन पर आधारित है।  इस फ़िल्म के लिए दोनों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के अकादमी पुरस्कार के साथ आठ अन्य अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त हुए। 

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।  *मुजफ्फरनगर में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत " स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सी०बी०एस०ई० व एम०ओ०ई०के द्वारा 1500 स्कूलों में से शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर का चयन किया गया।* 

शारदेन स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी द्वारा सभी छात्रों को, अध्यापकों को एवं अभिभावकों को स्वच्छता अभियान में अपना एक घंटा श्रम के लिए देने की अपील की। स्कूल द्वारा संचालित स्वच्छता के इस मिशन को समुदाय तक ले जाने में सक्षम बनाया गया। जिससे बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा होगी।

अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी द्वारा सभी छात्रों को समझाया गया कि सर्वप्रथम सभी छात्र अपने घर से, स्कूल से ,गली मोहल्ले से और अपने देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे और स्वच्छता के लिए अपना एक कदम अभिभावकों के साथ आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

दुकानदारों की समस्याएं मंत्री को बताई तो मंत्री बोले


 मुजफ्फरनगर । दुकानों की समस्या को लेकर  शिव चौक के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शलभ गुप्ता के नेतृत्व में मिला केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से ही मिलती। मंत्री ने कहा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। 

जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने बताया की आज शिवचौक के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल शलभ गुप्ता के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिला और उन्हें अपनी दुकानों से सम्बन्धित समस्याओ को बताया  मंत्री श्री संजीव बालियान जी ने विस्तार से व्यापारियों की समस्याओ को सुना और  तुरंत व्यापारियों की नगर पालिका की दुकानों की समस्या को देखते हुए तुरंत  कमिश्नर साहब से बात की और तुरंत समस्या का निदान करने को कहा। व्यापारियों ने मंत्री जी  का आभार प्रकट किया। 

 मुख्य रूप से शलभ गुप्ता जनार्दन विश्वकर्मा, लवी गोयल ,हिमांशु गोयल,पंकज वाधवा,अजय अरोरा,दीपक जग्गा,विपिन अरोरा,भगत जी,दर्शन लाल,मदान जी,गुलशन,सनी बिड़ला,रजनीश सिंघल,विजय बाटा, अंकुर जैन  आदि व्यापारिगन  मौजूद रहे। 

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सफाई अभियान का निरीक्षण किया


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन  द्वारा रामलीला टीला एवं दिल्ली-मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुॅचकर ”एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए” कार्यक्रम हेतु सफाई कार्यो का निरीक्षण किया।

 भारत सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम ”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी  के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आज दिनांक *30-09-2023* को  नगर मजिस्ट्रेट  विकास कश्यप के साथ रामलीला टीला स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिशाषी अधिकारी को कल होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा के संबंध में निर्देशित किया एवं उन्होनें आम जन से अपील करते हुए कहा कि महात्मा गॉधी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शासन द्वारा समाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कल एक अक्तूबर को एक एक घंटा श्रमदान करके सफाई अभियान चलाने  का आह्वान किया गया है जिसमें आम जन को बडी संख्या मे प्रतिभाग कर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी।

तदोपरान्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा उप जिलाधिकारी सदर  परमानन्द झा के साथ दिल्ली-मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण कार्यालय के समीप अस्थायी डलाव घर को सुन्दर बनाने एवं कल के कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वच्छ बनाये जाने हेतु निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण करने के संबंध मे निर्देशित किया। 

    उक्त निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, अधिशाषी अधिकारी  हेमराज , नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

कनाडा को जयशंकर की खरी खरी, बताया मानव तस्करी, अलगाववाद, हिंसा और आतंकवाद का कॉकटेल


वाशिंग्टन । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा एक ऐसा देश है जो भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र रहा है। भारत में संगठित अपराध में शामिल लोग कनाडा की शरण ले रहे हैं। थिंक-टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कनाडा में मानव तस्करी, अलगाववाद, हिंसा और आतंकवाद का कॉकटेल चरम पर है। यहां इस तरह के लोगों और मुद्दों का टॉक्सिसक कॉम्बिनेशन बन गया है। उसे वहां स्पेस भी मिल रहा है।  जयशंकर ने कहा कि कनाडा ने जो आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं। वहां सियासी मजबूरी में आतंकियों को शरण दी जा रही है। वहां आतंकियों और हिंसक गतिविधियों का वकालत करने वालों के लिए माकूल माहौल है। उन्हें कनाडा की राजनीति की वजह से आजादी मिली है। 

*शाहपुर ब्लाक प्रमुख की माताजी को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़*


मुजफ्फरनगर। शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी की माताजी स्व.भगवती देवी के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांव मोरकुक्का के शमशान घाट में विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।लगभग 88वर्षीया भगवती देवी पिछले लगभग एक माह से बीमार थी तथा शुक्रवार की सायं उनका निधन हो गया था। श्रीमति भगवती देवी के बडे पुत्र शिवकुमार त्यागी ने उन्हें भारी भीड़ के बीच नम आखों से मुखाग्नि दी।केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान व चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुण्डीर सहित राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुडी अनेक हस्तियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोगों की भारी भीड ने इस दौरान उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। टीआर न्यूज़ श्रीमति भगवती देवी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि वह मृतक आत्मा को अपने श्रीचरणों से स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें और उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले


 लखनऊ । शासन ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। कई जिलों में जिलाधिकारी बदले गए हैं। 

रवींद्र कुमार डीएम बरेली बनाए गए ,सत्येंद्र कुमार डीएम बाराबंकी बनाए गए ,अनुनय झा डीएम महाराजगंज बनाए गए ,अविनाश कुमार डीएम झांसी बनाए गए , प्रवीण वर्मा,ACEO बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, बाल कृष्ण त्रिपाठी प्रभारी आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बने, सी. इन्दुमती को डीएम फतेहपुर बनाया गया , कृत्तिका ज्योत्सना को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया ,एम देवराज को मौजूदा चार्ज के साथ व्यावसायिक शिक्षा का भी प्रभार मिला है। 

चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार हटाए गए हैं। फिलहाल आलोक कुमार को नई तैनाती नहीं दी गई है। डॉ. MKS सुंदरम बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बने। पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव को अतिरिक्त प्रभार मिला,चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 30 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080झ (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 09:08 तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - ध्रुव शाम 04:27 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:59 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:30*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:26*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - द्वितीया का श्राद्ध*

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 *श्राद्ध के दिन* 🌷

🙏🏻 *जिस दिन आप के घर में श्राद्ध हो उस दिन गीता का सातवें अध्याय का पाठ करें  । पाठ करते समय जल भर के रखें । पाठ पूरा हो तो जल सूर्य भगवन को अर्घ्य दें और कहें की हमारे पितृ के लिए हम अर्पण करते हें। जिनका श्राद्ध है , उनके लिए आज का गीता पाठ अर्पण।*

🌷 *श्राद्ध कर्म* 🌷

🌞 *अगर पंडित से श्राद्ध नहीं करा पाते तो सूर्य नारायण के आगे अपने बगल खुले करके (दोनों हाथ ऊपर करके) बोलें :*

🌞 *"हे सूर्य नारायण ! मेरे पिता (नाम), अमुक (नाम) का बेटा, अमुक जाति (नाम), (अगर जाति, कुल, गोत्र नहीं याद तो ब्रह्म गोत्र बोल दे) को आप संतुष्ट/सुखी रखें । इस निमित मैं आपको अर्घ्य व भोजन कराता  हूँ ।" ऐसा करके आप सूर्य भगवान को अर्घ्य दें और भोग लगायें ।*

🌷 *तुलसी* 🌷

🌿 *श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला है | पद्मपुराण

🌷 *श्राद्ध के लिए विशेष मंत्र* 🌷

🙏 *" ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधादेव्यै स्वाहा । "*

🌞 *इस मंत्र का जप करके हाथ उठाकर सूर्य नारायण को पितृ की तृप्ति एवं सदगति के लिए प्रार्थना  करें । स्वधा ब्रह्माजी की मानस पुत्री हैं । इस मंत्र के जप से पितृ की तृप्ति अवश्य होती है और श्राद्ध में जो त्रुटी रह गई हो वे भी पूर्ण हो जाती है।*

🌷 *श्राद्ध में करने योग्य* 🌷 

🙏 *श्राद्ध पक्ष में १ माला रोज द्वादश मंत्र " ॐ नमो भगवते वासुदेवाय " की करनी चाहिए और उस माला का फल नित्य अपने पितृ को अर्पण करना चाहिए।*

*पितृ पक्ष विशेष


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी जब सूर्य नारायण कन्या राशि में विचरण करते हैं तब पितृलोक पृथ्वी लोक के सबसे अधिक नजदीक आता है। श्राद्ध का अर्थ पूर्वजों के प्रति श्रद्धा भाव से है। जो मनुष्य उनके प्रति उनकी तिथि पर अपनी सामर्थ्य के अनुसार फलफूल, अन्न, मिष्ठान आदि से ब्राह्मण को भोजन कराते हैं। उस पर प्रसन्न होकर पितृ उसे आशीर्वाद देकर जाते हैं। पितरों के लिए किए जाने वाले श्राद्ध दो तिथियों पर किए जाते हैं, प्रथम मृत्यु या क्षय तिथि पर और द्वितीय पितृ पक्ष में जिस मास और तिथि को पितर की मृत्यु हुई है अथवा जिस तिथि को उसका दाह संस्कार हुआ है। वर्ष में उस तिथि को एकोदिष्ट श्राद्ध में केवल एक पितर की संतुष्टि के लिए श्राद्ध किया जाता है। इसमें एक पिंड का दान और एक ब्राह्मण को भोजन कराया जाता है। पितृपक्ष में जिस तिथि को पितर की मृत्यु तिथि आती है, उस दिन पार्वण श्राद्ध किया जाता है। पार्वण श्राद्ध में 9 ब्राह्मणों को भोजन कराने का विधान है, किंतु शास्त्र किसी एक सात्विक एवं संध्यावंदन करने वाले ब्राह्मण को भोजन कराने की भी आज्ञा देते हैं।


इस सृष्टि में हर चीज का अथवा प्राणी का जोड़ा है। जैसे - रात और दिन, अँधेरा और उजाला, सफ़ेद और काला, अमीर और गरीब अथवा नर और नारी इत्यादि बहुत गिनवाये जा सकते हैं। सभी चीजें अपने जोड़े से सार्थक है अथवा एक-दूसरे के पूरक है। दोनों एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। इसी तरह दृश्य और अदृश्य जगत का भी जोड़ा है। दृश्य जगत वो है जो हमें दिखता है और अदृश्य जगत वो है जो हमें नहीं दिखता। ये भी एक-दूसरे पर निर्भर है और एक-दूसरे के पूरक हैं। पितृ-लोक भी अदृश्य-जगत का हिस्सा है और अपनी सक्रियता के लिये दृश्य जगत के श्राद्ध पर निर्भर है। 


धर्म ग्रंथों के अनुसार श्राद्ध के सोलह दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते हैं तथा उनकी मृत्युतिथि पर श्राद्ध करते हैं। ऐसी मान्यता है कि पितरों का ऋण श्राद्ध द्वारा चुकाया जाता है। वर्ष के किसी भी मास तथा तिथि में स्वर्गवासी हुए पितरों के लिए पितृपक्ष की उसी तिथि को श्राद्ध किया जाता है।


पूर्णिमा पर देहांत होने से भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा को श्राद्ध करने का विधान है। इसी दिन से महालय (श्राद्ध) का प्रारंभ भी माना जाता है। श्राद्ध का अर्थ है श्रद्धा से जो कुछ दिया जाए। पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पितृगण वर्षभर तक प्रसन्न रहते हैं। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि पितरों का पिण्ड दान करने वाला गृहस्थ दीर्घायु, पुत्र-पौत्रादि, यश, स्वर्ग, पुष्टि, बल, लक्ष्मी, पशु, सुख-साधन तथा धन-धान्य आदि की प्राप्ति करता है।


श्राद्ध में पितरों को आशा रहती है कि हमारे पुत्र-पौत्रादि हमें पिण्ड दान तथा तिलांजलि प्रदान कर संतुष्ट करेंगे। इसी आशा के साथ वे पितृलोक से पृथ्वीलोक पर आते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म शास्त्रों में प्रत्येक हिंदू गृहस्थ को पितृपक्ष में श्राद्ध अवश्य रूप से करने के लिए कहा गया है।


श्राद्ध से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं। मगर ये बातें श्राद्ध करने से पूर्व जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार विधिपूर्वक श्राद्ध न करने से पितृ श्राप भी दे देते हैं।


पितरों की संतुष्टि के उद्देश्य से श्रद्धापूर्वक किये जाने वाले तर्पर्ण, ब्राह्मण भोजन, दान आदि कर्मों को श्राद्ध कहा जाता है। इसे पितृयज्ञ भी कहते हैं। श्राद्ध के द्वारा व्यक्ति पितृऋण से मुक्त होता है और पितरों को संतुष्ट करके स्वयं की मुक्ति के मार्ग पर बढ़ता है।


श्राद्ध या पिण्डदान दोनो एक ही शब्द के दो पहलू है पिण्डदान शब्द का अर्थ है अन्न को पिण्डाकार मे बनाकार पितर को श्रद्धा पूर्वक अर्पण करना इसी को पिण्डदान कहते है दझिण भारतीय पिण्डदान को श्राद्ध कहते है।


श्राद्ध के प्रकार

〰〰〰〰〰

शास्त्रों में श्राद्ध के निम्नलिखित प्रकार बताये गए हैं।


1👉 नित्य श्राद्ध : वे श्राद्ध जो नित्य-प्रतिदिन किये जाते हैं, उन्हें नित्य श्राद्ध कहते हैं. इसमें विश्वदेव नहीं होते हैं।


2👉  नैमित्तिक या एकोदिष्ट श्राद्ध : वह श्राद्ध जो केवल एक व्यक्ति के उद्देश्य से किया जाता है. यह भी विश्वदेव रहित होता है. इसमें आवाहन तथा अग्रौकरण की क्रिया नहीं होती है. एक पिण्ड, एक अर्ध्य, एक पवित्रक होता है।


3👉 काम्य श्राद्ध : वह श्राद्ध जो किसी कामना की पूर्ती के उद्देश्य से किया जाए, काम्य श्राद्ध कहलाता है।


4👉  वृद्धि (नान्दी) श्राद्ध : मांगलिक कार्यों ( पुत्रजन्म, विवाह आदि कार्य) में जो श्राद्ध किया जाता है, उसे वृद्धि श्राद्ध या नान्दी श्राद्ध कहते हैं।


5👉  पावर्ण श्राद्ध : पावर्ण श्राद्ध वे हैं जो भाद्रपद कृष्ण पक्ष के पितृपक्ष, प्रत्येक मास की अमावस्या आदि पर किये जाते हैं. ये विश्वदेव सहित श्राद्ध हैं।


6👉  सपिण्डन श्राद्ध : वह श्राद्ध जिसमें प्रेत-पिंड का पितृ पिंडों में सम्मलेन किया जाता है, उसे सपिण्डन श्राद्ध कहा जाता है।


7👉  गोष्ठी श्राद्ध : सामूहिक रूप से जो श्राद्ध किया जाता है, उसे गोष्ठीश्राद्ध कहते हैं।


8👉  शुद्धयर्थ श्राद्ध : शुद्धयर्थ श्राद्ध वे हैं, जो शुद्धि के उद्देश्य से किये जाते हैं।


9👉   कर्मांग श्राद्ध : कर्मांग श्राद्ध वे हैं, जो षोडश संस्कारों में किये जाते हैं।


10👉  दैविक श्राद्ध : देवताओं की संतुष्टि की संतुष्टि के उद्देश्य से जो श्राद्ध किये जाते हैं, उन्हें दैविक श्राद्ध कहते हैं।


11👉   यात्रार्थ श्राद्ध : यात्रा के उद्देश्य से जो श्राद्ध किया जाता है, उसे यात्रार्थ कहते हैं।


12👉  पुष्टयर्थ श्राद्ध : शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक पुष्टता के लिये जो श्राद्ध किये जाते हैं, उन्हें पुष्टयर्थ श्राद्ध कहते हैं।


13👉   श्रौत-स्मार्त श्राद्ध : पिण्डपितृयाग को श्रौत श्राद्ध कहते हैं, जबकि एकोदिष्ट, पावर्ण, यात्रार्थ, कर्मांग आदि श्राद्ध स्मार्त श्राद्ध कहलाते हैं।


कब किया जाता है श्राद्ध?

〰〰〰〰〰〰〰〰

श्राद्ध की महत्ता को स्पष्ट करने से पूर्व यह जानना भी आवश्यक है की श्राद्ध कब किया जाता है. इस संबंध में शास्त्रों में श्राद्ध किये जाने के निम्नलिखित अवसर बताये गए हैं ।


1👉   भाद्रपद कृष्ण पक्ष के पितृपक्ष के 16 दिन।


2👉  वर्ष की 12 अमावास्याएं तथा अधिक मास की अमावस्या।


3👉   वर्ष की 12 संक्रांतियां।


4👉   वर्ष में 4 युगादी तिथियाँ।


5👉   वर्ष में 14 मन्वादी तिथियाँ।


6👉   वर्ष में 12 वैध्रति योग।


7👉   वर्ष में 12 व्यतिपात योग।


8👉   पांच अष्टका।


9👉   पांच अन्वष्टका।


10👉  पांच पूर्वेघु।


11👉  तीन नक्षत्र: रोहिणी, आर्द्रा, मघा।


12👉   एक कारण : विष्टि।


13👉  दो तिथियाँ : अष्टमी और सप्तमी।


14👉  ग्रहण : सूर्य एवं चन्द्र ग्रहण।


15👉  मृत्यु या क्षय तिथि।


किसके निमित्त कौन कर सकता है श्राद्ध

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

हिन्दू धर्म के मरणोपरांत संस्कारों को पूरा करने के लिए पुत्र का प्रमुख स्थान माना गया है। शास्त्रों में लिखा है कि नरक से मुक्ति पुत्र द्वारा ही मिलती है। इसलिए पुत्र को ही श्राद्ध, पिंडदान का अधिकारी माना गया है और नरक से रक्षा करने वाले पुत्र की कामना हर मनुष्य करता है। इसलिए यहां जानते हैं कि शास्त्रों के अनुसार पुत्र न होने पर कौन-कौन श्राद्ध का अधिकारी हो सकता है।


👉 पिता का श्राद्ध पुत्र को ही करना चाहिए।


👉 पुत्र के न होने पर पत्नी श्राद्ध कर सकती है।


👉 पत्नी न होने पर सगा भाई और उसके भी अभाव में संपिंडों को श्राद्ध करना चाहिए।


👉 एक से अधिक पुत्र होने पर सबसे बड़ा पुत्र श्राद्ध करता है।


👉 पुत्री का पति एवं पुत्री का पुत्र भी श्राद्ध के अधिकारी हैं।


👉 पुत्र के न होने पर पौत्र या प्रपौत्र भी श्राद्ध कर सकते हैं।


👉 पुत्र, पौत्र या प्रपौत्र के न होने पर विधवा स्त्री श्राद्ध कर सकती है।


👉 पत्नी का श्राद्ध तभी कर सकता है, जब कोई पुत्र न हो।


👉 पुत्र, पौत्र या पुत्री का पुत्र न होने पर भतीजा भी श्राद्ध कर सकता है।


👉 गोद में लिया पुत्र भी श्राद्ध का अधिकारी है।


👉 कोई न होने पर राजा को उसके धन से श्राद्ध करने का विधान है।


क्यों आवश्यक है श्राद्ध?

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

श्राद्धकर्म क्यों आवश्यक है, इस संबंध में निम्नलिखित तर्क दिए जा सकते हैं।


1👉  श्राद्ध पितृ ऋण से मुक्ति का माध्यम है।


2👉  श्राद्ध पितरों की संतुष्टि के लिये आवश्यक है।


3👉   महर्षि सुमन्तु के अनुसार श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता का कल्याण होता है।


4👉   मार्कंडेय पुराण के अनुसार श्राद्ध से संतुष्ट होकर पितर श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, संतति, धन, विघ्या, सभी प्रकार के सुख और मरणोपरांत स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करते हैं।


5👉   अत्री संहिता के अनुसार श्राद्धकर्ता परमगति को प्राप्त होता है।


6👉   यदि श्राद्ध नहीं किया जाता है, तो पितरों को बड़ा ही दुःख होता है।


7👉   ब्रह्मपुराण में उल्लेख है की यदि श्राद्ध नहीं किया जाता है, तो पितर श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को शाप देते हैं और उसका रक्त चूसते हैं. शाप के कारण वह वंशहीन हो जाता अर्थात वह पुत्र रहित हो जाता है, उसे जीवनभर कष्ट झेलना पड़ता है, घर में बीमारी बनी रहती है। श्राद्ध-कर्म शास्त्रोक्त विधि से ही करें पितृ कार्य कार्तिक या चैत्र मास मे भी किया जा सकता है।


श्राद्ध में कुश और तिल का महत्व

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

दर्भ या कुश को जल और वनस्पतियों का सार माना जाता है। यह भी मान्यता है कि कुश और तिल दोंनों विष्णु के शरीर से निकले हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार, तीनों देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश कुश में क्रमश: जड़, मध्य और अग्रभाग में रहते हैं। कुश का अग्रभाग देवताओं का, मध्य भाग मनुष्यों का और जड़ पितरों का माना जाता है। तिल पितरों को प्रिय हैं और दुष्टात्माओं को दूर भगाने वाले माने जाते हैं। मान्यता है कि बिना तिल बिखेरे श्राद्ध किया जाये तो दुष्टात्मायें हवि को ग्रहण कर लेती हैं।


महालयश्राद्ध  2023 की तिथियां

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

29 सितम्बर शुक्रवार👉 मूकबधिर (गूंगे बहरे पितृ का श्राद्ध, पूर्णिमा एवं प्रतिपदा (पड़वा) तिथि का श्राद्ध।


30 सितम्बर शनिवार👉 द्वितीया तिथि का श्राद्ध।


01 अक्टूबर रविवार👉 तृतीया तिथि का श्राद्ध। 


02 अक्टूबर सोमवार👉 चतुर्थी तिथि का श्राद्ध, (भरणी श्राद्ध)। 


03 अक्टूबर मंगलवार👉 पंचमी तिथि का श्राद्ध।


04 अक्टूबर बुधवार👉 षष्ठी तिथि का श्राद्ध।


05 अक्टूबर गुरुवार👉 सतमी तिथि का श्राद्ध।


06 अक्टूबर शुक्रवार👉 अष्टमी तिथि का श्राद्ध।


07 अक्टूबर शनिवार👉 नवमी तिथि का श्राद्ध, सौभाग्यवती (मातृ नवमी) श्राद्ध।


08 अक्टूबर रविवार👉 दशमी तिथि का श्राद्ध।


09 अक्टूबर सोमवार👉 एकादशी तिथि का श्राद्ध। 


11 अक्टूबर बुधवार👉 द्वादशी तिथि का श्राद्ध। 


12 अक्टूबर गुरुवार👉 त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध। 


13 अक्टूबर शुक्रवार👉 चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध - अकाल मृत्यु (शस्त्र अथवा दुर्घटना में मरे) पित्रो का श्राद्ध। 


14 अक्टूबर रविवार👉 अमावस्या तिथि का श्राद्ध / सर्वपित्र श्राद्ध। 


विशेष👉 पित्रो के निमित्त श्राद्ध तर्पण आदि का समय दिन के मध्यान काल मे माना जाता है। इस वर्ष आश्विन कृष्ण पूर्णिमा और प्रतिपदा तिथि 29 और 30 सितम्बर दोनों दिन अपराह्न व्यापिनी है अतः यहां प्रतिपदा का श्राद्ध 29 सितंबर को किया जाएगा। क्योंकि इस स्थिति में श्राद्ध उसी दिन किया जाता है जिस दिन तिथि अपराह्न को अधिक व्यापत करें इस वर्ष प्रतिपदा अपराह्न काल के अधिक भाग को 29 सितंबर के दिन ही व्याप्त कर रही थी इसलिए प्रतिपदा का महालय श्राद्ध 29 सितंबर को किया जाएगा और द्वितीया का श्राद्ध 30 सितम्बर को किया जाएगा।


तथा इस वर्ष एकादशी तिथि 9 अक्टूबर एक 10 अक्टूबर दोनों ही दिन मध्याह्न काल को व्याप्त कर रही है लेकिन इसका मान 9 अक्टूबर के दिन अधिक समय तक रखने के कारण एकादशी का श्राद्ध 9 अक्टूबर को ही किया जाएगा इस वर्ष 10 अक्टूबर को कोई भी श्राद्ध नहीं होगा। इसके बाद 11 अक्टूबर के दिन द्वादशी तिथि का श्राद्ध किया जायेगा।

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*   🌞 पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे

पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

मुसलमानों के लिए कांग्रेस के अलावा कोई रास्ता नहीं : इमरान मसूद


मुजफ्फरनगर । सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि अब मुसलमानों को एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। मुसलमानों के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। जानसठ के कांग्रेस नेता अब्बास अली खां के आवास पर इमरान मसूद ने कहा कि वर्तमान समय दो विचारधाराओं का रह गया है। एक विकल्प कांग्रेस के साथ है और दूसरा विकल्प भाजपा के साथ है। 

उन्होंने कहा कि मुसलमान, दलित और ब्राह्मण कांग्रेस के परंपरागत मतदाता रहे हैं। यदि मुसलमान कांग्रेस में वापस लौट आए तो ब्राह्मण, दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग भी कांग्रेस में लौट आएगा। अब देश में बदलाव का दौर है और 2024 के चुनाव में बदलाव होना तय है। हालांकि इमरान मसूद अभी तक कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं। इस दौरान शमशुलजमां, कृष्ण अवतार शर्मा, दानिश, राजू, आरिफ आदि मौजूद रहे।

छह ग्रहों का राशि परिवर्तन मचाएगा उथल पुथल: इन राशियों की खुलेगी लाटरी


अक्टूबर माह में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन तमाम राशि के जातकों को प्रभावित करने वाला है। अक्टूबर के प्रारंभ में 3 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। नवंबर से पूर्व 30 अक्टूबर को राहु मीन राशि और केतु कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इन ग्रहों की बदलती चाल सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालेगी। कई राशियों को इस बदलाव से लाभ होगा। 

बुध – बुद्धि के कारक बुध ग्रह 1 अक्टूबर 2023 को रात 08. 45 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में 67 दिन का समय लगता है। इससे कन्या, वृश्चिक, मिथुन, मकर और मेष राशि वालों को बहुत लाभ मिलेगा। मान सम्मान बढ़ेगा। धनलाभ के प्रबल योग है। कारोबार करियर में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान बुधादित्य राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण भी होगा।

शुक्र गोचर 2023 – 2 अक्टूबर 2023 को   शुक्र सिंह राशि में गोचर करेंगे। शुक्र सुंदरता, धन का कारक ग्रह माना है। शुक्र का राशि परिवर्तिन धनु, मिथुन राशि वालों को आर्थिक लाभ देगा। आकस्मिक धनलाभ के योग है। कार्यों में सफलता और मान सम्मान में वृद्धि होगी।  बता दें कि शुक्र को सुंदरता, धन-वैभव का कारक माना गया है।

मंगल गोचर 2023 – 3 अक्टूबर 2023 को शाम 06.16 मिनट पर मंगल ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगें। इससे सिंह राशि वालों को कार्यस्थल पर पदोन्नति के योग हैं। मंगल का राशि परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

सूर्य गोचर 2023 – ग्रहों के राजा सूर्य 18 अक्टूबर 2023 को प्रात: 01.42 मिनट पर मंगल के साथ तुला राशि में जाएंगे। ऐसे में मंगल-सूर्य की युति सिंह, धनु राशि के लोगों को अच्छा स्वास्थ, आत्मविश्वास बढ़ेगा और धन के साथ सम्मान मिलेगा।

राहु-केतु का गोचर 2023- 30 अक्टूबर को राहु भी मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। राहु और केतु को पापी ग्रह भी कहा जाता है। राहु और केतु हमेशा उल्टी चाल ही चलते हैं। राहु अपने चाल हर 18 महीने में एक बार बदलता है। राहु के मीन राशि में प्रवेश से कुछ राशि वालों की मुश्किलें कम होती नजर आएगी। केतु के गोचर से सिंह धनु और वृषभ राशि को विशेष लाभ मिलेगा।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

मुजफ्फरनगर का प्रापर्टी डीलर देहरादून में गिरफ्तार


 देहरादून। रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुज्जफरनगर के नामी गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर विशाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विशाल कुमार प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है तथा अभियुक्त के खिलाफ मुजफ्फरनगर में पूर्व से कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है व अभि0 मुजफ्फनगर से हिस्ट्रीशीटर भी है। अभि0 प्रोपर्टी के सिलसिले में देहरादून आया करता था। 

वर्ष 2018 में अभि0 की मुलाकात वकील कमल विरमानी से हुई थी तथा कमल विरमानी द्वारा ही अभि0 को जाखन में स्वरूप रानी की प्रोपर्टी दिखायी गयी थी तथा यह भी था कि स्वरूप रानी की मृत्यु हो चुकी है और उनकी बेटियां बाहर नोएडा तथा विदेश में रहती है। कमल विरमानी द्वारा ही विशाल कुमार को वकील इमरान के पास भेजा गया उसके पश्चात विशाल कुमार की मुलाकात के0पी0 से करायी गयी तथा इन सभी ने मिलकर वर्ष 1978 में फर्जी विलेख पत्र बनामकर जाखन स्थित प्रोपटी स्वरूप रानी से विशाल कुमार के पिता मांगेराम के नाम विलेख पत्र बनवाकर उन्हें अपने अन्य सहयोगियों की मदद से रजिस्ट्री कार्यालय में दर्ज करा दिया गया।

इसके पश्चात मांगे राम के नाम से बतौर वसीयत जाखन स्थित प्रापर्टी विशाल कुमार के नाम होना दिखाया गया और उक्त प्रोपटी को इनके द्वारा संजय शर्मा के साथ 2 करोड़ 90 लाख में सौदा तय करते हुए बतौर रजिस्ट्री संजय शर्मा की पत्नी रेखा शर्मा के नाम कर दी गयी जिसमें संजय शर्मा से इन लोगों को 45 लाख रुपये प्राप्त हुए। 

इन रुपयों को उपरोक्त चारों लोगों द्वारा आपस में बांट लिया गया उक्त प्रापर्टी दाखिल खारिज न होने के कारण इन लोगों द्वारा पुनः उक्त भूमि को दलाल रकम सिंह के माध्यम से देहरादून निवासी कमल जिंदल को बतौर रजिस्ट्री विक्रय कर दी गयी। जिसमें इनको 40 लाख रुपये कमल जिंदल से प्राप्त हुए जिन्हें उपरोक्त सभी लोगों द्वारा आपस में बांट लिया गया।

इसके उपरान्त इन लोगों द्वारा उक्त प्रापर्टी पर कब्जे का प्रयास किया जाने लगा जिसकी जानकारी स्वरूप रानी की पुत्री मिनाक्षी सूद व किरन दवे को होने पर इनके द्वारा राजपुर थाने पर अभियुक्तगण विशाल कुमार व संजय शर्मा के विरूद्ध मु0अ0सं0 73/ 2023 दर्ज करवाया गया। 

मुकदमा दर्ज होने के उपरान्त कमल विरमानी व इमरान की सलाह पर विशाल कुमार व संजय शर्मा द्वारा मूल रजिस्ट्री खो जाने की बात तत्कालीक विवेचक को बतायी गयी साथ ही इनके द्वारा उक्त रजिस्ट्री खो जाने बाबत वर्ष 2022 में मुजफ्फनगर थाना मंडी में गुमशुदगी लिखवायी गयी।

साथ ही मुजफ्फनगर अखबार में भी यह बात छपाई गयी। मूल दस्तावेज प्राप्त न होने के कारण राजपुर थाना पर दर्ज इनके विरूद्ध अभियोग में धारा 420/120बी भादवि0 में आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया गया। अभियुक्त विशाल कुमार के पूछताछ में अन्य कई अभियुक्तगण के नाम भी प्रकाश में आये है इनके विरूद्ध भी एसआईटी टीम द्वारा गहन जांच एवं साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण बिल के संदर्भ में विचार गोष्ठी संपन्न*


मुजफ्फरनगर।  आज स्थानीय ताराचंद वेदिक पुत्री डिग्री कॉलेज नई मंडी के सभागार में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से महिला आरक्षण गोष्ठी आयोजित हुई जिसका विषय  "संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण बिल पर विचार गोष्टी  विद्यालय की शिक्षिका छात्राएं एवं सोसायटी के पदाधिकारीयो ने महत्वपूर्ण विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की संचालन विद्यालय की शिक्षिका यशु शर्मा ने किया तथा एसडी पब्लिक स्कूल की निदेशक चंचल सक्सेना इस विचार गोष्ठी की मुख्य अतिथि रही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता एवं उपाध्यक्ष अंकुर गर्ग की व्यवस्था प्रबंधन से यह गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम सोसायटी के सचिव होती लाल शर्मा ने गुडविल सोसायटी के उद्देश्य उसके क्रियाकलाप तथा सामाजिक क्षेत्र में योगदान पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया विद्यालय की छात्राओं ने अपने वक्तव्य में परिवार समाज और राष्ट्र के प्रति महिलाओं के त्याग सेवा तथा सम्मान पर बोलते हुए भारत सरकार को महिला आरक्षण  बिल के लिए बधाई दी कार्यक्रम में सर्वश्री डॉक्टर एसपी अग्रवाल सहसंयोजक अनिल गोपाल गर्ग बीएम गुप्ता बोहरनलाल बृजमोहन ल.के मित्तल मुकुल दुआ मुनेश सिंघल पीके गुप्ता प्रमोद मित्तल राजेंद्र साहनी कोषाध्यक्ष ऐरन अग्रवाल प्रोफेसर सतीश मित्तल विनोद संगल अरविंद गुप्ता मिलटेक इंडस्ट्री निशांक जैन उमेश गोयल एडवोकेट पवन गोयल अध्यक्ष IIA सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाई जिसकी सभी ने से सराहना की। 

श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा विश्व फार्मेसी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

 

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया । जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार तथा श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार को बुकें व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम बताया कि वर्तमान दौर में दवाओं की आवश्यकता और दवाओं की बढ़ती मांग की भयावहता को भारतीय फार्मा क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला और देश भर में सामुदायिक फार्मासिस्टों और अस्पताल के फार्मासिस्टों द्वारा अच्छी तरह से पूरा किया गया है। इसके अलावा विदेशी मांगों को समय पर अच्छी तरह से पूरा किया गया है। यह हर समय गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता और वहनीयता के प्रति फार्मासिस्टों की प्रतिबद्धता की भावना का उदाहरण है। दवाओं की आपूर्ति और पहुंच के अलावा एक और महत्वपूर्ण मोर्चा जो हर नुस्खे की चिकित्सीय प्रभावकारिता में सुधार के लिए अधिक मांग कर रहा है वह है परामर्श और रोगियों को उनकी दवाओं के बारे में पूरी तरह से जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें दवाओं के उपयोग के निर्देशों और उपभोग में सावधानियों का धार्मिक रूप से पालन करने के लिए प्रेरित करना । उन्होंने बताया कि जिस प्रकार फार्मासिस्टों ने कोरोना की महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार आने वाले समय मे भी फार्मासिस्ट अपने कर्त्वय को निभाने मे एक जुट होकर हमेशा अग्रसर रहेंगे। साथ ही बताया कि एक फार्मासिस्ट को दवा विशेषज्ञ, मेडिसिन एक्सपर्ट भी माना जाता है। उनके द्वारा नई दवाओं का प्रशिक्षण खोजें तथा रिसर्च की जाती है। कोई दवाई सुरक्षित और प्रभावकारी है या नहीं इसे सुनिश्चित करने का काम भी इन्हीं के कंधों पर होता है।

यह कार्यक्रम अलग-अलग चरणों मे विभाजित किया गया जिसमे प्रथम चरण मे व्याख्यान समारोह व द्वितीय चरण मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया व विश्व फार्मासिस्ट दिवस के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर व्याख्यान प्रतियोगिता मे फार्मेसी विभाग की छात्रा दिव्या ने प्रथम स्थान, मरियम द्वितीय स्थान तथा आदित्य सिंघल तृतीय स्थान पर रहें। वही वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकाश इंशा व उमर द्वितीय स्थान शिवम् व सोनिया एवं तृतीय स्थान खुशबू व सुधांशु ने जीता। मॉडल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सायमा व सागर, द्वितीय स्थान पर आदित्य कुमार सिंघल एवं तृतीय स्थान पर अनुराग शर्मा रहंे। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम स्थान पर विशान्त मनीष, अनमोल, शिवम् व सुहैल ने बाजी मारी और द्वितीय स्थान पर आदित्य, कादंबरी, प्रज्ञा, लैबानूर एवं तृतीय स्थान पर विशाल, नाजिया, निदा, सकीब, उबैदुर रहमान रहें।

इस अवसर पर डांस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान श्रुतिका, द्वितीय स्थान पर नेहा एवं तृतीय स्थान पर मोहम्मद साकिब रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में आयान व अब्दुल्ला अबासी ने प्रथम स्थान, नाजिया निदा व विशुल ने द्वितीय स्थान व स्वीटी ने तृतीय प्राप्त किया। सिंगिंग प्रतियोगिता में ख़ुशी, कविता प्रतियोगिता में अक्षय शर्मा तथा एंकर प्रतियोगिता में अनुराग शर्मा व स्वीटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन अवनिका त्यागी ने किया।  

कार्यक्रम को सफल बनाने मे फार्मेसी विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं का मुख्य योगदान रहा जिसमे सोनू, राबिया, टिंकू कुमार, मुसय्यब खान, ईशू कौशिक, शालू चौहान, संदीप कुमार, आर्यवर्त, भूदेव कुमार, सुमंत कुमार, सागर कुमार, रोहिणी गुप्ता, क्रांति साहू, तरन्नुम, फातिमा, मनोज गुप्ता, रोहित मलिक, सलमान, कमलजीत, गौरव, पायल, विकास कुमार, सुशील कुमार, अरशद, प्रियंका शर्मा, राम सिंह आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

अलमासपुर में देहव्यापार की सूचना पर छापा, मिले कई जोड़े


मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर में देह व्यापार की सूचना मिलने पर सीओ नई मंडी हेमंत कुमार और एसडीएम सदर परमानंद झा ने नई मंडी थाना प्रभारी बबलू कुमार के साथ एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान कई लड़के और लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं में मकान मालकिन भी है, जिसके घर में यह धंधा चल रहा था। उन्होंने पकड़े गए आरोपी युवकों के नाम अंकित, धर्मेंद्र, रमन और दिवाकर बताए हैं। पुलिस को मौके से तीन मोबाइल और 32 सौ रुपये भी मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

*एक अक्टूबर को मेरठ अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ में दुनिया भर के जाट जुटेंगे *

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक एवं सुभाष चौधरी से मुलाकात कर आयोजको ने दिया निमंत्रण


मुज़फ़्फ़रनगर। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मीटिंग में पहुँच अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया व परमेश्वर कलवानिया ने राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के आवास पर पहुँच सभी समाज बंधुओं को 01 अक्टूबर 2023 को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के मांगल्य कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ के अधिवेशन का निमंत्रण दिया व तैयारियाँ पर चर्चा की।

मेरठ में पुरी दुनिया भर की जाट सरदारी बड़ी तादाद में एक अक्टूबर को जुटेगी। इस बार उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अधिवेशन की मेज़बानी करेगा और इस अधिवेशन में देश दुनिया भर में जाट समाज के प्रबुद्ध लोग इस अधिवेशन में भाग लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अधिवेशन को लेकर उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

अंतराष्ट्रीय जाट संसद पिछले लम्बे समय से कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोज़गार सृजन व गौरवशाली जाट इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है। अधिवेशन का निमंत्रण 150 देशों में दिया जा चुका है, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल में निवास कर रहे समाज जाट बंधुओं के साथ साथ देश व दुनिया भर से जाट समाज के लोग इस ऐतिहासिक अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे।

निम्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में चर्चा होगी। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का अधिवेशन ग़ैरराजनीतिक हैं, इस अधिवेशन के मंच पर जाट समाज की बात होगी राजनीतिक बात ना पहले हुई ना मेरठ में होगी और ना भविष्य में होगी, जाट समाज का सभी पार्टियों में नेतृत्व कर रहे सभी जाट भाईयों को आमंत्रित किया जा चुका है, अमेरिका इंग्लैंड आस्ट्रेलिया जर्मनी फ़्रांस अफ़्रीका सहित तमाम दुनिया भर के देशों से जाट समाज के प्रबुद्ध लोग इस अधिवेशन में भाग लेंगे, इस अधिवेशन में सामाजिक भाईचारे पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को याद किया जाएगा, जाट युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसर पैदा करने पर चर्चा होगी, जाट समाज के सामाजिक व राजनीतिक नेतृत्व को फिर से कैसे मज़बूत किया जाए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर मंथन किया जाएगा, नशा मुक्त जाट समाज पर चर्चा, केंद्र में ओबीसी आरक्षण पर चर्चा होगी, जाट महापुरुषों को भारत रत्न की माँग रखी जाएगी, ग्लोबल जाट मीडिया सेंटर पर चर्चा होगी, सभी राजनीतिक दलों के लोग खुलकर जाट समाज के मंचों पर आकर समाज की बात करें पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को डिजिटल करने पर चर्चा होगी।

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ अधिवेशन की तैयारियाँ ज़ोर शोर से चल रही है अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, विदेशों से आए मेहमान काफ़ी संख्या में भारत पहुँच गए हैं कुछ पहुँचने वाले हैं सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियाँ लगा दी गई है विभिन्न प्रदेशों के समाज बंधुओं भी पहुँच रहे हैं विश्व भर के जाट समाज में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला रहाँ हैं।

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक परमेश्वर कलवानिया ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर तैयारियाँ अंतिम दौर में है सुभारती यूनिवर्सिटी को सजाया जा रहा है पुरी दुनिया के जाटों के सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए पलक पाँवड़े बिछाकर इंतज़ार कर रही है, जाट सरदारी में बहुत उत्साह है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की मेज़बानी का मौक़ा मिला है पहली बार उत्तर प्रदेश में जाट संसद लगेगी पुरी दुनिया विश्व जाट एकता की आवाज़ बुलंद उत्तर प्रदेश की भूमि से करेंगी, हमने मेरठ को दुल्हन की तरह सजा दिया है यह क्रांतिकारी की भूमि पर नया आग़ाज़ होगा जाट एकता की हुंकार भरेंगे।

वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष चौधरी ने बताया कि सभी जाट सभाओं व खापों को निमंत्रण दिया जा चुका है गाँव देहात में प्रचार प्रसार ज़ोर शोर से चल रहा है सभी जाट भाई देहात से ट्रैक्टर ट्रोली लेकर बड़ी तादाद में मेरठ पहुँचेंगे देश दुनिया की जाट सरदारी के स्वागत में।

कार्यक्रम में अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक,नीरज पहलवान मंडल अध्यक्ष, मुर्तजा बालियान, पावित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बाघरा,मोहित मलिक,मनीष अहलावत,बिजेंद्र बालियान, अक्षय त्यागी,राजीव दुल्हेरा, उपेन्द्र बालियान,कवारपाल सिंह उपस्थित रहे । सभी ने समाज के लोगो को साथ लेकर भारी संख्या में मेरठ चलने के लिए आश्वस्त किया। 

अखिल गुप्ता हत्या कांड - गवाह पेश न होने पर सुनवाई स्थगित


मुज़फ्फरनगर। आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गवाह रहे अखिल गुप्ता  हत्याकांड में आज गवाह पेश ने होने पर सुनवाई स्थागि होगई एडी जे कनिष्क कुमार ने सुनवाई आगामी 16 अक्टूबर तक स्थगित कर दी। 

थाना नई मंडी के जानसठ रोड पर11 जनवरी 215 को आसाराम बापू के  ख़िलाफ़ योन उत्पीड़न के मामले में सरकारी गवाह अखिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या करदी थी  पुलिस किसी भी आरोपी को जब गिरफ्तार नही करसकी तव एक वर्ष बाद गुजरात  एसटी एफ ने कुख्यात शूटर कार्तिक हल्दर को गिरफ्तार किया था उसका साथी नुराज भी बाहर की पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था   अभी दोनों दूसरे प्रदेश की जेल में हैं उन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होती है। 

हल्दर की हुई थी पिटाई

कुख्यात कार्तिक हल्दर जब पहली बार मजिस्ट्रेट अदालत में पेश कियागया था तो मर्तक की पत्नी वर्षा गुप्ता ने उसकी हिरासत में ही चपल से खबर ली थी। एम रहमान

छपरा के हसन हत्या कांड-- आरोपी सबूत के अभाव में बरी


मुज़फ्फरनगर। गत 21 जून 2012 को थाना छपार के ग्राम छपरा में रुपयों के लेनदेन की रंजिश को लेकर  हसन की हत्या के मामले में आरोपी ताहिर,मनव्वर व उस्मान को सबूत के अभाव में आज कोर्ट ने बरी करदिया मामले की सुन वाई एडी जे 9 कनिष्क कुमार की कोर्ट में चली  बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जुलकरण सिंह,चन्दरवीर सिंह व किरणपाल सैनी ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार  गत 21 जून 2012 को थाना छपार के ग्राम छपरा में ताहिर पर हसन के उद्धार के रुपये थे इसी रंजिश को लेकर  ताहिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हसन की हत्या करदी बाद में मर्तका का शव बरामद दिखाया गया शव की सही तरह से शनाख्त भी नही हो पाई थी इस का लाभ आरोपियों को मिला। एम रहमान

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...