शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

समर्पित युवा में 40 नए प्लेटलेट दाता पंजीकृत


मुजफ्फरनगर । शहीदे आजम भगत सिंह जी जन्मोत्सव पर आज समर्पित युवा समिति द्वारा गांधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं ने रक्तदान कर शहीद ए आजम को रक्तांजली अर्पित की। 

समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया कि यह रक्तदान शिविर  हमने विशेष रूप से प्रथम बार रक्तदान करने वालों एवं महिलाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया है। संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि शिविर के माध्यम से 40 नए प्लेटलेट दाता पंजीकृत किए गए हैं जिनके माध्यम से भविष्य में डेंगू पीड़ित गंभीर मरीजों की प्राण रक्षा की जा सकेगी। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस समय समिति रक्तदान के साथ-साथ प्लेटलेट डोनेशन एवं नेत्रदान पर भी बहुत अच्छे से कार्य कर रही है इस शिविर के माध्यम से लगभग 11 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कराया है समर्पित युवा समिति सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं  का हृदय से आभार व्यक्त करती है जिनके कारण यह शिविर सफल हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...