मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा रामलीला टीला एवं दिल्ली-मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुॅचकर ”एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए” कार्यक्रम हेतु सफाई कार्यो का निरीक्षण किया।
भारत सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम ”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आज दिनांक *30-09-2023* को नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के साथ रामलीला टीला स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिशाषी अधिकारी को कल होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा के संबंध में निर्देशित किया एवं उन्होनें आम जन से अपील करते हुए कहा कि महात्मा गॉधी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शासन द्वारा समाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कल एक अक्तूबर को एक एक घंटा श्रमदान करके सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया गया है जिसमें आम जन को बडी संख्या मे प्रतिभाग कर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी।
तदोपरान्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा के साथ दिल्ली-मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण कार्यालय के समीप अस्थायी डलाव घर को सुन्दर बनाने एवं कल के कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वच्छ बनाये जाने हेतु निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण करने के संबंध मे निर्देशित किया।
उक्त निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, अधिशाषी अधिकारी हेमराज , नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें