लखनऊ । शासन ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। कई जिलों में जिलाधिकारी बदले गए हैं।
रवींद्र कुमार डीएम बरेली बनाए गए ,सत्येंद्र कुमार डीएम बाराबंकी बनाए गए ,अनुनय झा डीएम महाराजगंज बनाए गए ,अविनाश कुमार डीएम झांसी बनाए गए , प्रवीण वर्मा,ACEO बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, बाल कृष्ण त्रिपाठी प्रभारी आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बने, सी. इन्दुमती को डीएम फतेहपुर बनाया गया , कृत्तिका ज्योत्सना को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया ,एम देवराज को मौजूदा चार्ज के साथ व्यावसायिक शिक्षा का भी प्रभार मिला है।
चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार हटाए गए हैं। फिलहाल आलोक कुमार को नई तैनाती नहीं दी गई है। डॉ. MKS सुंदरम बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बने। पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव को अतिरिक्त प्रभार मिला,चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें