शुक्रवार, 29 सितंबर 2023
सिपाही की हत्या कर राइफल लूट के आरोपी नीटू कैल को उम्रकैद
मुज़फ्फरनगर। गत 2011 को पुलिस पर हमला कर एक सिपाही की हत्या के बाद दो राइफल लूट के मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराए गए आरोपी नीटू कैल को उम्र कैद व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। इस मे सबूत के अभाव में दो महिलाएं सहित 12 को बरी किया गया है । एम रहमान
एसएसपी ने बदले दो थाना प्रभारी
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने आज दो इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार आनंद देव मिश्रा को शाहपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। वही महिला इंस्पेक्टर सीता कुमारी को थाना रामराज की कमान सौपी गई है।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 29 सितम्बर 2023*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - भाद्रपद*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - पूर्णिमा शाम 03:26 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 11:18 तक तत्पश्चात रेवती*
🌤️ *योग - वृद्धि रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात ध्रुव*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:29 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:30*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:27*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - भाद्रपदी पूर्णिमा,प्रोष्ठपदी पूर्णिमा,संन्यासी चतुर्मास समाप्त,महालय श्राद्धारम्भ,पूर्णिमा का श्राद्ध,प्रतिपदा का श्राद्ध*
💥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *श्राद्ध में पालने योग्य नियम* 🌷
➡ *29 सितम्बर 2023 शुक्रवार से महालय श्राद्ध आरम्भ ।*
🙏🏻 *श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति के निमित्त जो विधि होती है उसे 'श्राद्ध' कहते हैं।*
🙏🏻 *हमारे जिन संबंधियों का देहावसान हो गया है, जिनको दूसरा शरीर नहीं मिला है वे पितृलोक में अथवा इधर-उधर विचरण करते हैं, उनके लिए पिण्डदान किया जाता है।*
*बच्चों एवं संन्यासियों के लिए पिण्डदान नहीं किया जाता।*
🙏🏻 *विचारशील पुरुष को चाहिए कि जिस दिन श्राद्ध करना हो उससे एक दिन पूर्व ही संयमी, श्रेष्ठ ब्राह्मणों को निमंत्रण दे दे। परंतु श्राद्ध के दिन कोई अनिमंत्रित तपस्वी ब्राह्मण घर पर पधारें तो उन्हें भी भोजन कराना चाहिए।*
🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुर वाणी से कहना चाहिए कि 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*
🙏🏻 *श्रद्धायुक्त व्यक्तियों द्वारा नाम और गोत्र का उच्चारण करके दिया हुआ अन्न पितृगण को वे जैसे आहार के योग्य होते हैं वैसा ही होकर मिलता है। (विष्णु पुराणः 3.16,16)*
🙏🏻 *श्राद्धकाल में शरीर, द्रव्य, स्त्री, भूमि, मन, मंत्र और ब्राह्मण-ये सात चीजें विशेष शुद्ध होनी चाहिए।*
🙏🏻 *श्राद्ध में तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिएः शुद्धि, अक्रोध और अत्वरा (जल्दबाजी नही करना)।*
*श्राद्ध में मंत्र का बड़ा महत्त्व है। श्राद्ध में आपके द्वारा दी गयी वस्तु कितनी भी मूल्यवान क्यों न हो, लेकिन आपके द्वारा यदि मंत्र का उच्चारण ठीक न हो तो काम अस्त-व्यस्त हो जाता है। मंत्रोच्चारण शुद्ध होना चाहिए और जिसके निमित्त श्राद्ध करते हों उसके नाम का उच्चारण भी शुद्ध करना चाहिए।*
*जिनकी देहावसना-तिथि का पता नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन करना चाहिए।*
🙏🏻 *हिन्दुओं में जब पत्नी संसार से जाती है तो पति को हाथ जोड़कर कहती हैः 'मुझसे कुछ अपराध हो गया हो तो क्षमा करना और मेरी सदगति के लिए आप प्रार्थना करना।' अगर पति जाता है तो हाथ जोड़ते हुए पत्नी से कहता हैः 'जाने-अनजाने में तेरे साथ मैंने कभी कठोर व्यवहार किया हो तो तू मुझे क्षमा कर देना और मेरी सदगति के लिए प्रार्थना करना।'*
🙏🏻 *हम एक दूसरे की सदगति के लिए जीते जी भी सोचते हैं, मरते समय भी सोचते हैं और मरने के बाद भी सोचते हैं।*
🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *श्राद्ध सम्बन्धी बातें* 🌷
➡ *श्राद्ध कर्म करते समय जो श्राद्ध का भोजन कराया जाता है, तो ११.३६ से १२.२४ तक उत्तम काल होता है l*
➡ *गया, पुष्कर, प्रयाग और हरिद्वार में श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*
➡ *गौशाला में, देवालय में और नदी तट पर श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*
➡ *सोना, चांदी, तांबा और कांसे के बर्तन में अथवा पलाश के पत्तल में भोजन करना-कराना अति उत्तम माना गया है l लोहा, मिटटी आदि के बर्तन काम में नहीं लाने चाहिए l*
➡ *श्राद्ध के समय अक्रोध रहना, जल्दबाजी न करना और बड़े लोगों को या बहुत लोगों को श्राद्ध में सम्मिलित नहीं करना चाहिए, नहीं तो इधर-उधर ध्यान बंट जायेगा, तो जिनके प्रति श्राद्ध सद्भावना और सत उद्देश्य से जो श्राद्ध करना चाहिए, वो फिर दिखावे के उद्देश्य में सामान्य कर्म हो जाता है l*
➡ *सफ़ेद सुगन्धित पुष्प श्राद्ध कर्म में काम में लाने चाहिए l लाल, काले फूलों का त्याग करना चाहिए l अति मादक गंध वाले फूल अथवा सुगंध हीन फूल श्राद्ध कर्म में काम में नहीं लाये जाते हैं l*
🙏🏻
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे
पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे
एकादशी तिथि
अक्टूबर में
कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियां को निभाना में पीछे नहीं हटेंगे और आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आज आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी व्यक्ति से आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। कुछ समय आज आनंदमय रहेगा। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढ़ने से आप खुशी से फूले नहीं समाएंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को पहले से मजबूत करने में कामयाबी मिलेगी। कुछ नए लोगों से आप जुड़ेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढे़गा। व्यवसाय की कुछ योजनाओं पर आपको पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह पूरी हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य को गति मिलेगी और आप सबके साथ मिलजुल कर उन्हे आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। माताजी के सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके प्रति आपको सावधान रहना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपके घर में मेहमानों का आना लगा रहेगा और वरिष्ठ सदस्यों के साथ आप मिलकर आगे बढ़ेंगे। जिम्मेदारी से किसी की सलाह को आप पूरा करेंगे। आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप अपने व्यवहार में शिष्टता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपके कुछ प्रयास सफल रहेंगे । नेतृत्व करने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा । व्यापार में आज आपको बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक समस्याओं को लेकर परेशान थे तो वह आज पूरी हो सकती है। साझेदारी में किसी काम को करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है आज आप अपने बिजनेस में कुछ कारगर नीतियों को अपनाने की कोशिश करेंगे और आर्थिक मामले में आज आप व्यस्त रहेंगे लेकिन किसी अजनबी पर भरोसा ना करें नहीं तो समस्या हो सकती है। कुछ कामों में यदि आपने जल्दबाजी दिखाई तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकते है। एक बजट बनाकर चले तो आपके लिए बेहतर रहेगा। माताजी से आज आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे और किसी प्रतियोगिता में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। कला व कौशल में सुधार आएगा। कुछ योजनाओं को पूरा करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। महत्वपूर्ण गतिविधियों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी, लेकिन पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रति आदर और सम्मान बनाने के लिए रहेगा। बड़ों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपकी जीत मिलेगी। आप घर की साज सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। आपके अंदर प्रेम व सहयोग बना रहेगा। आपको वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर परिवार में चल रही कलह को दूर करने के लिए सलाह करना होगा। व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा सहयोग रहेगा। घर परिवार में आपके करीबी बढ़ेंगे। नौकरी के लिए आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आवश्यक रहेगा, जो आपको आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। भाई बहनों से चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करने की कोशिश करेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। मामा पक्ष से आपको लाभ मिलेगा। आप अपने सामाजिक कार्यक्रमों पर पूरा जोर देंगे और करीबियों का आपको पूरा समर्थन मिलेगा। आप आज सच की राह पर चलेंगे, लेकिन आपके विरोधी उनमें रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें और घर परिवार में आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा होगा। परिजनों के साथ आज का समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। किसी काम में आप निडर होकर आगे बढ़ेंगे और उसे पूरा करेंगे। भावनात्मक विषय आज प्रभावशाली रहेंगे। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कला- कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और व्यक्तित्व को बल मिलेगा। आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आज आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आप अपनी आधुनिक सोच से आगे बढ़ेंगे। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। किसी भूमि व भवन से संबंधित मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय की प्राप्त होगी। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको लाभ होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। दान धर्म के कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगाएं, नहीं तो समस्या होगी। आपको अपनी आय और व्यय का एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। व्यापार में आज तेजी आएगी, लेकिन आप किसी महत्वपूर्ण निर्णय को बहुत ही सावधानी से ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलेगी। आप अपनी क्रिएटिविटी से अधिकारियों का दिल जीत सकते हैं। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी
समर्पित युवा में 40 नए प्लेटलेट दाता पंजीकृत
मुजफ्फरनगर । शहीदे आजम भगत सिंह जी जन्मोत्सव पर आज समर्पित युवा समिति द्वारा गांधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं ने रक्तदान कर शहीद ए आजम को रक्तांजली अर्पित की।
समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया कि यह रक्तदान शिविर हमने विशेष रूप से प्रथम बार रक्तदान करने वालों एवं महिलाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया है। संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि शिविर के माध्यम से 40 नए प्लेटलेट दाता पंजीकृत किए गए हैं जिनके माध्यम से भविष्य में डेंगू पीड़ित गंभीर मरीजों की प्राण रक्षा की जा सकेगी। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस समय समिति रक्तदान के साथ-साथ प्लेटलेट डोनेशन एवं नेत्रदान पर भी बहुत अच्छे से कार्य कर रही है इस शिविर के माध्यम से लगभग 11 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कराया है समर्पित युवा समिति सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है जिनके कारण यह शिविर सफल हो सका।
*स्वास्थ्य मंत्री की बेटी को पास करवाने के लिए बदल दिए नीट पीजी के नियम*
नई दिल्ली। नीट पीजी की क्वालिफाइंग कटऑफ घटाकर जीरो पर्सेंटाइल किए जाने का मामला और बढ़ गया है। सरकार ने इसके पीछे अपना मकसद बताते हुए कहा कि जब तक एडमिशन के लिए सीटें खाली रहती हैं, तब तक काउंसिलिंग जारी रहेगी। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने साफ किया कि जीरो का मतलब यह नहीं है कि जीरो अंक पाने वाले को भी एडमिशन मिल जाएगा, बल्कि जहां तक सीटें रहेंगी, वहां तक एडमिशन होंगे। यह फैसला लिए जाने के बाद कांग्रेस ने भी हमला बोला, वहीं सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स द्वारा विरोध किया जा रहा है। एक यूजर ने दावा किया है कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया नेअपनी बेटी का एडमिशन करवाने के लिए नीट पीजी के नियमों में बदलाव किया है। इस दावे को मंडाविया ने खारिज कर दिया है। नीट पीजी के नियम बदलने के बाद से ही यह मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई लोगों ने इस विवाद को स्वास्थ्य मंत्री की बेटी से जोड़ दिया है। पुष्पराज यादव नामक यूजर ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, ''नीट पीजी पास करने का स्कोर जीरो क्यों हुआ? किसकी वज़ह से हुआ और किसने कराया? दिशा मांडविया। जी हां। पीएम मोदी के स्वास्थ्य मंत्री का नाम मनसुख मांडविया है। ये उनकी बेटी हैं। नीट पीजी 2023 में कुल 160 नंबर लेकर आईं, जबकि क्वालीफाइंग स्कोर 291 है। फिर पप्पा से बोलीं–मुझे पास करवाओ। पप्पा ने पूरी परीक्षा का पासिंग स्कोर शून्य करवा दिया।
VIDIO : शर्मनाक : युवती की इलाज के दौरान मौत के बाद बाइक पर लाद दिया शव
लखनऊ। इंसानियत और चिकित्सा पेशे को शर्मसार कर देने वाला यह मंजर मैनपुरी के राधास्वामी अस्पताल का है। यहां में एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल कर्मचारियों ने उसके शव को बाइक पर रख दिया और परिजन उसे लेकर किसी तरह घर गए। शव वाहन उपलब्ध न कराने और संवेदनहीनता दिखाने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को हुई तो उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए इस अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है।
मैनपुरी के मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस घटना की जांच नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार से कराई और मामला सही पाया गया। अस्पताल से जवाब-तलब किया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।
अब इस मामले की विस्तृत जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। यह एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी। आगे इस अस्पताल का लाइसेंस भी रद किया जा सकता है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों को फिलहाल घिरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैबीज का इंजेक्शन लगाने के नाम पर रोगी से कर्मचारी द्वारा धन वसूले जाने का मामला सामने आया है। उप मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण की जांच पांच दिन में पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में उपचार की सभी सुविधाएं मुफ्त हैं।
गुरुवार, 28 सितंबर 2023
पूर्व मंत्री योगराज प्रदेश उपाध्यक्ष और रामनिवास पाल महासचिव मनोनीत
लखनऊ । राष्ट्रीय लोक दल ने पूर्व मंत्री योगराज सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष और मुज़फ्फरनगर के रामनिवास पाल को प्रदेश महासचिव बनाया
मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के चेयरमैन का वकीलों ने किया जबर्दस्त स्वागत, जाते हुए योगी की कर गए तारीफ
मुजफ्फरनगर । प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता *शिव किशोर गौड़ चैयरमेन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश* का सिविल बार कैम्पस में अधिवक्ताओं ने प्रथम आगमन व वकीलों की सफल हड़ताल व शासन द्वारा मानी गई सभी मांगों को लेकर भव्य स्वागत किया गया
आज अपने पारिवारिक कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश चेयरमैन बार काउंसलिंग शिव किशोर गॉड का सिविल बार एसोसिएशन में सुनील कुमार मित्तल एडवोकेट पूर्व महासचिव के चैंबर पर बार काउंसिल मुजफ्फरनगर द्वारा स्वागत किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार दीक्षित अध्यक्ष सिविल बार द्वारा की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता सोमपाल सिंह, विजय त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुगंध जैन,मनोज शर्मा, सुखदेव मित्तल,महिपाल सिंह, रामेश्वर शर्मा, राधे श्याम गर्ग,संजीव त्यागी, पंकज माहेश्वरी, हरिओम गोयल, अचिन सिंघल ,राजकुमार मलिक, नीरज गर्ग,प्रभा तायल, निर्मल मित्तल, निशा त्यागी, रेखा शाही,मोहम्मद तारिक,जय कुमार, सुनील गोयल, अंजू गुप्ता, कुलदीप सिंह, मुकेश जौहरी एडवोकेट आदि ने चेयरमैन का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और वकीलों की हड़ताल को सफल बनाने और सरकार से वकीलों की मांगे मनवाने पर हार्दिक आभार परकट किया गया और कहा की पहली बार उत्तर प्रदेश को चेयरमैन बार काउंसलिंग का शेर मिला हे चेयरमैन शिव किशोर गॉड ने कहा की हमे अपने अधिकारों के साथ। साथ उन गरीब मजलूम मजदूरों के अधिकारो का भी ध्यान रखना चाहिए जो हमारे वादी होते हे चेयरमैन ने कहा की अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए जो कानून बनाने की मांग हमने सरकार से की थी वो सरकार ने मान ली हे और कमेटी बनाकर उस पर काम भी शुरू कर दिया हे जो की अधिवक्ताओं की बड़ी जीत हे वही चेयरमैन बार काउंसलिंग द्वारा हाईकोर्ट बेंच की पश्चिम में जरूरत पर बताया की जल्द ही आपको खुसखबरी भी इस मुद्दे और मांग पर मिलने सकती है वही कार्यक्रम में दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
नई मंडी श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में ध्वजा यात्रा का आयोजन
मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आज श्री रामलीला भवन नई मंडी में धर्म ध्वजा यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना व आरती के साथ प्रारंभ हुआ कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया नई मंडी के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री रामलीला भवन में पहुंची तथा वहां धर्म ध्वज को स्थापित किया गया उन्होंने बताया आगामी 12 अक्टूबर से श्री रामलीला का सुंदर मंचन मथुरा की श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा किया जाएगा पूजा अर्चना के दौरान कमेटी के मंत्री अशोक गर्ग बृज गोपाल छारिया सत्य प्रकाश मित्तल प्रवीण कुमार राजीव अग्रवाल आदित्य भर्तिया प्रवीण जैन अशोक कुमार तायल मोहनलाल मित्तल कैलाश चंद ज्ञानी विनोद सिंघल राकेश खंडेलवाल विकास कुमार जैन अनिल कुमार विदित गुप्ता उपेंद्र मित्तल अभिषेक कुच्छल राजेश गोयल संजय जिंदल काका राजेंद्र सिंघल मोहनलाल गर्ग श्याम सुंदर बेड़िया शरद गोयल पूर्व सभासद दीपक गोयल मनोज मोदी अतुल जैन आदि मौजूद रहे
गणपति खाटू श्याम मंदिर में गणपति विसर्जन
मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर से आज गणपति महाराज का बड़ी धूम धाम से खतौली गंगा तट पर विसर्जन हुआ। विशाल रथयात्रा के साथ गुलाल उडाते हुए भक्त चल रहे थे।
मुजफ्फरनगर सहित 12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
*-श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर, उन्नाव, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर, हापुड़, चित्रकूट, महोबा, लखनऊ, बदायूं व सुल्तानपुर के कुल 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का होगा अपडेशन*
*-इन केंद्रों के संचालन व चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना के लिए योगी सरकार की ओर से 8.58 करोड़ रुपए की धनराशि हुई जारी*
*-प्रदेश में लगातार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर्स के सुदृढ़ीकरण के जरिए जनता तक उत्तम स्वास्थ्य निदान पहुंचाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही योगी सरकार*
*लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनता तक उत्तम स्वास्थ्य निदान पहुंचाने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर्स के सुदृढ़ीकरण पर है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। खासतौर पर सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्रों, ट्रीटमेंट व रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में मॉडर्न मेडिकल इक्विमेंट्स इंस्टॉलेशन के साथ ही ढांचागत व बुनियादी जरूरतों की पूर्ति कर उन्हें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज से लैस करने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में अब योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के कुल 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा। जिन जिलों में 1-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है उनमें श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर, उन्नाव, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, महोबा, लखनऊ, बदायूं व सुल्तानपुर शामिल हैं। वहीं, हापुड़ जिले में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेडेशन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जाएगा। इन सभी 13 सामुदायिक स्वाथ्य केंद्रों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार 8.58 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने जा रही है जिसे शासन से वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दिया गया है।
*अपग्रेडेशन से बढ़ेगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की क्षमता*
प्रदेश के जिन 12 जिलों के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपग्रेडेशन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है उनमें हापुड़ के बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगीर का नाम प्रमुख है। वहीं, श्रावस्ती के लक्ष्मणपुर बाजार, बलिया के सहतवार, उन्नाव के ऊंचगांव, कौशाम्बी के करारी, मुजफ्फरनगर के सिसौली, चित्रकूट के रैपुरा, महोबा के श्री नगर, लखनऊ के बेहटा, बदायूं के इस्लामनगर व सुल्तानपुर के डिहदुग्धुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम भी उन सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में शामिल है जिन्हें अपग्रेड करने की प्रक्रिया जारी है। निश्चित तौर पर इस धनराशि आवंटन की प्रक्रिया को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के विकास में तेजी आएगी और यहां इंस्टॉल किए जाने वाले मेडिकल इक्विप्मेंट्स की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रक्रिया में क्रय होने वाले सभी इक्विप्मेंट्स की गुणवत्ता, क्रय प्रक्रिया का निर्धारण व अनुपालन क्रयाधिकारी के निरीक्षण में किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को प्रदेश शासन के नियम व शर्तों के आधीन पूरा किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवंटित धन का उपयोग केवल उसी मद में हो जिस मद में उपयोग किया जाना निर्धारित किया गया था।
*प्रदेश के कई स्वास्थ्य व चिकित्सा संस्थानों में जारी है अपग्रेडेशन का कार्य*
प्रदेश के कई स्वास्थ्य व चिकित्सा संस्थानों के मॉडर्नाइजेशन का प्रयास योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में, लखनऊ स्थित वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में 2 बेबी ट्रांसपोर्टेशन इनक्यूबेटर की खरीद व इंस्टॉलेशन के मद में 4 लाख रुपए, 3 एक्टोक्लेव मशीन की खरीद व इंस्टॉलेशन के मद में 60 हजार व एमएनसीयू में 6 वॉर्मर मशीनों की खरीद व इंस्टॉलेशन के लिए 9.40 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह, बाराबंकी के सिरौली गौसपुर चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन प्रिंटर उपलब्ध कराने व कन्नौज के पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट में जारी निर्माण कार्य के लिए 8 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त, गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका परिषद में निर्माणाधीन 50 बेड्स की क्षमता वाले अस्पताल के लिए प्रथम किस्त के तौर पर 3.08 करोड़ रुपए की धनराशि भी वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दी गई है।
सोनीपत में तीन महिलाओं से दुष्कर्म को लेकर कैराना में छापामारी
शामली।हरियाणा के सोनीपत में 20 सितंबर की रात्रि में तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और लूट करने वाले आरोपियों की तलाश में हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कैराना में डेरा डाल दिया है।हरियाणा एसटीएफ ने आरोपियों की तलाश में क्षेत्र की कई बस्तियों में दबिश दी,लेकिन सफलता नहीं मिली।
हरियाणा एसटीएफ के एसआई राजेंद्र कुमार बुधवार को अपनी टीम के साथ शामली पहुंचे और कोतवाली में आमद दर्ज कराई।एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि 20 सितंबर की रात सोनीपत के जंगल में उत्तर प्रदेश के हरदोई के मजदूर खेती कार्य कर रहे थे। इसी दौरान चार हथियार बंद बदमाशों ने मजदूरों के साथ लूटपाट की और तीन महिलाओं के साथ हथियारों के बल पर दुष्कर्म भी किया।
बता दें कि इस मुकदमे की जांच शासन ने एसटीएफ को सौंपी है। हरियाणा एसटीएफ के एसआई राजेन्द्र कुमार ने कोतवाली कैराना क्षेत्र में पूर्व में हुई ऐसी घटनाओं के बारे में भी जानकारी एकत्रित की।बाद में हरियाणा एसटीएफ ने क्षेत्र में कई बस्तियों में दबिश डाली।हरियाणा एसटीएफ क्षेत्र में डेरा डाले हुए है।
मंदिर में मांस फेंकने के आरोप पर हंगामा, पैकेट में निकले मोमोज
मेरठ। मंदिर में मांस फेंकने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हंगामा कर दिया, पैकेट खोला तो उसमें मोमोज़ और चटनी निकली। शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। मंदिर में मांस फेंकने का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पन्नी उठाई तो उसमें मोमोज और उसकी चटनी निकली।माधवपुरम सेक्टर-3 में पिपलेश्वर महादेव महर्षि वाल्मीकि मंदिर है। देर रात पास ही रहने वाले एक युवक ने एक आवाज सुनी। युवक को लगा कि किसी ने कोई सामान फेंका है। उसने आसपास देखा, लेकिन कुछ नहीं मिला। अचानक वह मंदिर में झांका तो पाया कुछ दूरी पर एक पन्नी पड़ी है और कुछ सामान बिखरा हुआ है। दूर से देखने पर वह मांस जैस प्रतीत हुआ। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर रात के अँधेरे में धार्मिक स्थल में मांस फेंकने का आरोप लगा हंगामा कर दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने पुलिस को वह जगह दिखाई। पुलिसकर्मियों ने पन्नी उठाई और खोला तो उसमें मोमोज और चटनी भरी थी। पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया।
गौरव स्वरूप ने कार्यकर्ताओं के साथ किया वाल्मीकि बस्ती में जनसंपर्क
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा में बस्ती भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को सवेरे वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नई मण्डी की वाल्मीकि बस्ती में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और वाल्मीकि बस्ती के लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए तथा भरोसा दिया कि समस्याओं के निपटारे के लिए काम तेजी से किया जायेगा।
गुरूवार को नई मण्डी मंडल के अन्तर्गत वाल्मीकि बस्ती नई मण्डी में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा गुरूवार को भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान गौरव स्वरूप ने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के साथ ही उपलब्धियों को भी बताया। गौरव स्वरूप ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निखर रहा है। आज भारत विश्व को नेतृत्व देने की क्षमता हासिल कर चुका है। उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आम जनभावना के साथ काम कर रही है। हर वर्ग के लोगों के लिए भाजपा की सरकारों में काम हुआ है। मुजफ्फरनगर के विकास के लिए अब ट्रिपल इंजन की सरकार ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव की नीति अपनाते हुए सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास जीतने के लिए काम कर रही है। इस जनसंपर्क के दौरान लोगों ने उन्हें बस्ती में व्याप्त जनसमस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। मौके पर ही उन्होंने कुछ समस्या के निस्तारण के लिए पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विश्वास दिलाया कि जल्द ही बस्ती के विकास के लिए काम शुरू कराया जायेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मंडल महामंत्री डाॅ. अशोक कुमार और पवन छाबड़ा महामंत्री, जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सि(ार्थ, अमित सुधा, सभासद प्रशांत गौतम और देवेश कौशिक, आईआईए के पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, पूर्व सभासद विकास गुप्ता, कमलकांत शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिगम्बर जैन मंदिर मुनीम कालोनी में दस लक्षण महापर्व पर देश भक्ति के आयोजन
मुजफ्फरनगर। शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम काॅलोनी में चल रहे दसलक्षण महापर्व महामहोत्सव में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जैन मिलन शांतिनाथ परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा मेरी जान हिंदुस्तान विषय आधारित देश भक्ति कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं विकल्प जैन पूर्व सभासद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथियों का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पगडी और पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विनोद जैन, प्रदीप जैन, आयुष जैन एलआईसी, अजय जैन, दीपक जैन अरिहंत मेडिकल एवं रविंद्र कुमार जैन, सन्नी जैन कुरालसी वाले विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप एवं विकल्प जैन ने भगवान शांतिनाथ का चित्र अनावरण करके दीप प्रज्वलित किया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री जितेंद्र जैन टोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विपिन जैन, सतीश चन्द जैन, शीतल जैन सीए, वीरेंद्र जैन शाहपुर ने मुख्य अतिथियों का पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। मेरी जान हिंदुस्तान में सभी बच्चों ने देशभक्ति का ऐसा माहौल बनाया कि वास्तव में वहां सभी बैठे हुए देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत हो गए। अनिका जैन, नेहा जैन एवं एकता जैन ने वहां उपस्थित सभी महिलाओं को देशभक्ति का पटका पहनाकर सम्मानित किया एवं संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि जैन एवं उप मंत्री अंशु जैन ने सभी पुरुष वर्ग को देश भक्ति का पटका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप एवं विकल्प जैन ने बच्चों की देशभक्ति को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और संस्था जैन मिलन शांतिनाथ परिवार को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों में ऐसे ही धार्मिक और सामाजिक संस्कार डालते रहेगी और आगे भी ऐसे सुंदर-सुंदर कार्य करते रहें। मेरी जान हिंदुस्तान में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अभिनय से सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले बच्चों में अनंत जैन, सृष्टि जैन, पारस जैन, आश्वी जैन, अविका जैन, अक्षया जैन, यश जैन, अनन्या जैन, अथर्व जैन, अंशिका जैन, अंश जैन, श्रेया जैन, रियांश जैन, आकृति जैन, दृष्टि जैन, प्रांजलि जैन, दिविशा जैन, मिशिका जैन, प्रक्षाली जैन, आदविक जैन, अर्श जैन, अनिका जैन, आरव जैन, आन्या जैन, त्रिशी जैन ने देश भक्ति के रंगों में माहौल को रंगमय कर दिया। जैन मिलन शांतिनाथ परिवार के मंत्री अभिषेक जैन ने कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के संरक्षक सुनील जैन ने सभी बच्चों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया एवं बच्चों को देशभक्ति के प्रति प्रेरित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। संस्था के अध्यक्ष विभोर जैन एवं कोषाध्यक्ष नितेश जैन बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन मिलन शांतिनाथ के पदाधिकारी रवि जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, पारस जैन, आशीष जैन, आयुष जैन, अविरल जैन, अपूर्व जैन, विपिन जैन, सतीश जैन, अभिषेक जैन, विभोर जैन, नीतेश जैन, आदि का सम्पूर्ण सहयोग मिला। मंदिर कमेटी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। अंत में संस्था के पदाधिकारी ने पूरी मंदिर कमेटी का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को विनोद जैन, प्रदीप जैन, आयुष जैन परिवार एवं अजय जैन, दीपक जैन परिवार रविंद्र कुमार जैन, सन्नी जैन परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। मंदिर कमेटी के मंत्री जितेन्द्र जैन टोनी ने बताया कि शनिवार को दसलक्षण महापर्व के समापन पर मंदिर में क्षमावाणी पर्व मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी चल रही है। मंदिर में पूजा अर्चना विधानाचार्य मधुबन शास्त्री द्वारा कराई गई।
घर पर लगाया पाकिस्तानी झंडा, पिता पुत्र गिरफ्तार
मुरादाबाद। शहर में घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाने पर कपड़ा कारोबारी रईस और उसका बेटा सलमान गिरफ्तार। दोनों पर देशद्रोह का केस दर्ज।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 28 सितम्बर 2023*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - भाद्रपद*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - चतुर्दशी शाम 06:49 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 29 सितम्बर रात्रि 01:48 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*
🌤️ *योग - गण्ड सुबह 11:55 तक तत्पश्चात वृद्धि*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:59 से शाम 03:30 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:29*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:28*
👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - अनंत चतुर्दशी,गणेश महोत्सव समाप्त,गणेश विसर्जन,पूर्णिमा*
💥 *विशेष - चतुर्दशी ,पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *श्राद्ध पक्ष में अपनाए जाने वाले सभी मुख्य नियम*
➡ *29 सितम्बर 2023 शुक्रवार से महालय श्राद्ध आरम्भ ।*
👉🏻 *1) श्राद्ध के दिन भगवदगीता के सातवें अध्याय का माहात्म पढ़कर फिर पूरे अध्याय का पाठ करना चाहिए एवं उसका फल मृतक आत्मा को अर्पण करना चाहिए।*
👉🏻 *2) श्राद्ध के आरम्भ और अंत में तीन बार निम्न मंत्र का जप करें l*
➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*
🌷 *ll देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च l*
*नमः स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव भवन्त्युत ll*
🙏🏻 *(समस्त देवताओं, पितरों, महायोगियों, स्वधा एवं स्वाहा सबको हम नमस्कार करते हैं l ये सब शाश्वत फल प्रदान करने वाले हैं l)*
👉🏻 *3) “श्राद्ध में एक विशेष मंत्र उच्चारण करने से, पितरों को संतुष्टि होती है और संतुष्ट पितर आपके कुल खानदान को आशीर्वाद देते हैं*
➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*
🌷 *ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधादेव्यै स्वाहा|*
👉🏻 *4) जिसका कोई पुत्र न हो, उसका श्राद्ध उसके दौहिक (पुत्री के पुत्र) कर सकते हैं l कोई भी न हो तो पत्नी ही अपने पति का बिना मंत्रोच्चारण के श्राद्ध कर सकती है l*
👉🏻 *5) पूजा के समय गंध रहित धूप प्रयोग करें और बिल्व फल प्रयोग न करें और केवल घी का धुआं भी न करें|*
🙏🏻 *श्राद्ध महिमा पुस्तक से*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞 , : *🙏श्री गणेशाय नम:🙏* :
‼️ *जय माता दी* ‼️
*🌸पितृ पक्ष, 2023 विशेष🌸*
*कब शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, श्राद्ध की प्रमुख तिथियां, जानें इस दौरान क्या उपाय*
पितृ पक्ष के 15 दिन पितरों को समर्पित होते हैं इस दौरान श्राद्ध कर्म, दान, गरीबों को खाना खिलाने से पितरों की आत्माएं प्रसन्न होती हैं पितृ पक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होकर आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की स्थापना तिथि को समाप्त होता है हिंदू धर्म में पितृपक्ष यानी श्राद्ध का विशेष महत्व है पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद करके उसका श्राद्ध कर्म हो किया जाता है पितृ पक्ष में पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है इस दौरान न केवल पितरों की मुक्ति के लिए उनका श्राद्ध किया जाता है, बल्कि उनके प्रति सम्मान भी व्यक्त किया जाता है तो आइए जानते हैं पितृ पक्ष की प्रमुख तिथियों और महत्व के बारे में....
*
*पितृ पक्ष 2023 कब से शुरू हो रहे हैं?*
इस वर्ष पितृ पक्ष 29 सितंबर 2023, शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है इस दिन पूर्णिमा श्राद्ध और प्रतिपदा श्राद्ध है पितृ पक्ष का समापन 14 अक्टूबर, शनिवार को होगा पंचांग के अनुसार, भाद्रपद पूर्णिमा 29 सितंबर को दोपहर 03:26 बजे तक है और उसके बाद आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी, जो 30 सितंबर को दोपहर 12:21 बजे तक है.
*पितृ पक्ष में तिथि का महत्व*
जब पितृ पक्ष प्रारंभ होता है तो प्रत्येक दिन की एक तिथि होती है तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का नियम है उदाहरण के लिए, इस वर्ष द्वितीया श्राद्ध 30 सितंबर को है यानी पितृ पक्ष में श्राद्ध की द्वितीया तिथि है जिन लोगों के पूर्वजों की मृत्यु किसी भी महीने की द्वितीया तिथि को होती है, वे पितृ पक्ष के दूसरे दिन अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं इसी प्रकार पूर्वज की मृत्यु भी माह और पक्ष की नवमी तिथि को होगी वे पितृ पक्ष की नवमी श्राद्ध के लिए तर्पण, पिंडदान आदि की कामना करते हैं.
*
*पितृ पक्ष 2023 श्राद्ध की मुख्य तिथियां*
पूर्णिमा श्राद्ध- 29 सितंबर 2023
प्रतिपदा का श्राद्ध - 29 सितंबर 2023
द्वितीया श्राद्ध तिथि- 30 सितंबर 2023
तृतीया तिथि का श्राद्ध- 1 अक्टूबर 2023
चतुर्थी तिथि श्राद्ध- 2 अक्टूबर 2023
पंचमी तिथि श्राद्ध- 3 अक्टूबर 2023
षष्ठी तिथि का श्राद्ध- 4 अक्टूबर 2023
सप्तमी तिथि का श्राद्ध- 5 अक्टूबर 2023
अष्टमी तिथि का श्राद्ध- 6 अक्टूबर 2023
नवमी तिथि का श्राद्ध- 7 अक्टूबर 2023
दशमी तिथि का श्राद्ध- 8 अक्टूबर 2023
एकादशी तिथि का श्राद्ध- 9 अक्टूबर 2023
माघ तिथि का श्राद्ध- 10 अक्टूबर 2023
द्वादशी तिथि का श्राद्ध- 11 अक्टूबर 2023
त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध- 12 अक्टूबर 2023
चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध- 13 अक्टूबर 2023
सर्वपितृ मोक्ष श्राद्ध तिथि- 14 अक्टूबर 2023
*
*पितृ पक्ष के दौरान करें ये उपाय*
शास्त्रों में ज्ञात है कि पितृ पक्ष में स्नान, दान और तर्पण आदि का विशेष महत्व होता है इस दौरान श्राद्ध कर्म या पिंडदान आदि किसी जानकार व्यक्ति से ही कराना चाहिए साथ ही किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन, धन या वस्त्र का दान करें ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है पितृ पक्ष में पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के अनुसार श्राद्ध कर्म या पिंडदान किया जाता है यदि किसी व्यक्ति को अपने पूर्वजों की मृत्यु की तिथि याद नहीं है तो वह आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन यह अनुष्ठान कर सकता है ऐसा करने से भी पूर्ण फल प्राप्त होता है.
🌷 *अनंत चतुर्दशी* 🌷
➡ *28 सितम्बर 2023 गुरुवार को अंनत चतुर्दशी है ।*
🙏🏻 *भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन अनन्त भगवान की पूजा करके संकटों से रक्षा करने वाला अनन्तसूत्र बांधा जाता है।*
🙏🏻 *कहा जाता है कि जब पाण्डव जुएं में अपना सारा राज-पाट हारकर वन में कष्ट भोग रहे थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनन्तचतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी थी। धर्मराज युधिष्ठिर ने अपने भाइयों तथा द्रौपदी के साथ पूरे विधि-विधान से यह व्रत किया तथा अनन्तसूत्रधारण किया। अनन्तचतुर्दशी-व्रत के प्रभाव से पाण्डव सब संकटों से मुक्त हो गए।*
🙏🏻 *व्रत-विधान-व्रतकर्ता प्रात:स्नान करके व्रत का संकल्प करें। शास्त्रों में यद्यपि व्रत का संकल्प एवं पूजन किसी पवित्र नदी या सरोवर के तट पर करने का विधान है, तथापि ऐसा संभव न हो सकने की स्थिति में घर में पूजागृह की स्वच्छ भूमि पर कलश स्थापित करें। कलश पर शेषनाग की शैय्यापर लेटे भगवान विष्णु की मूर्ति अथवा चित्र को रखें। उनके समक्ष चौदह ग्रंथियों (गांठों) से युक्त अनन्तसूत्र (डोरा) रखें। इसके बाद “ॐ अनन्तायनम:” मंत्र से भगवान विष्णु तथा अनंतसूत्र की षोडशोपचार-विधिसे पूजा करें। पूजनोपरांत अनन्तसूत्र को मंत्र पढकर पुरुष अपने दाहिने हाथ और स्त्री बाएं हाथ में बांध लें-*
🌷 *अनंन्तसागर महासमुद्रे मग्नान्समभ्युद्धर वासुदेव।*
*अनंतरूपे विनियोजितात्माह्यनन्तरूपाय नमो नमस्ते॥*
🙏🏻 *अनंतसूत्र बांध लेने के पश्चात किसी ब्राह्मण को नैवेद्य (भोग) में निवेदित पकवान देकर स्वयं सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें। पूजा के बाद व्रत-कथा को पढें या सुनें। कथा का सार-संक्षेप यह है- सत्ययुग में सुमन्तु नाम के एक मुनि थे। उनकी पुत्री शीला अपने नाम के अनुरूप अत्यंत सुशील थी। सुमन्तु मुनि ने उस कन्या का विवाह कौण्डिन्यमुनि से किया। कौण्डिन्यमुनि अपनी पत्नी शीला को लेकर जब ससुराल से घर वापस लौट रहे थे, तब रास्ते में नदी के किनारे कुछ स्त्रियां अनन्त भगवान की पूजा करते दिखाई पडीं। शीला ने अनन्त-व्रत का माहात्म्य जानकर उन स्त्रियों के साथ अनंत भगवान का पूजन करके अनन्तसूत्र बांध लिया। इसके फलस्वरूप थोडे ही दिनों में उसका घर धन-धान्य से पूर्ण हो गया।*
🌷 *कथा*
🙏🏻 *एक दिन कौण्डिन्य मुनि की दृष्टि अपनी पत्नी के बाएं हाथ में बंधे अनन्तसूत्र पर पडी, जिसे देखकर वह भ्रमित हो गए और उन्होंने पूछा-क्या तुमने मुझे वश में करने के लिए यह सूत्र बांधा है? शीला ने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया-जी नहीं, यह अनंत भगवान का पवित्र सूत्र है। परंतु ऐश्वर्य के मद में अंधे हो चुके कौण्डिन्यने अपनी पत्नी की सही बात को भी गलत समझा और अनन्तसूत्रको जादू-मंतर वाला वशीकरण करने का डोरा समझकर तोड दिया तथा उसे आग में डालकर जला दिया। इस जघन्य कर्म का परिणाम भी शीघ्र ही सामने आ गया। उनकी सारी संपत्ति नष्ट हो गई। दीन-हीन स्थिति में जीवन-यापन करने में विवश हो जाने पर कौण्डिन्यऋषि ने अपने अपराध का प्रायश्चित करने का निर्णय लिया। वे अनन्त भगवान से क्षमा मांगने हेतु वन में चले गए। उन्हें रास्ते में जो मिलता वे उससे अनन्तदेवका पता पूछते जाते थे। बहुत खोजने पर भी कौण्डिन्यमुनि को जब अनन्त भगवान का साक्षात्कार नहीं हुआ, तब वे निराश होकर प्राण त्यागने को उद्यत हुए। तभी एक वृद्ध ब्राह्मण ने आकर उन्हें आत्महत्या करने से रोक दिया और एक गुफामें ले जाकर चतुर्भुज अनन्तदेव का दर्शन कराया।*
🙏🏻 *भगवान ने मुनि से कहा-तुमने जो अनन्तसूत्र का तिरस्कार किया है, यह सब उसी का फल है। इसके प्रायश्चित हेतु तुम चौदह वर्ष तक निरंतर अनन्त-व्रत का पालन करो। इस व्रत का अनुष्ठान पूरा हो जाने पर तुम्हारी नष्ट हुई सम्पत्ति तुम्हें पुन:प्राप्त हो जाएगी और तुम पूर्ववत् सुखी-समृद्ध हो जाओगे। कौण्डिन्यमुनि ने इस आज्ञा को सहर्ष स्वीकार कर लिया। भगवान ने आगे कहा-जीव अपने पूर्ववत् दुष्कर्मो का फल ही दुर्गति के रूप में भोगता है।मनुष्य जन्म-जन्मांतर के पातकों के कारण अनेक कष्ट पाता है। अनन्त-व्रत के सविधि पालन से पाप नष्ट होते हैं तथा सुख-शांति प्राप्त होती है। कौण्डिन्यमुनि ने चौदह वर्ष तक अनन्त-व्रत का नियमपूर्वक पालन करके खोई हुई समृद्धि को पुन:प्राप्त कर लिया।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे
पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09: बजे तक
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और आप अपने विचारों से कार्यक्षेत्र में माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको कुछ मतभेदों से दूर रहना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों का मन परेशान रहेगा, लेकिन पिताजी के स्वास्थ्य में कोई समस्या खड़ी हो सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी नए निवेश को करने का मौका मिलेगा। आपको बिजनेस में किसी बड़ी डील को फाइनल करने में धोखा मिल सकता है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी उस एनर्जी को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अत्यधिक काम के कारण आपको थकान का अनुभव होगा, लेकिन आप फिर भी उस पर ध्यान नहीं देंगे। बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नई बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपनी वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आपके बच्चों से आज अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई सम्मान मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। आप आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो उसमें आपको मान सम्मान मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। पारिवारिक समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी की बातों में आकर परिवार के सदस्यों से कुछ भला बुरा कह सकते हैं। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक समस्याओं में उलझे रहेंगे, जिसके कारण आप कोई भी निर्णय समय से नहीं ले पाएंगे। किसी संपत्ति में उसके चल व अचल पहलुओं की स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी व्यक्ति के कहने में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है, नहीं तो आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आप किसी काम को करने से पहले उसके लिए सोच विचार अवश्य करें, नहीं तो समस्या होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी को लेकर आप डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। आप यदि किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी और आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज अपनी बात पर कायम रहना होगा, नहीं तो लोग आपको किसी मामले में झूठा साबित कर सकते हैं और व्यापार में आपके लिए गए निर्णय से आपको लाभ मिलेगा। व्यवसाय में यदि आप किसी के साथ साझेदारी में कोई काम करना चाहते हैं, तो उसमें आप उसकी पूरी जांच पड़ताल आवश्यक करें। विद्यार्थियों को किसी अन्य कोर्स के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप डील ना दें, नहीं तो बाद में समस्या होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा, लेकिन आप किसी यात्रा पर जाते समय अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें और मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आपके व्यवहार से आज कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, लेकिन माता जी से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर रहेगी, क्योंकि यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस नहीं मिलेगा। परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपसी वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आप दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले, तो बेहतर रहेगा। संतान से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने किसी पुराने वाद विवाद के कारण परेशान रहेंगे, जिसमें आपको अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और जीवनसाथी के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी, लेकिन कुछ विरोधी उनसे लड़ाई झगड़ा करा सकते हैं। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें और किसी अपरिचित व्यक्ति से बहुत ही सूझबूझ दिखा कर बातचीत करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस में आप पार्टनरशिप में कोई काम ना करें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आपको बिजनेस में एक बड़ी सफलता मिलने के योग बनते दिख रहे हैं और परिवार में वरिष्ठ सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी किसी पुरानी गलती को लेकर कार्यक्षेत्र में डांट खानी पड़ सकती है
अंदर फंसी थी 35 लडकियां, आग की लपटों में घिरा भवन
नई दिल्ली। दिल्ली मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि 'कुल 20 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। कुछ लड़कियों इमारत में फंसी हुई थीं, जिन्हें निकाला गया।' दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझ गई है, वहां करीब 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं। ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। आग के कारण अफरा तफरी मच गई थी। घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी,,पुलिस ने मौके से लोगों को हटाया और दमकल की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की टीम की सही रणनीति की वजह से आग पर काबू पाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। DCP (उत्तर पश्चिम जिला) जितेंद्र कुमार मीना ने बताया, 'करीब 7:45 पर आग लगने की कॉल आई थी जिसके बाद पुलिस और दमकल मौके पर तुरंत पहुंचे। जितने भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मेरठ में शिक्षक पर बच्चे की चोटी काटने के आरोप से माहौल गर्म
मेरठ। मुजफ्फरनगर में स्कूल में शिक्षिका द्वारा बच्चे को पिटवाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मेरठ जिले के सरधना में एक स्कूल में शिक्षक पर बच्चे की चोटी काटने का आरोप लगा है। वहीं मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। मामले में सकूल में पंचायत बैठाई गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी कर रही है।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलावा इंटर कॉलिज में छात्र की चोटी काटने का आरोप लगा तो प्रधानाचार्य ने माहौल न बिगड़े इसीलिए माफी मांग ली। सलावा इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य ओमपाल का कहना है। उनके ऊपर छात्र की चोटी काटने के झूठे आरोप है लेकिन विद्यालय का माहौल खराब न हो इसलिए माफी मांगकर मामले का निस्तारण किया है। ताकि हंगामे के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
13 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा टाउनहाल का इंडिया गेट
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् शहर को विकास के सहारे नई पहचान देने का काम कर रही हैं, अब पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका भवन को नई पहचान दिलाने के लिए कदम बढ़ाया है। टाउनहाल का मुख्य प्रवेश द्वारा अब लोगों को देश के अमर शहीदों के बलिदान की कहानियां अपने आप में समेटने वाले इंडिया गेट की याद दिलाने का काम करेगा। पालिकाध्यक्ष ने इंडिया गेट के नक्शे के आधार पर पालिका के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य कराने के लिए बुधवार को शिलान्यास किया। दो महीने में यह मुख्य द्वार बनकर तैयार होगा और टाउनहाल को नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही पालिका के दो अन्य द्वार के निर्माण कार्य की भी तैयारी की जा रही है।
नगरपालिका परिषद् कार्यालय टाउनहाल में प्रवेश करने के लिए मुख्य तौर पर तीन द्वार बने हैं, इनमें से एक द्वार जोकि नेताजी सुभाष चन्द्र की प्रतिमा के समक्ष चाट बाजार पर खुलता है, वह तो लगभग वर्ष भर ही बंद रहता है। जबकि मुख्य तौर पर टाउनहाल में प्रवेश के लिए झांसी की रानी और पीस लाइबे्ररी की ओर खुलने वाले द्वार का ही लोग प्रयोग करते हैं, लेकिन अब टाउनहाल को नई पहचान दिलाने के लिए सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा वाले द्वार को मुख्य प्रवेश द्वार बनाने का काम किया जा रहा है।
बुधवार को नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने इस मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यहां पालिकाध्यक्ष के साथ पालिका ईओ हेमराज सिंह ने नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि हमारा प्रयास शहर को बिना भेदभाव के विकास देना है। इसी कड़ी में हम टाउनहाल के मुख्य द्वार बनाने का काम भी कर रहे हैं ताकि टाउनहाल को एक आकर्षण दिया जा सके। आज टाउनहाल के एक द्वार का शिलान्यास किया गया है, भविष्य में इसी प्रकार दूसरे दो अन्य द्वारों का निर्माण भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मुख्य द्वार के निर्माण के लिए जो नक्शा स्वीकृत किया गया है, वो इंडिया गेट से मेल खाता है। इससे टाउनहाल परिसर का सौन्दर्यकरण भी होगा और पालिका कार्यालय का आकर्षण भी बढ़ेगा।
ईओ ने बताया कि राज्य वित्त के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से करीब 13 लाख रुपये की लागत इस मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य पर खर्च की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह मुख्य द्वार करीब दो माह में बनकर तैयार होगा। शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के साथ सभासद राजीव शर्मा, सभासद मनोज वर्मा, ईओ हेमराज सिंह, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह व अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
Featured Post
हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप
हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...