सोमवार, 18 सितंबर 2023

लखनऊ महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा : किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा भूली सरकार

 


लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसान इस मामले को लेकर सख्त फैसला लेंगे। आज यहां आयोजित महापंचायत में भारी भीड़ जुटी। इसमें बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। किसानों का भारी बकाया चीनी मिलों पर है। उसके भुगतान की कोई बात नहीं की जा रही है। उन्होंने तत्काल गन्ना बकाया का भुगतान करने की मांग की। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते समय किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन आज तक मुफ्त बिजली की बात भी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के हितों की अनदेखी करती रही तो आगामी लोकसभा चुनाव में किसान सख्त फैसला लेने के लिए बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...