सोमवार, 18 सितंबर 2023

आपत्तिजनक हालत में मिले दरोगा को खंभे से बांधा, सस्पेंड


आगरा। युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दरोगा की ठुकाई कर ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया। बाद में पुलिस कमिश्नर ने उसे निलंबित कर दिया। 

जनपद के बरहन थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार को ग्रामीणों ने खंभे से बाँध दिया। बताया जाता है कि वह रात को चोरी छिपे एक घर में गए थे। वहां वह युवती के साथ आपत्तिजनक हालत मिले तो ग्रामीण एकत्र हो गए और ठुकाई के बाद उसे रस्सी से बांध दिया। पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर पाल ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है। थाने पर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। वह जबरन घर में घुसकर युवती संग हरकत करने वाले दारोगा संदीप कुमार के साथ दो अन्य उप निरीक्षकाें के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े थे। थाने पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे दो दारोगाओं ने संदीप कुमार का पक्ष लेकर मामले को दबाने का प्रयास किया और गांववालों को धमकी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...