सोमवार, 18 सितंबर 2023

इस्लमिया इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आग बिजली के उपकरण जले


मुजफ्फरनगर। इस्लामिया  इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में कल 17 सितंबर रविवार की रात प्रधानाचार्य कक्ष में शॉर्ट सर्किट होने से लगभग 11:00 बजे आग लग गई जिससे कक्ष में रखा हुआ कंप्यूटर सेट, प्रिण्टर,  एमप्लीफायर एलईडी स्क्रीन मेज कुर्सियां तथा टीवी स्क्रीन सीसीटीवी कैमरे का सामान कुछ आवश्यक पत्राजात  तथा फाइलें जलकर नष्ट हो गई प्रधानाचार्य महोदय ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर सबमर्सिबल पंप चलाकर आग को  चौकीदार की सहायता से  बुझाया विद्यालय के वरिष्ट लिपिक श्री इसरार हुसैन कनिष्ट लिपिक श्री मुजम्मिल हुसैन भी मौके पर पहुंचे तथा जिन्होंने आग बुझाने में सहायता की तत्काल ही प्रबंधक महोदय को भी सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचे प्रबंधक महोदय ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तथा तत्काल ही नष्ट हुए सामान को प्रधानाचार्य कक्ष  से बाहर निकलवाया और बाकी सामान की जांच कराई 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...