गुरुवार, 28 सितंबर 2023

सोनीपत में तीन महिलाओं से दुष्कर्म को लेकर कैराना में छापामारी


शामली।हरियाणा के सोनीपत में 20 सितंबर की रात्रि में तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और लूट करने वाले आरोपियों की तलाश में हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कैराना में डेरा डाल दिया है।हरियाणा एसटीएफ ने आरोपियों की तलाश में क्षेत्र की कई बस्तियों में दबिश दी,लेकिन सफलता नहीं मिली।

हरियाणा एसटीएफ के एसआई राजेंद्र कुमार बुधवार को अपनी टीम के साथ शामली पहुंचे और कोतवाली में आमद दर्ज कराई।एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि 20 सितंबर की रात सोनीपत के जंगल में उत्तर प्रदेश के हरदोई के मजदूर खेती कार्य कर रहे थे। इसी दौरान चार हथियार बंद बदमाशों ने मजदूरों के साथ लूटपाट की और तीन महिलाओं के साथ हथियारों के बल पर दुष्कर्म भी किया।

बता दें कि इस मुकदमे की जांच शासन ने एसटीएफ को सौंपी है। हरियाणा एसटीएफ के एसआई राजेन्द्र कुमार ने कोतवाली कैराना क्षेत्र में पूर्व में हुई ऐसी घटनाओं के बारे में भी जानकारी एकत्रित की।बाद में हरियाणा एसटीएफ ने क्षेत्र में कई बस्तियों में दबिश डाली।हरियाणा एसटीएफ क्षेत्र में डेरा डाले हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...