मुजफ्फरनगर । प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता *शिव किशोर गौड़ चैयरमेन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश* का सिविल बार कैम्पस में अधिवक्ताओं ने प्रथम आगमन व वकीलों की सफल हड़ताल व शासन द्वारा मानी गई सभी मांगों को लेकर भव्य स्वागत किया गया
आज अपने पारिवारिक कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश चेयरमैन बार काउंसलिंग शिव किशोर गॉड का सिविल बार एसोसिएशन में सुनील कुमार मित्तल एडवोकेट पूर्व महासचिव के चैंबर पर बार काउंसिल मुजफ्फरनगर द्वारा स्वागत किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार दीक्षित अध्यक्ष सिविल बार द्वारा की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता सोमपाल सिंह, विजय त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुगंध जैन,मनोज शर्मा, सुखदेव मित्तल,महिपाल सिंह, रामेश्वर शर्मा, राधे श्याम गर्ग,संजीव त्यागी, पंकज माहेश्वरी, हरिओम गोयल, अचिन सिंघल ,राजकुमार मलिक, नीरज गर्ग,प्रभा तायल, निर्मल मित्तल, निशा त्यागी, रेखा शाही,मोहम्मद तारिक,जय कुमार, सुनील गोयल, अंजू गुप्ता, कुलदीप सिंह, मुकेश जौहरी एडवोकेट आदि ने चेयरमैन का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और वकीलों की हड़ताल को सफल बनाने और सरकार से वकीलों की मांगे मनवाने पर हार्दिक आभार परकट किया गया और कहा की पहली बार उत्तर प्रदेश को चेयरमैन बार काउंसलिंग का शेर मिला हे चेयरमैन शिव किशोर गॉड ने कहा की हमे अपने अधिकारों के साथ। साथ उन गरीब मजलूम मजदूरों के अधिकारो का भी ध्यान रखना चाहिए जो हमारे वादी होते हे चेयरमैन ने कहा की अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए जो कानून बनाने की मांग हमने सरकार से की थी वो सरकार ने मान ली हे और कमेटी बनाकर उस पर काम भी शुरू कर दिया हे जो की अधिवक्ताओं की बड़ी जीत हे वही चेयरमैन बार काउंसलिंग द्वारा हाईकोर्ट बेंच की पश्चिम में जरूरत पर बताया की जल्द ही आपको खुसखबरी भी इस मुद्दे और मांग पर मिलने सकती है वही कार्यक्रम में दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें