गुरुवार, 28 सितंबर 2023

गणपति खाटू श्याम मंदिर में गणपति विसर्जन


मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर से आज गणपति महाराज का बड़ी धूम धाम से खतौली गंगा तट पर विसर्जन हुआ। विशाल रथयात्रा के साथ गुलाल उडाते हुए भक्त चल रहे थे। 
जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन के साथ श्री गणपति जन्मोत्सव  संपन्न हुआ। मंदिर समिति से अमरीश सिंघल , अनिल गोयल , अशोक गर्ग, रजत गोयल, विकास कन्नू , प्रतिक कंसल, मुन्ना गर्ग, शुभम् टायल अग्रिम , राणा , अमित गोयल आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...