मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से शिव चौक पर मनाया की भगवान आशुतोष से मोदी जी की लम्बी उम्र की कामना करते हुए लड्डूओं का भोग लगा जनता में लड्डू वितरण किया।
जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता ओर जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की आज हमारे भारत देश की आन बान शान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिन है जिसे आज समस्त भारत देश एक उत्सव के रूप मै मना रहा है मोदी जी के राज मे आज व्यापारी भय मुक्त व्यापार कर रहा है व्यापारियों ने मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भगवान आशुतोष को लड्डूओ का भोग लगाकर जनता मै शिव चौक पर लड्डू वितरण किये ओर भगवान् आशुतोष से मोदी जी की लम्बी उम्र की कामना की।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,दीपक मित्तल सर्राफ,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेश भटिया,विजय बाटा, हिमांशु गोयल,विपिन गुप्ता लवी गोयल,अजय अरोरा,प्रवीण उपाध्याय,संजीव वर्मा,सैनी साहब,अमित धीमान,विनीत धीमान,पंकज वाधवा,अक्षित अग्रवाल,कुलदीप बगोरिया, अजय भाई ,अनिल सांझक आदि व्यापारिगन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें