लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसान इस मामले को लेकर सख्त फैसला लेंगे। आज यहां आयोजित महापंचायत में भारी भीड़ जुटी। इसमें बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। किसानों का भारी बकाया चीनी मिलों पर है। उसके भुगतान की कोई बात नहीं की जा रही है। उन्होंने तत्काल गन्ना बकाया का भुगतान करने की मांग की। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते समय किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन आज तक मुफ्त बिजली की बात भी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के हितों की अनदेखी करती रही तो आगामी लोकसभा चुनाव में किसान सख्त फैसला लेने के लिए बाध्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें