गुरुवार, 28 सितंबर 2023

मंदिर में मांस फेंकने के आरोप पर हंगामा, पैकेट में निकले मोमोज


मेरठ। मंदिर में मांस फेंकने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हंगामा कर दिया, पैकेट खोला तो उसमें मोमोज़ और चटनी निकली। 

शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। मंदिर में मांस फेंकने का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पन्नी उठाई तो उसमें मोमोज और उसकी चटनी निकली।माधवपुरम सेक्टर-3 में पिपलेश्वर महादेव महर्षि वाल्मीकि मंदिर है। देर रात पास ही रहने वाले एक युवक ने एक आवाज सुनी। युवक को लगा कि किसी ने कोई सामान फेंका है। उसने आसपास देखा, लेकिन कुछ नहीं मिला। अचानक वह मंदिर में झांका तो पाया कुछ दूरी पर एक पन्नी पड़ी है और कुछ सामान बिखरा हुआ है। दूर से देखने पर वह मांस जैस प्रतीत हुआ। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर रात के अँधेरे में धार्मिक स्थल में मांस फेंकने का आरोप लगा हंगामा कर दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने पुलिस को वह जगह दिखाई। पुलिसकर्मियों ने पन्नी उठाई और खोला तो उसमें मोमोज और चटनी भरी थी। पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...