सोमवार, 18 सितंबर 2023

MUZAFFARNGAR : जेल में निरक्षर बंदियों की चलेगी पाठशाला, शिक्षित बंदी बनेंगे मास्टर जी


मुजफ्फरनगर। भारत सरकार द्वारा नवभारत  साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों को शिक्षा देने का अभियान चलाया गया है जिसके लिये जिला जेल में बंदियों के बीच से वालंटियर चयनित किए जाएंगे और उनके माध्यम से जेल में बन्द निरक्षर बंदियों को पढ़ाया जाएगा। 

यूपी में पहली बार में 21000 निरक्षर चयनित किए गए थे। 2100 निरक्षरों की परीक्षा कराई जा रही है। वहीं आज जिला कारागार में साक्षरता व शिक्षा के माध्यम से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते आज केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर आज शिक्षा विभाग की ओर से जिला कारागार में निरीक्षकों को पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई गई। जेल में  निरुद्ध बंदियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा जेल में बंद बंदियों को के लिए काफी समय से मुजफ्फरनगर जेल में बंदियों की हर व्यवस्था को सुलभ कराया गया और जेल में एक सुझाव पेटिका भी लगवाई गई जिसके माध्यम से जेल में बंदियों को आ रही समस्याओं को दूर किया गया। इसके तहत लाइब्रेरी कंप्यूटर कक्ष खेलकूद कई तरह की ट्रेनिग अच्छा और पौष्टिक भोजन  जिला कारागार में बंदियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अब इसी क्रम में 600 बंदियों को शिक्षित बंदियों द्वारा उचित शिक्षा दी जाएगी जिससे बंदियों में भी खुशी का माहोल है। 

राकेश टिकैत ने आजम खां को दी क्लीन चिट व अखिलेश को नसीहत


लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने अखिलेश यादव को आजम खां के बचाव में खड़ा होने की सलाह दी। 

आज यहां राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां जिस तरह से सपा नेता आजम खान को परेशान कर रही है, पिछले दिनों तीन दिन जांच चली, वह गलत है। आजम खां के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए।

श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग के विद्यार्थी अर्जुन शर्मा का बांदा कृषि विश्वविद्यालय में चयन


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग के चतुर्थ वर्ष के उत्तीर्ण छात्र अर्जुन शर्मा ने यूपी कैटेट के मास्टर प्रोग्राम की परीक्षा में सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

यूपी कैटेट के बारे में जानकारी देते हुए श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यूपी कैटेट के जरिए आपको एग्रीकल्चर के बैचेलर, मास्टर और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन मिलता है। इन कोर्सिस के लिए न्यूनतम योग्यता अलग-अलग होती है उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुछ चुने गए शहरों जैसे अयोध्या, आगरा, बरेली, बांदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी एवं लखनऊ में संपन्न कराई जाती है।  कृषि विभाग के बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष के छात्र अर्जुन शर्मा ने यूपी कैटेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में मास्टर डिग्री के प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन विभाग में प्रवेश प्राप्त किया है। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक एवं कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ अशोक कुमार तथा कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नईम ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक तथा कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ नईम, डॉ अर्चना नेगी, डॉ अंजली, डॉ आबिद अहमद, डॉ राजकुमार, आदि उपस्थित रहे।

तेरह साल बाद माँ भाई से मुज़फ्फरनगर जेल में मिला तो भर आया कलेजा


मुजफ्फरनगर । माँ का दिल नहीं मानता था कि उसका लाडला लौटकर आ नहीं सकेगा। दिन रात घुट घुट कर रोती थी। तडपती थी। बिलखती थी। लेकिन बेटे की आस नहीं छोडती थी। माँ को सपने आते थे तथा बेटे की जिंदा होने की दलील देते थे। और एक दिन वह भी आया जब खुशियों के मारे माँ का दिल रो पड़ा... दहाड़ मार पडा, जब पता चला कि उनका तेरह साल पहले पिता से नाराज होकर घर से गया बेटा मुज़फ्फरनगर जेल में सुरक्षित और जीवित है। घर में खुशियाँ छा गयीं । बेटे से मिलने को तत्पर और आतुर माँ बिलखती हुई जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की चौखट पर आ खडी़ हुई। जब माँ बेटे को मिलन हुआ तो कायनात भी गमगीन हो गई। माँ अपने लाल से चिपटकर जार जार रोती रही, मानो कोई सपना हकीकत में ढल रहा हो। आठ साल का वो मासूम सा बेटा माँ की बांहों में लिपटकर खो गया और जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और पूरा जेल स्टाफ़ आंखों से छलकते हुए अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया। लंबी विरहा और तडफ के बाद माँ बेटे बहुत देर तक घुट घुट कर रोते रहे।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का प्रयास होता है कि हर बंदी तक नज़र जाये और उसकी बात को सुन सकें, एक दिन उनकी नज़र अतुल नाम के कम उम्र के दिखने वाले उस बंदी पर भी पड़ी जो गुमसुम और खोया खोया सा था। सीताराम शर्मा ने पूछा जमानत कराकर बाहर क्यों नहीं चले जाते? इस पर उस बंदी ने बताया कि वह कौशांबी का रहने वाला है। अपने गांव और पिता के नाम के अलावा उसे और कोई जानकारी नहीं है, इस पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को काफी आश्चर्य हुआ और उन्होंने उस बंदी से संबंधित जानकारी और सच तक जाने के लिए डिप्टी जेलर हेमराज को लगाया और पंद्रह दिन की मेहनत भाग दौड़ के बाद उसके गांव का पता चल सका और फिर किसी प्रकार उसके माता-पिता से संपर्क किया गया और जब उन्हें बताया गया कि उनका बेटा मुजफ्फरनगर जेल में बंद है तो उनका पूरा परिवार अवाक और हक्का-बक्का रह गया क्योंकि उनका बेटा तो आठ साल पहले पिता से नाराज होकर चला गया था और तभी से उसका कोई अता-पता नहीं था! जैसे ही यह जानकारी उनको मिली तो मां और भाई पर रुका नहीं गया और वह मुजफ्फरनगर जेल के लिए तुरंत रवाना हो गए और आज जब जेल पर पहुंचे तो जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने तेहरा साल पहले बिछड़े मां बेटे को जब आपस में मिलवाया तो माहौल बहुत ही गमगीन हो गया और मां को यकीन नहीं आ रहा था कि उसका बेटा जिंदा है और उसकी गोद में बैठा हुआ है! एक ऐसा सपना साकार हो गया जिसकी कल्पना मां और उसके परिवार ने नहीं की थी, मां ने दिल से दुआएं दी और कहा की जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और पूरे स्टाफ ने जिस प्रकार से हम मां बेटे को मिलाया है ऊपर वाला उनके परिवार पर कभी कोई आंच न आने दे और हमेशा इन्हें हर बला से महफूज रखे। मां दिल से दुआएं दे रही थी और आंखों से आंसू भी टपक रहे थे। वास्तव में यह पल बहुत ही भावुक और गमगीन कर देने वाला था। जिला कौशांबी के गाँव बरगदी का रहने वाला अतुल आज अपनी माँ सावित्री और भाई भानसिंह  से मिलकर बहुत खुश था। तेरहा साल से इधर-उधर भटकते हुए नई मंडी थाना क्षेत्र में अंतर्गत तीन माह पूर्व चोरी के मामले में धारा 379/411 के तहत जेल में बंद अतुल अब निश्चित है कि जल्दी ही उसका परिवार अब उसे बाहर निकाल लेगा और फिर से वह अपने परिजनों के साथ रह सकेगा। 

लखनऊ महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा : किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा भूली सरकार

 


लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसान इस मामले को लेकर सख्त फैसला लेंगे। आज यहां आयोजित महापंचायत में भारी भीड़ जुटी। इसमें बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। किसानों का भारी बकाया चीनी मिलों पर है। उसके भुगतान की कोई बात नहीं की जा रही है। उन्होंने तत्काल गन्ना बकाया का भुगतान करने की मांग की। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते समय किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन आज तक मुफ्त बिजली की बात भी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के हितों की अनदेखी करती रही तो आगामी लोकसभा चुनाव में किसान सख्त फैसला लेने के लिए बाध्य होंगे।

आपत्तिजनक हालत में मिले दरोगा को खंभे से बांधा, सस्पेंड


आगरा। युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दरोगा की ठुकाई कर ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया। बाद में पुलिस कमिश्नर ने उसे निलंबित कर दिया। 

जनपद के बरहन थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार को ग्रामीणों ने खंभे से बाँध दिया। बताया जाता है कि वह रात को चोरी छिपे एक घर में गए थे। वहां वह युवती के साथ आपत्तिजनक हालत मिले तो ग्रामीण एकत्र हो गए और ठुकाई के बाद उसे रस्सी से बांध दिया। पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर पाल ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है। थाने पर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। वह जबरन घर में घुसकर युवती संग हरकत करने वाले दारोगा संदीप कुमार के साथ दो अन्य उप निरीक्षकाें के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े थे। थाने पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे दो दारोगाओं ने संदीप कुमार का पक्ष लेकर मामले को दबाने का प्रयास किया और गांववालों को धमकी दी थी।

इस्लमिया इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आग बिजली के उपकरण जले


मुजफ्फरनगर। इस्लामिया  इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में कल 17 सितंबर रविवार की रात प्रधानाचार्य कक्ष में शॉर्ट सर्किट होने से लगभग 11:00 बजे आग लग गई जिससे कक्ष में रखा हुआ कंप्यूटर सेट, प्रिण्टर,  एमप्लीफायर एलईडी स्क्रीन मेज कुर्सियां तथा टीवी स्क्रीन सीसीटीवी कैमरे का सामान कुछ आवश्यक पत्राजात  तथा फाइलें जलकर नष्ट हो गई प्रधानाचार्य महोदय ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर सबमर्सिबल पंप चलाकर आग को  चौकीदार की सहायता से  बुझाया विद्यालय के वरिष्ट लिपिक श्री इसरार हुसैन कनिष्ट लिपिक श्री मुजम्मिल हुसैन भी मौके पर पहुंचे तथा जिन्होंने आग बुझाने में सहायता की तत्काल ही प्रबंधक महोदय को भी सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचे प्रबंधक महोदय ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तथा तत्काल ही नष्ट हुए सामान को प्रधानाचार्य कक्ष  से बाहर निकलवाया और बाकी सामान की जांच कराई 

छेड़छाड़ करने वालों को अगले चौराहे पर यमराज खड़ा मिलेगा


लखनऊ ।सीएम योगी ने मनचलों और शोहदों को दी कड़ी चेतावनी कहा किसी बेटी से अगर हुई छेड़खानी तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करेगा। गोरखपुर के रामलीला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने मनचलों और शोहदों को दी कड़ी चेतावनी कहा किसी बेटी से अगर हुई छेड़खानी तो अगले चौराहे पर इंतजार यमराज करेगा। आपको बता दे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में स्कूल से आ रही छात्रा से बाइक सवार दो मनचले युवकों ने की थी छेड़खानी तथा चलती बाइक से छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था। जिसमें गिरकर छात्रा की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद दोनों मनचले युवकों को पुलिस ने पीतल चखा दिया।

ASTRO : सोमवार को इन राशियों पर होगी खुशियों की बौछार

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 18 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - तृतीया 12:39 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा दोपहर 12:08 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - इन्द्र 19 सितम्बर प्रातः 04:24 तक तत्पश्चात वैधृति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:58 से सुबह 09:30 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:27*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:38*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - हरितालिका तीज,चतुर्थी (चंद्र -दर्शन निषिद्ध,चन्द्रास्त :रात्रि 08:40)*

💥 *विशेष- तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

 🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷

🙏🏻  *19 सितम्बर, मंगलवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की  चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करें-*

➡ *जो चाहिए वो मिलेगा गणेशजी के इन उपायों में से , कोई भी 1 करें*

🙏🏻 *1. शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।*

🙏🏻 *2. ज्योति शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।*

🙏🏻 *3. अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।*

🙏🏻 *4. अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।*

🙏🏻 *5. गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं ।*

🙏🏻 *6. गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।*

🙏🏻 *7. गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर में  जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *8. यदि बेटी का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*

🙏🏻 *9. गणेश चतुर्थी को दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।*

🙏🏻 *10. यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*

🙏🏻 *11. गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें। शाम के समय घर में ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


 🌷 *गणेश उत्सव* 🌷

🙏🏻 *19 सितम्बर 2023 मंगलवार से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है जो की ये 10 दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत ही खास माने जाते हैं। वास्तुशास्त्र में भी कुछ वस्तुओं का खास संबंध भगवान गणेश से माना जाता है। यदि आज इन 5 में से एक भी वस्तु घर लाई जाए तो भगवान गणेश के साथ-साथ देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और घर-परिवार पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।*

 1⃣ *गणेश की नृत्य करती प्रतिमा*

*धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए नृत्य करती गणेश प्रतिमा घर में रखना शुभ माना जाता है। प्रतिमा को इस तरह रखें कि घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की दृष्टि रहे।*

2⃣ *बांसुरी*

 *बांसुरी घर में रखने से घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है।इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और धन पाने के योग बनने लगते हैं।*

3⃣ *एकाक्षी नारियल*

*जिस घर में एकाक्षी नारियल रखा जाता है और इसकी नियमित पूजा होती है, वहां नेगेटिविटी नहीं ठहरती है, न ही कभी धन-धान्य की कमी होती है।*

4⃣ *घर के मंदिर में शंख*

*शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत शक्ति होती है। जिस घर के पूजा स्थल में शंख की स्थापना भी की जाती है, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं।*

5⃣ *कुबेर की मूर्ति*

*भगवान कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी माने जाते हैं, इसलिए उत्तर दिशा में इनकी मूर्ति रखने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।*



          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने मे बिताएंगे और आपकी बौद्धिक शक्ति बढ़ेगी। प्रतिस्पर्धा में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और कार्यक्षेत्र में किसी काम में गड़बड़ी होने के कारण डांट खानी पड़ सकती है। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आप बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। भावनात्मक दवाब आपके ऊपर बना रहेगा। आपके कामों में कुछ अड़चनें अवश्य आएंगी, लेकिन आप चतुर बुद्धि से उनका हल आसानी से निकाल पाएंगे। आपके लिए परिवार का कोई सदस्य कोई उपहार लेकर आ सकता है। आपका किसी मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। परिजनों के साथ तालमेल बनाए रखें। व्यक्तिगत विष्यों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको बड़ों की बातें सुननी व समझनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। कारोबार कर रहे लोग छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। सामाजिक विषयों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, इसलिए यदि ऐसा हो, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे और आपको कुछ व्यर्थ की चर्चाओं में पड़ने से बचना होगा।  कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। घरेलू मामलों में सकारात्मक परिणाम बनेंगे और पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में  आपको जीत मिलेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप अपनी चतुर बुद्धि से अपने विरोधियों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है, जिसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।




सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। पारिवारिक खुशियों में आपकी रुचि रहेगी। कुछ नए कार्यों में आप आगे बढ़ें। आपकी स्मरण शक्ति को बल मिलेगा और संस्कारों व परंपराओं पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपका जीवन स्तर में सुधार आएगा। संतान से  आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आवश्यक कार्यों में गति बनाए रखें और सोच समझ से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जिम्मेदारियां पर आप खरे उतरेंगे और किसी विपरीत परिस्थिति में  आपको धैर्य बनाए रखना होगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और यदि किसी सरकारी काम में निवेश करने जा रहे हैं, तो उसके नीति में नियमों का पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। कार्य विस्तार पर आप जोर रखेंगे और मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। विभिन्न उपलब्धियां का लाभ मिलेगा। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने की कोशिश करें, तो उनमें आप देरी कर सकते हैं। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है, लेकिन उन्हें आज ऐसा नहीं करना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपकी कुछ रुकी हुई योजनाएं पूरी हो सकती है। आपको कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें और यदि किसी संपत्ति की खरीदारी करने जाएं, तो उसमें लिखा पढ़ी बहुत ही देखभाल से करें। प्राशासनिक क्षमता पर जोर बनाए रखेंगे और कार्य क्षेत्र में आपकी कुछ कमी लोगों के सामने आ सकती हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में तेजी लेकर आने वाला है। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है और यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, नहीं तो दूसरे उसका लाभ उठाएंगे। धार्मिक आयोजन में आपके पूरी रुचि रहेगी और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता को साथ लेकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। अपनी वाणी व व्यवहार में मिठास बनाए रखें। कामकाज के मामलों में आप स्पष्टता बनाएं रखें। लोगों की बातों में आने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। परिजनों को साथ लेकर चलने में आप कामयाब रहेंगे। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें और अत्यधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज रखें। नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आवश्यक कामों में आप तेजी दिखाएं। अपनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगें। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आपके कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप किसी भी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। नौकरी से जुड़े लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहना होगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और कोई समस्या हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आप अपनी लापरवाहियों पर अंकुश लगाएं

Viral: साहब देशी मुर्गा खाता है और 100 पाइपर की बोतल पीता है - कहने वाला थानेदार सस्पेंड


आगरा।  जिला पंचायत सदस्य रामऔतार वर्मा और प्रभारी निरीक्षक पिढौरा के बीच फोन पर हुई बातचीत का रिकार्ड आडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के मामले में डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार शाम को प्रसारित आडियो से पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी कह रहा है कि एसीपी सुबह-शाम देशी मुर्गा खाते हैं और 100 पाइपर पीते हैं। थानेदार वादिया काे भी जेल भेजने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार गांव बरपुरा पिढौरा की रहने वाली मीरा के पति मुन्नी लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मीरा ने गांव के ही लोगों के विरुद्ध पति की हत्या के आरोप में प्राथमिकी लिखाई थी। 

जिला पंचायत सदस्य ने थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश से इसी मामले में मोबाइल पर बात की थी। इसकी आडियो प्रसारित हो रही है। थानाध्यक्ष वादिया मीरा धोखाधड़ी में को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी को मुर्गा पार्टी और महंगी शराब देने की बात कर रहे हैं।  


प्रसारित आडियो में क्या-क्या कहा - 

थानाध्यक्ष: मैने कई वादी जेल भेज दिए और कोई बाल.........पाया


जिपं: 182 बच जाएगी कि उसकी


थानाध्यक्ष: इससे कुछ नहीं हो रहा है, 182 से बच जाएगी। हम बता देंगे इसका भी तोड़। हम पर हर चीज का तोड़ है। ज्यादा मीनाकारी कोई करेगा तो फिर जेल भेज देंगे। हमारा क्या है, कोई इलेक्शन थोड़े न लड़ना है हमें।


जिपं: बेचारी जेल चली गई तो छोटे-छोटे बच्चे मर जाएंगे। उसका कोई नहीं है।


थानाध्यक्ष: तुम अपना दिमाग लगा रहे हो कि गवाह शपथ पत्र दे देगा ।


जिपं: मामला कोर्ट में पहुंच गया है, कार्रवाई हो जाएगी


थानाध्यक्ष: 82 से कैसे बचा जाएगा यह चीज तो तुमने हमसे पूछी नहीं। बच जाएगी, सुबह मिलना बता देंगे।


जिपं: कैसे काम होगा बता दो, साहब से पूछ लिया।


थानाध्यक्ष: हां, ठीक-ठाक करा दो


जिपं: कितने तक


थानाध्यक्ष: दाम तो ज्यादा कह रहे हैं


जिपं: कोई आदमी अपना पैसा खर्च करना नहीं चाहता।


थानाध्यक्ष: तीन हजार रोज का खर्चा है, देशी मुर्गा खाता है, एक हजार रुपये से कम नहीं आ रहा, दोनों टाइम खाते हैं। 100 पाइपर की बोतल पीते हैं।


जिपं: चार थाने हैं


थानाध्यक्ष: मेरे थाने में तो कुछ है नहीं, पिनाहट वाले मिलता होगा। 

थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रसारित आडियो में उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है। जो भी आडियो है, उसमें मुझसे सलाह मांग रहे हैं। उस पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं। किसी भी तरीके के लेनदेन या अभद्र भाषा की कोई बात नहीं हुई है। 

थानाध्यक्ष ने फर्जी गवाहों के बयान के आधार पर नौ दिन में अभियोग खत्म कर दिया। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने डीसीपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर जांच किसी दूसरे थाने मे स्थानांतिरत करने की मांग की थी। रामऔतार वर्मा  जिला पंचायत सदस्य

रविवार, 17 सितंबर 2023

मौलवी ने उन्हें कहा था कि मंदिर में नमाज पढ़ने से कष्ट मिट जाएंगे


बरेली। जिले के ग्राम केसरपुर में शनिवार को शिव मंदिर पर दो मुस्लिम महिलाओं के नमाज पढ़ने के बाद बवाल हो गया। कुछ ग्रामीणों ने मुस्लिम महिलाओं द्वारा मंदिर में नमाज पढ़ने का वीडियो बना कर इसे वायरल करते हुए पुलिस में शिकायत दी। महिलाओं ने कहा कि एक मौलवी ने उन्हें कहा था कि मंदिर में नमाज पढ़ने से उनके कष्ट मिट जाएंगे। 

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। इसके बाद, सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। शिकायती पत्र पर मौलवी चमन शाह, नमाज पढ़ने महिला दोनों महिलाओं महिला शबीना व नजीरा के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।

गौरव सिंह, सीओ, फरीदपुर का कहना है कि मौलवी व दोनों महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, महिलाओं ने बताया कि उन्हें ग्राम सैदपुर के मौलवी चमन शाह ने नमाज पढ़ने को भेजा था और कहा कि मंदिर में नमाज पढ़ने से उनकी मुसीबतें कट जाएंगी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाया और शिकायत की।

मोदी के जन्मदिन पर भगवान आशुतोष को लगाया लड्डुओं का भोग


मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से शिव चौक पर मनाया की भगवान आशुतोष से मोदी जी की लम्बी उम्र की कामना करते हुए लड्डूओं का भोग लगा जनता में लड्डू वितरण किया। 

जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता ओर जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की आज हमारे भारत देश की आन बान शान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिन है जिसे आज समस्त भारत देश एक उत्सव के रूप मै मना रहा है  मोदी जी के राज मे आज व्यापारी भय मुक्त व्यापार कर रहा है व्यापारियों ने मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भगवान आशुतोष को लड्डूओ का भोग लगाकर जनता मै शिव चौक पर लड्डू वितरण किये ओर भगवान् आशुतोष से मोदी जी की लम्बी उम्र की कामना की।

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,दीपक मित्तल सर्राफ,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेश भटिया,विजय बाटा, हिमांशु गोयल,विपिन गुप्ता लवी गोयल,अजय अरोरा,प्रवीण उपाध्याय,संजीव वर्मा,सैनी साहब,अमित धीमान,विनीत धीमान,पंकज वाधवा,अक्षित अग्रवाल,कुलदीप बगोरिया, अजय भाई ,अनिल सांझक आदि व्यापारिगन मौजूद रहे।

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में संगत का आयोजन


मुजफ्फरनगर । धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष में दिनांक 12/09/23 से 16/09/ 2023 तक श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा एक कथा का आयोजन किया गया जिसमें हरभजन सिंह खालसा आनंदपुर साहिब वालों ने कथा द्वारा संगतो को निहाल करा कार्यक्रम की समाप्ति पर आज श्री गुरु सिंह सभा रजिoमुजफ्फरनगर द्वारा सभी मेहमानों का सरोपा देकर धन्यवाद किया गया व आज 17/09/2023 दिन रविवार को कथा से प्रभावित होकर पांच प्यारों ने 53 प्राणियों को अमृतपान कराया व गुरु वाले बनाया इस प्रक्रिया में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गोराया व सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने पांच प्यारों का व 53 प्राणियों का जिन्होंने अमृत पान कर धन्यवाद किया

MUZAFFARNAGAR : धूमधाम से मनाया जाएगा गणपति जन्मोत्सव ,यात्रा नहीं जाएगी शहर के अंदर ,मदन स्वीट से होगा रूट डायवर्ट


 मुजफ्फरनगर। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार द्वारा खाटू श्याम जी की रथ यात्रा की तैयारियां जोरो शोरो के साथ की जा रही हैं। श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा कार्यक्रम 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान भक्ति संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री खाटू श्याम मंदिर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में प्रेस वार्ता करते हुए शुरू होने जा रही श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान भीमसेन कंसल ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 9 बजे से विशाल शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल (गुड मंडी) होते हुए राजवाहा रोड से नई मही बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड से नन्दी स्वीट्स के बराबर से होते हुए पुरानी गुडी पीठ बाजार विन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड़ होते हुए चैड़ी गली से गौशाला रोड से भोपा पुल से उत्तरी सिविल लाइन से होते हुए गांधी कालोनी पुल से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर से होते हुए द्वारिकापुरी मेन रोड होते हुए भोपा पुल के निकट वकील रोड होते हुए चीनी गली से नई मण्डी बिजली घर से होते हुए बड़ा डाकखाना होते हुए बालाजी रोड से होकर वापस मंदिर पर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि भगवान श्री गणपति जी स्वर्ण रथ पर स्वर्ण रूप में भक्तों के कष्टों को हरने के लिए स्वयं चलकर आयेंगे। भक्तों के निवास और प्रतिष्ठानों को मंगलमय करेंगे। बताया कि श्री गणपति धाम मन्दिर परिवार द्वारा शोभायात्रा के मार्गों को तोरणद्वारों व झण्डों द्वारा सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम जी का विशाल रथ, 12 झाँकियाँ, पांच बैण्ड, ढोल ताशे, दो रथ, दो आतिशबाजी दो डीजे. कम आवाज वाले दो टैम्पू यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे इसके अलावा गंगा अवतरण, देशभक्ति की झांकियों का विशेष आकर्षण रहेंगी। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करते हुए मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद से यात्रा से पूर्व व पश्चात् मार्गों की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की अपील की हैं। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोम प्रकाश कुच्छल, अंबरीश सिंघल, बिजेंद्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अग्रिम सिंगल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा एवं सदस्यगण मौजूद रहे

विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया







मुजफ्फरनगर । हर वर्ष की भाँति विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव विश्वकर्मा मन्दिर रामपुरी मुजफ्फरनगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें यज्ञ पुरोहित पं० अरविन्द धीमान एवं यज्ञमान के रूप में विनोद धीमान सपत्नीक एवं गोपाल पांचाल सपत्नीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी बाबूराम पांचाल एवं संचालन मन्दिर समिति के अध्यक्ष मुकेश धीमान एवं कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश धीमान ने किया ।

यज्ञ उपरान्त भोग प्रसाद एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) मा० कपिलदेव अग्रवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद की माननीया अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप एवं काग्रेस जिलाध्यक्ष पंo सुबोध शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए मा० मंत्री जी ने कहा कि आज जिस युग की हम कल्पना कर रहे है और जिस युग में जी रहे है वह भगवान विश्वकर्मा की ही देन है सुई से लेकर आज के संचार कान्ति के जनक भगवान विश्वकर्मा है जिसमें मोबाईल, इंटरनेट तथा तमाम तरह की टैक्नोलॉजी का प्रयोग उन्ही की देन है।

कार्यक्रम में बोलते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि हमारा परिवार प्रारम्भ से ही औद्योगिक परिवार रहा है और हमने अपने ईष्ट के रूप में हमेशा भगवान विश्वकर्मा की बडे धूमधाम से यह ही पूजा की है। हमारे प्रत्येक औद्योगिक संस्थान में हर वर्ष विश्वकर्मा दिवस पर पर्व मनाया जाता है।

कार्यकम में बोलते हुए पं० सुबोध शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रहमा जी के सातवे पुत्र थे। ब्राहमण और विश्वकर्मा एक ही परिवार एक ही कुल और एक ही भगवान के वंशज है। जिस तरह ब्रहमा जी के बिना विश्वकर्मा अधूरे है उसी तरह परशुराम भी अधूरे है । विश्वकर्मा कोई जाति नहीं है अपितु एक समाज है। जिसमें हर वर्ग समाहित है। भगवान विश्वकर्मा के बिना सभ्यता की भी कल्पना नहीं की जा सकती ।

कार्यक्रम में मन्दिर समिति के अध्यक्ष मुकेश धीमान एवं मंत्री जगदीश पांचाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और समाज के लोगों का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन्दिर समिति के उपमंत्री योगेन्द्र धीमान, सुरेश धीमान, ओम प्रकाश धीमान, रजत धीमान सभासद, निशान्त धीमान, ईश्वर धीमान, विनोद जागिड, राजेश धीमान, शिवम धीमान पत्रकार, भीष्म धीमान, अक्षय धीमान गुल्लू, अरूण धीमान, शेरपाल पांचाल, देशपाल पांचाल, मनोज पांचाल, मुकेश धीमान गालिबपुर, डा० रविदत्त शर्मा, आत्माराम धीमान, नवीन धीमान, मनोज धीमान, सुनील धीमान डाकखाने वाले, मनोज धीमान, मुकेश धीमान जालीवाले, नरेश विश्वकर्मा, रामपाल घीमान, योगेश धीमान, लोकेश पांचाल, अनुज धीमान, सूरज धीमान, आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।

आपरेशन के बाद युवक की मौत पर हंगामा, शामली रोड पर तीन घंटे जाम


मुजफ्फरनगर । जिले के गांव लकड़सधा निवासी 29 वर्षीय अंकुर की ऑपरेशन के बाद गंभीर रूप से बीमार होने पर मेरठ के अस्पताल में रविवार को मौत हो गई। स्वजन ने शामली बस स्टैंड स्थित हिमालय हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। अंकुर का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मांग की गई की आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी कर उचित मुआवजा दिलाया जाए।

मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्कड़संधा निवासी 29 वर्षीय अंकुर पुत्र ओमपाल को कुछ दिन पहले पेट में दर्द होने पर शामली रोड स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में दिखाया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड कर अंकुर के गाल ब्लैडर में पथरी होने की बात कही थी। इसके बाद अंकुर को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई थी। स्वजन के अनुसार एक सप्ताह पहले अंकुर का ऑपरेशन शामली बस स्टैंड रोड स्थित हिमालयन हॉस्पिटल पर कराया गया था। आरोप है कि गलत ऑपरेशन किए जाने से अंकुर की हालत बिगड़ गई। इसके बाद हिमालयन हॉस्पिटल से अंकुर को रेफर कर मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। झांसी किसी को ने बताया था कि अंकुर की पित्त की थैली निकालने के साथ-साथ उसकी छोटी आंत काट दी गई।


इंफेक्शन होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। स्वजन ने अंकुर को मेरठ के एमसीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां रविवार को अंकुर की मौत हो गई। स्वजन अंकुर कश्यप एंबुलेंस में लेकर हिमालयन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। शामली बस स्टैंड पर जाम लगाते हुए आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

शिक्षक गौरव सम्मान में जुटे शिक्षा जगत के दिग्गज






 मुजफ्फरनगर । एफिलेटिड स्कूलस एंड सोशल वेलफेयर एशोसियेसन (Affiliated Schools and Social Welfare Association) के तत्वाधान में शिक्षक गौरव सम्मान कार्यक्रम पंजाबी बारात घर मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यवीर आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष निशा स्कूल संगठन, डा0 कूलभूषण शर्मा, डॉ0 वीरपाल निर्वाल (जिला पंचायत अध्यक्ष), सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक- शैलेंद्र त्यागी जी, प्रधानाचार्य एस0डी0 इंटर कॉलेज, मीरापुर, डॉ विकास शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष, जसवीर राणा, मंडल अध्यक्ष, यशपाल सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष, महेश पाल सिंह जी, चंद्रपाल सिंह, (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), कैप्टन प्रवीण कुमार, प्रधानाचार्य, भोकरहेडी इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्या श्रीमती राजेश कुमारी, वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेड़ा, जिला अध्यक्ष अनिल आर्य, प्रदेश महासचिव संदीप मलिक, जिला महासचिव चंद्रवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवेन्द्र दहिया, कुलदीप सिवाच, प्रदेश कोषाध्यक्ष आदि ने दीपक प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में माध्यमिक, बेसिक, राजकीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सी0बी0एस0ई0 आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज, डॉ विनीत चौहान, एम0एम0 इंटर कॉलेज, सोहनपाल, सुनील शर्मा, डॉ0 सलीम अहमद, डॉ0 विनोद कुमार, संदीप मलिक, मीनाक्षी मित्तल, प्रमोद कुमार, स्नेह मिश्रा, विजय शर्मा, अजय कुमार, शहाबाज खॉ, गय्यूर अली, डा0 अरशद सम्राट, जहांगीर आलम, मीनू आर्य, अंजू वर्मा, संजीव जैन, नरेश सैनी, देवेंद्र वर्मा, धर्मपाल सिंह, तेजवती, संजीव राठी आदि प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 वीरपाल ने अपने संबोधन में कहा कि A.S.S.W.A.  अपने आप में अद्वितीय कार्य कर रहा है। क्रार्यक्रम में आये शिक्षक-श्क्षििकाओ का आवहान करते हुए कहा कि आप राष्ट्र निर्माता, चरित्रवान, सुयोग्य छात्र-छात्राओं का निर्माण करे एवं शिक्षण संस्थाओ के संचालको की प्रशंसा की। डा0 कुलभूषण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘निशा स्कूल संगठन‘ ने कहा कि A.S.S.W.A. के तत्वधान में किया जा रहा यह कार्य अपने-आप में अद्वितीय सम्मान समारोह है। जिसमें सभी शिक्षकों को एक मंच पर सम्मानित किया जा रहा है। डा0 विकास शर्मा जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे दिशा पोर्टल एवं पंख पोर्टल के द्वारा शिक्षक विद्यार्थियों को नए आयामों से जुड़ सकते हैं। राजकीय सहायक जि0वि0नि0 प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी जी ने कहा कि शिक्षक समाज में श्रेष्ठ कार्य कर रहे है। ऐसे शिक्षक सम्मान समारोह से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है। नई शिक्षा नीति को लेकर डा0 रण्वीर सिंह  ने बताया कि नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के लिए नवाचार एवं प्रयोगात्मक शिक्षा का समावेश किया गया है जिसे शिक्षक अपनाकर बच्चों को सर्जनात्मक एवं जिज्ञासु बना सकेंगे। कैप्टन प्रवीण चौधरी ने शिक्षक गौरव सम्मान समारोह को शिक्षकों का महाकुम्भ बताया। ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षकों को नितनया करने की ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम सहसंयोजक के रूप में राजीव ओबराय विद्या प्रकाशन मंदिर, मेरठ ने कहा कि शिक्षक का स्थान समाज में सर्वाेपरि है। कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यवीर आर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष यशपाल पुण्डीर, जिला अध्यक्ष महेश पाल सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, प्रदेश महासचिव संदीप मलिक ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप सिवाच प्रवेन्द्र दहिया एवं अनिल शास्त्री ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला महासचिव चन्द्रवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पंकज धीमान, रजनीश निर्वाल, सतकुमार योगाचार्य, आदित्य बालियान, संजीव काकरान, सुघोष आर्य, नीरज बालियान, कल्याण सिंह सैनी, आशिक अली, सुरेशचन्द, रचना सिंह, स्नेहा मिश्रा, अमित धानी, डा0 राजीव कुमार का विशेष सहयोग रहा।

लखनऊ की किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी: बाबा राजेंद्र सिंह मलिक

 


मुजफ्फरनगर । आज एक किसान पंचायत का आयोजन लखनऊ की तैयारी हेतु गांव खरड़ में किया गया। पंचायत का अध्यक्षता रामचंद्र खेड़ी गनी एवं संचालन सोनू मास्टर जी ने किया । पंचायत को संबोधित करते हुए खरड़ थांबा के चौधरी  ईश्वर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानो के गन्ना भुगतान एवं गन्ना मूल्य वृद्धि त्वरित मुद्दा है। किसानो को लखनऊ में इस मुद्दे को उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की जरूरत है। सभी किसान 25 सितंबर को लखनऊ पहुंचे। पूर्व प्रधान बिजेंद्र मलिक ने सभी लोग भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का पूर्ण समर्थन करती है। 

बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि किसानो के मुद्दों का समाधान जरूरी है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानो के मुद्दों पर हर तरह के संघर्ष को तैयार है। हमारा संगठन किसान के विश्वाश को कभी टूटने नही देगा। 25 सितंबर को लखनऊ में किसानो की हर बात का सवाल मुख्यमंत्री जी से किया जाएगा।किसानो को गन्ने का उचित मूल्य मिलना जरूरी है। इसके  लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गांव से लेकर  लखनऊ तक के संघर्ष के लिए तैयार है

पंचायत की संबोधित करते हुए  राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि फसलों के दाम उचित नहीं मिलने पर किसानो पर कर्ज का भार बढ़ रहा है। कर्ज का दबाव बढ़ने पर किसान आत्महत्या कर रहा है। इसके लिए सरकारी नीतियां जिम्मेदार है। किसानो का भुगतान नहीं हो रहा है और किसान से वसूली सख्ती से की जा रही है

जिससे किसान जमीन छोड़ रहा है। देश के किसानो को बाहरी आर्थिक समझौते मार रहे है। भारत का किसान जी 20 में कृषि एवम पोल्ट्री उद्योग के समझौते का विरोध करता है इससे किसानो का नुकसान होगा।

देश के किसान भारत सरकार से  इस मुद्दों पर पुनर्विचार की अपील करती है

पचायत को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी,मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान,युवा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी ,सुधीर पंवार तहसील अध्यक्ष, प्रवीण पंवार बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष, पवित अहलावत खतौली ब्लॉक अध्यक्ष ,विपिन लाटियान,राजीव दुलहेरा, शाहनाजार प्रधान जी ने सम्बोधित किया

पंचायत में वीरेंद्र सिंह ,मोनू मलिक,विजय मलिक,साधुराम ,रविन्द्र,मांगेराम प्रधान जी,सुनील मलिक,राजेंद्र सिंह,सुभाष चौधरी,यासीन खान राजपाल चौधरी, मिंटू मलिक, सुला चौधरी,आदित्य बालियान,महिपाल सिंह,दुष्यंत चौधरी जयपाल सिंह, पिंकू सिंह ,मनोज प्रजापति, मास्टर ब्रमसिंह,लाला चौधरी उधयपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन मोनू मलिक द्वारा किया गया।

लखनऊ महापंचायत के लिए रवाना हुए चौधरी नरेश टिकैत


सिसौली। 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली विशाल किसान महापंचायत के लिए सिसौली से रवाना होने से पहले भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने समर्थकों के साथ बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि न्याय भूमि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

चौधरी टिकैत ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा की चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर नमन करने से उन्हें एक नई ऊर्जा और शक्ति का एहसास होता है और किसानों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।

आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किसान मुख्यालय में 101 पौधों का रोपण भी किया।किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने भी आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के साथ भाकियू मुख्यालय में वृक्षारोपण करते हुए आज के दिन को खास बताते हुए कहा कि किसान आज लखनऊ के लिए कूच कर रहे हैं , लखनऊ की ऐतिहासिक पंचायत   2024 के लोकसभा चुनाव में देश से एक अहंकारी शासक और किसान विरोधी सरकार को हटाने  की भूमिका तैयार करेंगी।

लायंस क्लब दिवस का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न, श्रवण गर्ग बने प्रेजीडेंट


नवनिर्वाचित बोर्ड को दिलाई पद की शपथ, समाजसेवा के लिए अग्रणी बनने का आह्नान

मुजफ्फरनगर। समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान इंडक्शन सेरेमनी और चार्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम भी हुआ। लायंस क्लब दिव्य में श्रवण गर्ग को प्रेजीडेंट नामित किया गया और उनके पूर्ण बोर्ड को पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। 


लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य का अधिष्ठापन समारोह हर्षोल्लास के बीच नगर के एक होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिजलवान और इंटरनेशनल डायरेक्टर इन्डोरसी विनय मित्तल का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक कुमार मित्तल, विनय सिसौदिया, नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, अधिष्ठापन अधिकारी नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन अरविंद संगल, रजनीश गोयल, कुंज बिहारी अग्रवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर गायत्री मंत्र, राष्ट्रीयगान एवं ध्वज वन्दना के साथ किया गया। रजनीश गोयल ने क्लब को चार्टर देकर सम्मानित किया। विनय मित्तल ने सभा को शुरू करने का आदेश किया। तत्पश्चात अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके पश्चात सचिव सुलेख मित्तल ने पिछले वर्ष 2022-23 के सेवा कार्य का विस्तृत वर्णन किया। एमएफ अरविन्द सिंघल ने वर्ष 2022-23 के लिये बोर्ड आॅफ डायरेक्टर एवं सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, जिसमें अध्यक्ष श्रवण गर्ग एवं संदीप सिंघल एवं कोषाध्यक्ष अविन अग्रवाल एवं उनके बोर्ड को शपथ दिलायी। तत्पश्चात अध्यक्ष श्रवण गर्ग द्वारा सभा में उपस्थित सभी आगुन्तकों तथा क्लब का धन्यवाद दिया कि आपने मुझे वर्ष 2022-23 के लिये अध्यक्ष चुना है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं क्लब परिवार का साथ लेकर सेवा कार्य को नये आयाम तक ले जाने का प्रयास करूंगा। सचिव संदीप सिंघल वर्ष 2022-23 के सेवा कार्य का विवरण पढ़कर सुनाया तथा भविष्य में नये सेवा कार्य का विवरण दिया। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पंकज बिजलवान ने क्लब के सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा वाद के बारे में सभा को बताया तत्पश्चात नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति गौरव स्वरूप का सम्मान किया गया। उन्होंने सभा कहा कि क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्य में नगर पालिका पूरा सहयोग करेगी।

इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फंक्शन चेयरमैन अंकित बिन्दल एवं गिरीश अग्रवाल द्वारा सभी का धन्यवाद किया। सभा का संचालन अजय गर्ग एवं आशीष गुप्ता द्वारा सुन्दर ढंग से किया गया। इस कार्यक्रम को सुन्दर बनाने में रजनीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दीपक शर्मा, विनय शर्मा, अमित गर्ग आदि सभी मेम्बरों ने सहयोग किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...