रविवार, 17 सितंबर 2023

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में संगत का आयोजन


मुजफ्फरनगर । धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष में दिनांक 12/09/23 से 16/09/ 2023 तक श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा एक कथा का आयोजन किया गया जिसमें हरभजन सिंह खालसा आनंदपुर साहिब वालों ने कथा द्वारा संगतो को निहाल करा कार्यक्रम की समाप्ति पर आज श्री गुरु सिंह सभा रजिoमुजफ्फरनगर द्वारा सभी मेहमानों का सरोपा देकर धन्यवाद किया गया व आज 17/09/2023 दिन रविवार को कथा से प्रभावित होकर पांच प्यारों ने 53 प्राणियों को अमृतपान कराया व गुरु वाले बनाया इस प्रक्रिया में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गोराया व सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने पांच प्यारों का व 53 प्राणियों का जिन्होंने अमृत पान कर धन्यवाद किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...