सोमवार, 18 सितंबर 2023

MUZAFFARNGAR : जेल में निरक्षर बंदियों की चलेगी पाठशाला, शिक्षित बंदी बनेंगे मास्टर जी


मुजफ्फरनगर। भारत सरकार द्वारा नवभारत  साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों को शिक्षा देने का अभियान चलाया गया है जिसके लिये जिला जेल में बंदियों के बीच से वालंटियर चयनित किए जाएंगे और उनके माध्यम से जेल में बन्द निरक्षर बंदियों को पढ़ाया जाएगा। 

यूपी में पहली बार में 21000 निरक्षर चयनित किए गए थे। 2100 निरक्षरों की परीक्षा कराई जा रही है। वहीं आज जिला कारागार में साक्षरता व शिक्षा के माध्यम से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते आज केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर आज शिक्षा विभाग की ओर से जिला कारागार में निरीक्षकों को पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई गई। जेल में  निरुद्ध बंदियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा जेल में बंद बंदियों को के लिए काफी समय से मुजफ्फरनगर जेल में बंदियों की हर व्यवस्था को सुलभ कराया गया और जेल में एक सुझाव पेटिका भी लगवाई गई जिसके माध्यम से जेल में बंदियों को आ रही समस्याओं को दूर किया गया। इसके तहत लाइब्रेरी कंप्यूटर कक्ष खेलकूद कई तरह की ट्रेनिग अच्छा और पौष्टिक भोजन  जिला कारागार में बंदियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अब इसी क्रम में 600 बंदियों को शिक्षित बंदियों द्वारा उचित शिक्षा दी जाएगी जिससे बंदियों में भी खुशी का माहोल है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...