मुजफ्फरनगर । समाजसेविका व बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल ने बच्चों से पिकनिक का वादा पूरा किया। उन्होंने बच्चों के साथ मूलचंद रिजॉर्ट पर बेटी का जन्म दिवस मनाया।
समाजसेविका व बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल ने बड़ी बिटिया प्रज्ञा अग्रवाल के जन्मदिवस पर द्वारकापुरी व भगत सिंह सरकारी स्कूल के बच्चों को मूलचंद रिजॉर्ट पर पिकनिक के लिए ले गयी।बच्चे बहुत खेले-कूदे और मनपसन्द भोजन का आनंद लिया।इनमें कुछ नये बच्चे हैं ममता अग्रवाल ने बहुत सारे बच्चो को स्कुल में दाखिला दिलवाया है वही कुछ बच्चो का कुछ दिन पूर्व ही एडमिशन कराया है। बागड़ियों के भी 3 बच्चे स्कूल तक लाने में ममता अग्रवाल को सफलता मिली है ममता अग्रवाल रोज कुछ ना कुछ समाजसेवा हितों के लिये नया कार्य करती रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें