मुजफ्फरनगर । हर वर्ष की भाँति विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव विश्वकर्मा मन्दिर रामपुरी मुजफ्फरनगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें यज्ञ पुरोहित पं० अरविन्द धीमान एवं यज्ञमान के रूप में विनोद धीमान सपत्नीक एवं गोपाल पांचाल सपत्नीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी बाबूराम पांचाल एवं संचालन मन्दिर समिति के अध्यक्ष मुकेश धीमान एवं कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश धीमान ने किया ।
यज्ञ उपरान्त भोग प्रसाद एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) मा० कपिलदेव अग्रवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद की माननीया अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप एवं काग्रेस जिलाध्यक्ष पंo सुबोध शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए मा० मंत्री जी ने कहा कि आज जिस युग की हम कल्पना कर रहे है और जिस युग में जी रहे है वह भगवान विश्वकर्मा की ही देन है सुई से लेकर आज के संचार कान्ति के जनक भगवान विश्वकर्मा है जिसमें मोबाईल, इंटरनेट तथा तमाम तरह की टैक्नोलॉजी का प्रयोग उन्ही की देन है।
कार्यक्रम में बोलते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि हमारा परिवार प्रारम्भ से ही औद्योगिक परिवार रहा है और हमने अपने ईष्ट के रूप में हमेशा भगवान विश्वकर्मा की बडे धूमधाम से यह ही पूजा की है। हमारे प्रत्येक औद्योगिक संस्थान में हर वर्ष विश्वकर्मा दिवस पर पर्व मनाया जाता है।
कार्यकम में बोलते हुए पं० सुबोध शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रहमा जी के सातवे पुत्र थे। ब्राहमण और विश्वकर्मा एक ही परिवार एक ही कुल और एक ही भगवान के वंशज है। जिस तरह ब्रहमा जी के बिना विश्वकर्मा अधूरे है उसी तरह परशुराम भी अधूरे है । विश्वकर्मा कोई जाति नहीं है अपितु एक समाज है। जिसमें हर वर्ग समाहित है। भगवान विश्वकर्मा के बिना सभ्यता की भी कल्पना नहीं की जा सकती ।
कार्यक्रम में मन्दिर समिति के अध्यक्ष मुकेश धीमान एवं मंत्री जगदीश पांचाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और समाज के लोगों का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन्दिर समिति के उपमंत्री योगेन्द्र धीमान, सुरेश धीमान, ओम प्रकाश धीमान, रजत धीमान सभासद, निशान्त धीमान, ईश्वर धीमान, विनोद जागिड, राजेश धीमान, शिवम धीमान पत्रकार, भीष्म धीमान, अक्षय धीमान गुल्लू, अरूण धीमान, शेरपाल पांचाल, देशपाल पांचाल, मनोज पांचाल, मुकेश धीमान गालिबपुर, डा० रविदत्त शर्मा, आत्माराम धीमान, नवीन धीमान, मनोज धीमान, सुनील धीमान डाकखाने वाले, मनोज धीमान, मुकेश धीमान जालीवाले, नरेश विश्वकर्मा, रामपाल घीमान, योगेश धीमान, लोकेश पांचाल, अनुज धीमान, सूरज धीमान, आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें