गुरुवार, 28 सितंबर 2023

अंदर फंसी थी 35 लडकियां, आग की लपटों में घिरा भवन


नई दिल्ली। दिल्ली मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि 'कुल 20 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। कुछ लड़कियों इमारत में फंसी हुई थीं, जिन्हें निकाला गया।' दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझ गई है, वहां करीब 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं। ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। आग के कारण अफरा तफरी मच गई थी। घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी,,पुलिस ने मौके से लोगों को हटाया और दमकल की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की टीम की सही रणनीति की वजह से आग पर काबू पाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। DCP (उत्तर पश्चिम जिला) जितेंद्र कुमार मीना ने बताया, 'करीब 7:45 पर आग लगने की कॉल आई थी जिसके बाद पुलिस और दमकल मौके पर तुरंत पहुंचे। जितने भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...