शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

अखिल गुप्ता हत्या कांड - गवाह पेश न होने पर सुनवाई स्थगित


मुज़फ्फरनगर। आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गवाह रहे अखिल गुप्ता  हत्याकांड में आज गवाह पेश ने होने पर सुनवाई स्थागि होगई एडी जे कनिष्क कुमार ने सुनवाई आगामी 16 अक्टूबर तक स्थगित कर दी। 

थाना नई मंडी के जानसठ रोड पर11 जनवरी 215 को आसाराम बापू के  ख़िलाफ़ योन उत्पीड़न के मामले में सरकारी गवाह अखिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या करदी थी  पुलिस किसी भी आरोपी को जब गिरफ्तार नही करसकी तव एक वर्ष बाद गुजरात  एसटी एफ ने कुख्यात शूटर कार्तिक हल्दर को गिरफ्तार किया था उसका साथी नुराज भी बाहर की पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था   अभी दोनों दूसरे प्रदेश की जेल में हैं उन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होती है। 

हल्दर की हुई थी पिटाई

कुख्यात कार्तिक हल्दर जब पहली बार मजिस्ट्रेट अदालत में पेश कियागया था तो मर्तक की पत्नी वर्षा गुप्ता ने उसकी हिरासत में ही चपल से खबर ली थी। एम रहमान

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

यूपी मुजफ्फरनगर सहित 37 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।  सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबा...