सोमवार, 12 जून 2023

बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ् शिविर लगाया

मुजफ्फरनगर । कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय की ओर से बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ् शिविर लगाया गया। यह स्वास्थ शिविर फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सरकारी संस्था राज्य बीमा निगम द्वारा लगाया।

डॉ रविंद्र कुमार ई०एस०आई० में मेडिकल ऑफिसर ने डॉक्टरों की अनुभवी टीम की साथ रेशू एडवरटाइजिंग, बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रांगण में एक कर्मचारी स्वास्थ शिविर लगाया। जिसमें डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ ब्रजमोहन, डॉ आसिफ, डॉ प्रीति एवं कर्मचारी संजय एंबुलेंस गाड़ी की साथ बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों को कैंप लगाकर स्वास्थ्य लाभ देने पहुंचे।

अनुभवी डॉक्टरों ने लगभग 44 कर्मचारियों एवं उनके परिवार की डॉक्टरी जांच विभिन्न प्रकार से की। सरकारी नियम अनुसार मुफ्त जांच एवं मुफ्त दवाई सभी को दी। औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की गहनता से जांच के बाद सभी को स्वस्थ रहने के उपाय बताते हुए लिखित पर्चा भी दिया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश रेशू ने सभी कर्मचारियों व डॉक्टर का स्वागत करते हुए "स्वस्थ रहना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है" का नारा दिया। जिसे सभी ने स्वीकार किया।

सरकार की तरफ से इस प्रकार के शिविर कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर लगाए जाते रहते हैं। जिन्हें सरकारी एक्सपर्ट डॉक्टर स्वयं संचालित करते हैं। जिसकी रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है।

कर्मचारी स्वास्थ कैंप को सफल बनाने में सत्यप्रकाश रेशू की साथ मोहित गर्ग, विजय गोस्वामी, रविकांत अग्रवाल, भारत, शोभित गर्ग आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

श्रीराम काॅलेज के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने 16 वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने 16 वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीता है। 

श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने देवास (मध्यप्रदेश) में श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम भोपाल स्क्वायर में खेली गई 16 वी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में 130 किग्रा भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि 16 वी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता दिनांक 01 से 04 जून 2023 को देवास(मध्यप्रदेश) में श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम भोपाल स्क्वायर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी भार वर्ग में पूरे देश से लगभग 800 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया था। विश्वदीप कौशिक ने 130 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पद अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

  राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने विश्वदीप कौशिक को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने विश्वदीप कौशिक के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता भी अपनी शिक्षण के अलावा अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है। 

विश्वदीप कौशिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा महाविद्यालय से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ को दिया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑॅफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने विश्वदीप कौशिक की विजय पर उन्हें शुभकामनाये दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस अवसर पर डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल, बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष, विवेक कुमार तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कंुमार, प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, प्रशान्त कुमार, तरूण कुमार आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

दिल्‍ली में बाइक-टैक्‍सी पर रोक जारी रहेगी

 


नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में बाइक-टैक्‍सी पर रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के स्‍टे ऑर्डर को रद्द कर दिया। SC ने हाई कोर्ट से तेजी के साथ मामला सुनने को कहा है। दोनों पक्षों को जल्‍द सुनवाई की अप्लिकेशन दायर करने की छूट दी गई है। दिल्‍ली सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। बाइक-टैक्‍सी एग्रीगेटर्स की मांग थी कि जब तक दिल्‍ली सरकार नीति नहीं बनाती, तब तक उन्‍हें बिना लाइसेंस ऑपरेट करने दिया जाए। 19 फरवरी 2023 को दिल्‍ली सरकार ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया था। इसके जरिए दिल्‍ली में बाइक टैक्‍सी पर रोक लगा दी गई थी। रैपिडो और उबर ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाली। हाई कोर्ट ने 21 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

शराब खरीदने पर महिला को सर कलम करने की धमकी देने वाले दबोचे


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने महिला को शराब मामले में धमकी देने वाले वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला को सर कलम करने की धमकी देने वाले और वीडियो बनाने वाले उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो के मुताबिक दो मुस्लिम महिलाएं नावेल्टी चौराहा स्थित सरकारी दुकान से शराब खरीद कर जा रही थी। पीछा करते हुए कुछ युवकों ने उन्हें शहर कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट इलाके में रोक लिया। युवकों ने मुस्लिम महिलाओं के शराब खरीदने पर नाराजगी जाहिर की। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुर्का पहने एक महिला को एक युवक शराब खरीदने पर एतराज जताते हुए सिर काटने की धमकी दे रहा है। युवक कह रहा है कि इससे मुसलमानों की नाक कट रही है। हिंदुओं के सामने उनकी बेइज्जती हो रही है। हालांकि महिलाओं ने शुरुआत में शराब खरीदने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने बीयर खरीदी है। बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए आगे से ऐसा ना करने की बात कही।

किसानों ने दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे जाम किया

 


कुरुक्षेत्र। एमएसपी पर सूरजमुखी खरीद की मांग को लेकर किसानों की पिपली अनाजमंडी में एमएसपी दिलाओ किसान बचाओ महारैली के बाद किसानों ने हाईवे जाम कर दिया। किसानों की रैली को देखते हुए सरकार ने किसान नेताओं से एक घंटे का समय मांगा, लेकिन वार्ता सिरे नहीं चढ़ पाई। जिसके बाद किसानों ने हाईवे जाम कर दिया। किसानों के दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम करते ही पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं। अंबाला की तरफ जाने वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, केयूके के तृतीय गेट ढाण्ड रोड से नेशनल हाईवे 152 का रूट तय किया है। वहीं यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौंक पुल के नीचे से वाया उमरी, इंद्री, लाडवा-यमुनानगर का रूट तय किया है।

रैली में राकेश टिकैत ने कहा था सवाल सिर्फ एक फसल पर एमएसपी का नहीं है। सरकार रेट घोषित करती हैं लेकिन उस पर खरीद नहीं करती। एमएसपी गारंटी कानून होना चाहिए। वहीं, कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को जल्द रिहा करे। जो भी यहां कमेटी फैसला लेगी, संयुक्त किसान मोर्चा उनका साथ देगा। कुरुक्षेत्र की महारैली में पहलवान बजरंग पूनिया भी आए थे। बजरंग पूनिया ने कहा था कि किसानों को सड़क पर खड़े देखकर दुख होता है। हम भी ऐसे ही परिवारों से हैं। हम जितने भी खिलाड़ी हैं, हम आपके साथ हैं। किसान यूपी में हुई घटना के जिम्मेदार अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ लड़ रहे थे। हम बृजभूषण के खिलाफ लड़ रहे हैं। लेकिन किसी पर एक्शन नहीं हुआ।

दारुल उलूम देवबंद का लव जेहाद पर फतवा जारी करने से इंकार


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना व शिवसेना के पदाधिकारियों ने आज दारुल उलूम देवबंद  से लव जिहाद के संबंध में फतवा मामले में एसएसपी सहारनपुर से मुलाकात की और बताया की 10 जून को क्रांति सेना के प्रस्तावित कार्यक्रम दारुल उलूम मदरसे में जाकर मुस्लिम युवकों  के कलावा बांधने  के संबंध में  प्रशासन द्वारा क्रांति सेना नेताओं को एक दिन पहले ही नजरबंद कर दिया गया था इस पर  क्रांति सेना नेताओं ने पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा की वे देवबंद मदरसे से फतवा मांगने की अनुमति दे। उन्होंने तुरत सी ओ देवबंद को फोन करके क्रांति सेना शिव सेना  नेताओं की मुलाकात देवबंद के किसी प्रतिनिधि से कराने के लिए कहा। इसके बाद क्रांति सेना शिव सेना नेताओं ने देवबंद जाकर सी ओ देवबंद से मुलाकात की। उन्होंने दारुल उलूम मदरसा की प्रबंध समिति से वार्ता की लेकिन दारुल उलम मदरसे की प्रबंध समिति के द्वारा लव जिहाद के मामले में फतवा देने से इंकार कर दिया। इस पर क्रांति सेना नेताओं ने दारुल उलूम मदरसे पर आरोप लगाते हुए कहा की  छोटी छोटी बातो पर फतवे जारी करने वालो ने लव जिहाद जैसे गंभीर विषय  पर क्रांति सेना के द्वारा मांगे गए फतवे को ना देने से ऐसा प्रतीत होता है कि दारुल उलम मदरसे से पूरे देश के अंदर लव जिहाद की घटनाओं का समर्थन किया जा रहा  हैं।  ऐसी भी संभावना है की दारुल उलूम मदरसा मुस्लिम युवकों को लव जिहाद करने के लिए फंडिग कर रहा हो।  क्रांति सेना नेताओं ने घोषणा करते हुए कहा की दारुल उलूम मदरसा के खिलाफ क्रांति सेना शिवसेना मिलकर बहुत बड़ा आंदोलन शुरू करेगी और सरकार से इसके खिलाफ सी बी आई जांच की मांग करेंगे। 

इस अवसर पर क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसेना डॉक्टर योगेंद्र शर्मा क्रांति सेना प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही सहारनपुर मंडल अध्यक्ष शरद कपूर मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष शिवसेना मुकेश त्यागी क्रांति सेना जिला अध्यक्ष सहारनपुर नीरज रोहिल्ला ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति सेना गंगो प्रदीप सैनी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे। 

गौकश की 45 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

मुजफ्फरनगर । थाना चरथावल पुलिस द्वारा लूटेरे/गौकश अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, करीब 45 लाख रूपयों की अवैध संपत्ति को  कुर्क किया गया है। 

 नायब तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना चरथावल क्षेत्र के लूटेरे/गौकश व गैंगस्टर अपराधी नसीम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला मुर्दापट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 45 लाख रूपयों की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है। अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा द्वारा लूट, डकैती, गौकशी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध डकैती, लूट, गौकशी, व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 22 अभियोग पंजीकृत हैं। 

अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा थाना चरथावल का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (एच0एस0-152ए) अपराधी है एवं जनपद स्तर पर पंजीकृत गैंग डी-94 का गैंग लीडर है। अभियुक्त वर्ष 1997 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।


*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*

*कुल 45,00,000/- रुपये की अचल सम्पत्ति।*

*1.* आवासीय प्लाट भूखण्ड कुल क्षेत्रफल 160 वर्ग गज में बना 03 मंजिला मकान।



मुजफ्फरनगर मुस्लिम महिलाओं ने खरीदी शराब तो युवको ने दी जान से मारने की धमकी, देखें वीडियो

 




मुजफ्फरनगर । शहर में शराब खरीदकर जा रही मुस्लिम बुर्कापोश महिलाओं को युवकों ने रोककर सिर कलम करने की धमकी दी और कहा कि वह मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हो। जिससे हिंदुओं में उनकी बेइज्जती हो रही है। दोनों के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट का बताया जा रहा है। मुज़फ्फरनगर शहर में पिछले माह हिंदू युवक के साथ बाइक पर सवार होकर जाती एक मुस्लिम युवती का हिजाब खींच लिया गया था। बोलेरो कार सवार युवकों ने मुस्लिम युवती के हिंदू युवक के साथ होने पर ऐतराज जताया था। जिसको लेकर सामाजिक हल्के में उबाल आ गया था। पुलिस ने इस मामले में युवक की ओर से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की थी। सोशल मीडिया पर वायरल एक हाल के वीडियो में बुर्कापोश महिलाओं से जुड़ा एक अलग मामला सामने आया है।वायरल वीडियो के मुताबिक दो मुस्लिम महिलाएं नावल्टी चौराहा स्थित सरकारी दुकान से शराब खरीद कर जा रही थी। पीछा करते हुए कुछ युवकों ने उन्हें शहर कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट इलाके में रोक लिया। युवकों ने मुस्लिम महिलाओं के शराब खरीदने पर नाराजगी जाहिर की।वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुर्का पहने एक महिला को एक युवक शराब खरीदने पर ऐतराज जताते हुए सिर काटने की धमकी दे रहा है। युवक कह रहा है कि इससे मुसलमानों की नाक कट रही है। हिंदुओं के सामने उनकी बेइज्जती हो रही है। हालांकि महिलाओं ने शुरुआत में शराब खरीदने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने बीयर खरीदी है। बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए आगे से ऐसा ना करने की बात कही।

विडियो सौजन्य से up tak


लखमिन्द्र खुराना के विरुद्ध थाने में तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

 


मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्टेलियन कॉलेज फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी  जोकि रसूलपुर मीरपुर सहारनपुर में स्थित है पर लखमिंद्र खुराना एवं राजीव खुराना  द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति को खुर्द खुर्द करने के लिए पेड़ों की कटाई का आरोप लगाकर उसके विरुद्ध थाना फतेहपुर में तहरीर दी गई जिस पर  कार्रवाई करते हुए वहां के थानाध्यक्ष द्वारा तुरंत कार्यवाही कर कार्य को रुकवाया गया और उनको निर्देश दिए कि जब तक सिविल वाद का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक यथास्थिति बनाकर रखी जाए।

स्टेलियन कॉलेज फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में  डॉ मनोज जैन एवं विजय वर्मा ने पहले से ही लखमिन्द्र खुराना व राजीव खुराना पर धोखाधड़ी के आरोप में  एफ आई आर थाने में पंजीकृत की हुई है और सिविल वाद भी सहारनपुर न्यायालय में किया हुआ है जोकि न्यायालय में विचाराधीन है। लखमिन्द्र खुराना ने फर्जी तरीके से संविधान में छेड़छाड़ कर, धोखाधड़ी के उद्देश्य से अपनी पत्नी और बेटे को मीटिंग का कोरम पूरा किए बिना ट्रस्ट का सदस्य बना लिया था जोकि ट्रस्ट के संविधान के विरुद्ध था  जिसके विरुद्ध डॉ मनोज जैन एवं विजय वर्मा ने थाने मे एफ आई आर और न्यायालय में सिविल वाद किया था इसी प्रकरण में पहले भी विजय वर्मा और डॉक्टर मनोज जैन को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

सेंट जेवियर्स एकेडमी ने अंडर 19 जीता


मुजफ्फरनगर । पुलिस क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरनगर के द्वारा आयोजित प्रथम अंडर 14 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी मीरापुर ने पीसीए क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरनगर को 22 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। आयोजन सचिव गौरव सिद्धार्थ ने बताया कि मीरापुर एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए मीरापुर के बल्लेबाज अयान 68 रन देव 21 रन प्रिंस 14 रन अपनी टीम को योगदान दे सके, पीसीए के गेंदबाज सार्थक और सरूर को तीन-तीन विकेट व कैफ को दो विकेट मिले। 146 रनों के आसान से लक्ष्य को पीछे की टीम हासिल नहीं कर सकी और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 123 रन ही बना सकी, मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए देवांश ने 3 विकेट लिए और मैंने दो मैच का खिताब हासिल किया, टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर मीरापुर के अजय रहे, बेस्ट बल्लेबाज मीरापुर के अयान रहे, मैन ऑफ द सीरीज पीसी एकेडमी के हर्षित वर्मा रहे मैच के अंपायर शादाब सैफी और यश धवन तथा स्कोर युवराज रहे, समापन समारोह पर मुख्य अतिथि प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम जी, मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य  मनोज पुंडीर , पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ,एम सी ए के विकास राठी, राजेश राणा आशुतोष माहूर अवधेश शर्मा विवेक सरोहा आदि मौजूद रहे। 

मसूरी अकादमी में ट्रेनिंग के लिए गये एसडीएम की मौत


देहरादून । मसूरी में बांग्लादेश से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिये आये एसडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। बांग्लादेश से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आए 45 अधिकारियों में से एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों के दल रविवार को मसूरी के लाल टिब्बा और धनोल्टी घूमने के लिए गया था जिसमें से 36 वर्षीय एमडी अलामेन की धनोल्टी से वापस आते हुए अचानक से रास्ते में तबीयत खराब हुई । जिसका उनके सहयोगियों के द्वारा मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लव जिहाद के आरोपी को पीटा व जुलूस निकाला


 देहरादून । उत्तराखंड के जौलीग्रांट में हिन्दू संगठनों ने एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसका जौलीग्रांट हिमालयन चौक से जुलूस निकाला और जमकर धुनाई कर दी। इस मारपीट में युवक के कपड़े भी फट गए।

एक विशेष धर्म से जुड़े युवक पर आरोप लगाया गया कि युवक ने लव जिहाद कर एक  मेडिकल की हिन्दू छात्रा की अश्लील फोटो आदि ली हैं और अब वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी का जौलीग्रांट चौक से लेकर कुछ दूरी तक मुख्य मार्ग पर मारपीट करते हुए जुलूस निकाला गया जिसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने जाकर युवक को पुलिस को सौंप दिया। 

उसके बाद धर्म विशेष के कुछ युवक भी वहां आ गए और हिन्दू संगठन के लोगो पर आरोप लगाया कि उनकी जौलीग्रांट में दुकान है। दुकान के पास उनके साथ भी मारपीट की गई है। डोईवाला कोतवाली में हिन्दू संगठन के लोगों ने खूब नारेबाजी की। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई जिसके बाद पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को किसी तरह शांत किया। हिन्दू संगठन के लोगों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाल राजेश साह ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक मिस्सर वाला का बताया जा रहा है।

यूपी के जूनियर हाईस्कूलों के प्राइमरी में भर्ती पर रोक



प्रयागराज। प्रदेशभर के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों से संबद्ध अनुदानित प्राइमरी प्रभाग में शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। शासन को शिकायत मिली थी कि इन स्कूलों के प्रबंधक सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रिक्त पदों पर नियम विरुद्ध भर्ती कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने 15 मार्च को शासन को पत्र लिखकर इस प्रकार की भर्ती पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। जिस पर शासन के विशेष सचिव ऋषिकेश दुबे ने छह जून को नियुक्ति पर रोक लगाने का आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक को दिया है। इसके बाद अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से आठ जून को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती पर रोक लगाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।

नियमावली में संशोधन की कार्रवाई विचाराधीन उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 3049 एडेड जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। इनसे संबद्ध अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल नियमावली 1975 के अनुसार की जाती है। नियमावली में संशोधन की कार्रवाई विचाराधीन है। लिहाजा न सिर्फ भर्ती पर रोक लगाई गई है बल्कि यदि चयन की कार्रवाई प्रस्तावित हो तो उसे भी पूर्ण न करने के आदेश दिए गए हैं।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 12 जून 2023*

*⛅दिन - सोमवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2080*

*⛅शक संवत् - 1945*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - ग्रीष्म*

*⛅मास - आषाढ़ (गुजरात, महाराष्ट्र में ज्येष्ठ)*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - नवमी सुबह 10:34 तक तत्पश्चात दशमी*

*⛅नक्षत्र - उत्तरभाद्रपद दोपहर 01:49 तक तत्पश्चात रेवती*

*⛅योग - आयुष्मान सुबह 07:53 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

*⛅राहु काल - सुबह 07:35 से 09:17 तक*

*⛅सूर्योदय - 05:54*

*⛅सूर्यास्त - 07:25*

*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:12 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 से 01:00 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण -*

*⛅विशेष - नवमी को लौकी खाना त्याज्य है  । दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है  । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


*🔹भोजन सम्बन्धी कुछ नियम🔹*


*🔸सनातन धर्म के अनुसार भोजन ग्रहण करने के कुछ नियम है:- (भाग -१)*


*👉 (१)पांच अंगो ( दो हाथ , २ पैर , मुख ) को अच्छी तरह से धो कर ही भोजन करे !*

*पञ्चाङ्गं सम्यक् प्रक्षाल्य एव भोजनं कुर्यात् ।(हस्तौ,पादौ च मुखं च)*


 *👉 (२)पैर गीला करके खाने से आयु में वृद्धि होती है ।*

*पादार्द्रैः भोजनं खादनेन आयुर्वर्धते ।*


 *👉  (३)प्रातः और सायं ही भोजन का विधान है ।*

*प्रात: सायं चैव भोजनस्य नियमोऽस्ति ।*


 *👉 ( ४)पूर्व और उत्तर दिशा की ओर मुंह करके ही खाना चाहिए ।*

*पूर्वाभिमुखः उत्तराभिमुखो वा भूत्वा भुञ्जीत ।*


 *👉 (५)दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना प्रेत कुल में जन्म लेने के समान है ।*

*दक्षिणाभिमुखं भोजनं भूतकुलजन्मवत् ।*


 *👉 (६) पश्चिम दिशा की ओर किया हुआ भोजन खाने से रोग की वृद्धि होती है !*

*पश्चिमिदिशि भोजनेन रोगर्वर्धते ।*


 *👉 (७)बिछावन पर , हाथ पर रख कर , टूटे फूटे वर्तनो में भोजन नहीं करना चाहिए ।*

*शय्यायां, हस्ते स्थापयित्वा, भग्नपात्रेषु भोजनं न ग्रहीतव्यम् ।*


 *👉 (८)मल मूत्र का वेग होने पर , कलह के माहौल में , अधिक शोर में , पीपल और बरगद वृक्ष के नीचे  भोजन नहीं करना चाहिए ।*

*मलमूत्रवेगे सति च कलहवातावारणे च भृशं शोरगुले च वटावश्वत्थयो: अध: च भोजनग्रहणं न करणीयम् ।*


 *👉  ९)परोसे हुए भोजन की कभी निंदा नहीं करनी चाहिए ।*

*परिवेषितभोजनस्य निन्दा कदापि न करणीया ।*


 *👉 (१०)खाने से पूर्व अन्न देवता और अन्नपूर्णा माता की स्तुति कर के उनको धन्यवाद देते हुए तथा सभी भूखो को भोजन प्राप्त हो इश्वर से ऐसी प्राथना करके भोजन करना चाहिए ।*

*भोजनात् पूर्वम्‌ अन्नदेवं अन्नपूर्णां च स्तुतिं कृत्वा तस्मै तस्यै च धन्यवादं च दत्त्वा प्रार्थनीयं‌ यत्‌ सर्वबुभूक्षाणां कृते अन्नं ददातु- इति ।*


 *👉 (११)भोजन बनाने वाला स्नान करके ही शुद्ध मन से , मंत्र जप करते हुए ही रसोई में भोजन बनाये और सबसे पहले तीन रोटिया अलग निकाल कर ( गाय , कुत्ता , और कौवे हेतु ) फिर अग्नि देव का भोग लगा कर ही घर वालो को खिलाये ।*

*यः भोजनं पचति सः शुद्धहृदयेन मन्त्रजपं कुर्वन् स्नानं कृत्वा एव पाकशालायां भोजनं पक्त्वा प्रथमं त्रीणि रोटिका: पृथक् पृथक् बहिः निष्कास्य गोकुक्कुरकाकानां कृते,ततः परं अग्निदेवाय भोजनं समर्पयन् एव परिवारजनेभ्य: भोजयेत् ।*


*🔹 सोमवार विशेष 🔹*


*🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु*

 

*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*

*🔸सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है ।* 


*🔸सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।*


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

"दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।"


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और अधिकारियों से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपकी किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होने के कारण आप कुछ यादगार पर व्यतीत करेंगे। आपको यदि अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई चिंता सता रही थी, तो वह आज दूर होगी। संतान के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको कोई मनपसंद कम मिल सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा और आप किसी काम में जोखिम उठाने से बचें। औपके ऊपर बड़ों का साथ व समर्थन बना रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको कोई बड़ी उपलब्धि के मिलने से खुशी होगी और आप अपने खर्चे पर अंकुश लगाए रखें। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम को कर सकते हैं। धन संबंधित मामलों में आप अपनी आंख व कान खुले रखें, नहीं तो कोई आपको धोखा दे सकता है। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा होगा, लेकिन उसमें आप हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग अपने कामों पर फोकस बनाए रखें। आपको जनकल्याण के कार्य से जुड़कर किसी काम को करने का मौका मिलेगा और दीर्घकालीन योजनाएं बढ़ेंगी, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपका कोई काम आज आपका सिरदर्द बन सकता है, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने निजी मामलों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार के सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। माताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से घेरे हुए था, तो उसमें आज समस्या हो सकती है। यदि आप वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठकर घर परिवार में कुछ चल रही कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे, तो आपको उनका समाधान भी मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और समन्वय की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आपको कुछ नए कामों को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे, जिनके लिए आप कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आज आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी छवि और निखरकर आएगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र के सभी कामों को समय रहते पूरा करेंगे और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और दिक्कतों का सामना करना होगा। व्यापार में आपकी मेहनत रंग लाएगी। परिवार का कोई सदस्य यदि घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह आपसे मिलने आ सकता है। आपको कोई काम के पूरा न होने से निराशा होगी, लेकिन फिर भी आप हिम्मत नहीं हारेंगे। संतान से यदि आप कोई उम्मीद लगाएंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है और आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। कला व कौशल में भी सुधार आएगा और बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने के कारण आप अपने घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यापार संबंधी कुछ योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। आप अपनी योजनाओं को बनाते समय कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से पूरा होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सभी मसलों को सावधानी से निपटना होगा । आप वरिष्ठ सदस्यों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और अपने किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने की जो योजनाए चल रही थी, तो वह भी आज पूरी होगी। आपकी किसी नए काम को करने की इच्छा जागृत सकती है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा होगा और कुछ नए लोगों से आज आपकी मुलाकात होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती लेकर आने वाला है। आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और आपके व्यापार की गति भी आज थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आपकी किसी काम के समय से पूरा न होने के कारण कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो वह गलत हो सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा से संबंधित कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा और आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। आपको आज छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा, तभी आप लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। आपको रचनात्मक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा और आपका कोई लक्ष्य पूरा हो सकता है। आपको यदि किसी चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिले, तो वहां अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। किसी कानूनी मामले में आपको समस्या होगी, लेकिन आपके किसी भाई बंधु की मदद से वह दूर हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा और आप सभी कामों में सहजता से आगे बढ़ेंगे। किसी निवेश संबंधी मामले में आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है और आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। आपके कुछ काम आपका सिरदर्द बनेंगे, जिन्हें आपको समय रहते पूरा करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। 

घर में शादी है दादी का शव बाद में ले जाएंगे

मुजफ्फरनगर । नगर के लक्ष्मण विहार की 75 वर्षीय कमला गुप्ता की कल हॉस्पिटल में मौत हो गई। पोते गौरव गुप्ता ने हॉस्पिटल को लिखकर दे दिया कि घर में शादी है, इसलिए डेडबॉडी 12 जून को ले जाएंगे। मां की मौत की खबर दूर आश्रम में रह रहे (साधु-संत) बेटे को रात में पता चली। वो दौड़कर हॉस्पिटल पहुंचे। डेडबॉडी ली और फिर अंतिम संस्कार किया। तब जाकर आज होने वाली शादी कैंसिल हो पाई।

बताया गया है कि सिसौली निवासी और वर्तमान में शहर के लक्ष्मण विहार में रह रहे नरेंद्र गुप्ता के छोटे बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान शनिवार को माता कमला देवी (75) की तबीयत खराब हो गई। पोता गौरव गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचा तो बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया गया। एक तरफ शादी की खुशी थी और दूसरी तरफ दादी की मौत। ऐसे माहौल में पोते ने शव को शहर के ईवान हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया और यह लिखकर दे दिया कि घर में शादी है। वह शव को 12 जून की सुबह आकर ले जाएगा।

कुछ देर बाद मृतका के बेटे संत रूप में रह रहे भक्तिभूषण महाराज को मां के निधन की खबर मिली। शुक्रताल से वह अपने समर्थकों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से शव मांगा। इंकार पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गौरव गुप्ता की सहमति से शव भक्तिभूषण महाराज को दे दिया। रविवार को कमला देवी का शुक्रताल में अंतिम संस्कर कर दिया गया।

रविवार, 11 जून 2023

हाजी लालू को बर्खास्त करने की पारस जैन ने की मांग


मुजफ्फरनगर। खतौली पालिका के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन ने नव निर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू का पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के बाद उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। पारस जैन ने कहा कि डीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्य समिति ने जनवाणी में हुई शिकायत पर जांच में साबित हो गया है कि लालू ने गलत तरीके से प्रमाणपत्र हासिल किया। 

नगर पालिका परिषद खतौली के चेयरमैन का पद इस बार पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। हाजी शाहनवाज अली उर्फ लालू ने अपनी जाति कलाल बताते हुए पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाया और चुनाव लड़ा और जीउत हासिल की।

चुनाव के बाद जनवाणी के माध्यम से खतौली के मोहल्ला दुर्गापुरी के कृष्णपाल और मोहल्ला काजियान के जमील अहमद ने शिकायत की थी शाहनवाज लालू की जाति मुस्लिम शेख है कि उन्होंने कलाल पिछड़ी जाति का प्रमाण ईडी ओबीसी त्रुटि से बनवाया है। शेख जाति सामान्य में आती है। शाहनवाज के जमीन और स्कूल के रिकाॅर्ड में उसकी जाति शेख ही दर्ज है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति ने निर्णय लेते हुए 29 मार्च 2023 को जारी जाति प्रमाण पत्र संख्या 026233001513 को निरस्त किए जाने के आदेश खतौली को दिए हैं। अब लालू को बर्खास्त करने की मांग की गई है।

पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह की गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत


 बिजनौर। पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह की क्रेटा गाड़ी से एक्टिवा में लगी टक्कर, एक्टिवा चालक की मौके पर ही मौत। बिजनौर के किरतपुर रोड के गांव स्वाहेड़ी के पास क्रेटा गाड़ी से टकराकर ग्राम स्वाहेड़ी निवासी दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। क्रेटा गाड़ी पूर्व सांसद की माता जी के नाम पर है, जिसको उनका ड्राइवर चला रहा था, वो अपने निजी कार्य से कहीं जा रहे थे। उधर कोतवाली शहर के थानाध्यक्ष ने बताया की उपरोक्त मामले में मृतक के परिवार की ओर से तहरीर दी गई है,विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।


दवा व्यापारियो की बैठक आयोजित, नई कार्यकारिणी का गठन

 


मुजफ्फरनगर । दवा व्यापारियो कीबैठक आयोजित की गई जिसमें ओसीडी यूपी के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री सुधीर अग्रवाल, गाजियाबाद के महामंत्री प्रदीप राणा, नोएडा के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी बनारस के महामंत्री संजय सिंह, लखनऊ से मनीष, मुजफ्फरनगर से सभी प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित रहे बैठक में एकजुट होकर काम करने तथा एसोसिएशन का विस्तार करने पर विचार किया गया सबकी सहमति से निम्न व्यापारियों को पदाधिकारी के रूप में चुना गया 

 योगेश मदान संरक्षक, सतपाल संरक्षक,विजेंद्र शर्मा चेयरमैन, रामवीर सिंह चेयरमैन, कवल जीत सिंह अध्यक्ष, अक्षय मित्तल महामंत्री, राजेश जुनेजा कोषाध्यक्ष, आशीष अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हर्ष भाटिया संगठन मंत्री, 

प्रदीप अरोड़ा वाइस चेयरमैन, 

मनोज कालरा वाइस चेयरमैन 

तरुण शिवाच उपाध्यक्ष 

आशीष बिंदल सह कोषाध्यक्ष 

अमित चौधरी मंत्री 

अमित शर्मा मीडिया प्रभारी 

के रूप में जिम्मेदारी दी गई तथा शेष पदाधिकारियों का चयन आपसी सहमति से बाद में किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की वार्ड 36 से सभासद के खिलाफ पुनः मतगणना की अपील

 मुजफ्फरनगर ।  शहर वार्ड नंबर 36 पारूल मित्तल की जीत के खिलाफ कोर्ट पहुंचे दीपक गोयल पुनः मतगणना की याचिका दायर एक वोट से जीती है भाजपा प्रत्याशी पारूल मित्तल के पति अचिन्त मित्तल पर  दीपक गोयल ने मतदान में गड़बड़ी कर अपनी पत्नी को जीत दिलाने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि अचिंत मित्तल ने सह मीडिया प्रभारी होते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है  


मयंक तायल सहित जनपद के 22 मेधावियों को योगी सरकार करेगी सम्मानित


मुजफ्फरनगर।  जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर की प्रमुख सीबीएससी शिक्षा स्थली होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र मयंक तायल सहित जनपद मुजफ्फरनगर के 22 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सीबीएसई बोर्ड के होली एजिल्स पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के छात्र का राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन हुआ है, जिन्हें मुख्यमंत्री की ओर से अब 14 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। सरकार की ओर इस छात्र को मुख्यमंत्री की ओर से एक लाख रुपये, एक टैबलेट, एक मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ जनपद स्तर के हाईस्कूल के 11 व इंटरमीडिएट के दस टॉपर छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक मेधावी को इक्कीस हजार रुपये, एक टैबलेट, एक मेडल व प्रशस्ति पत्र जनप्रतिनिधियों व प्रभारी मंत्री के माध्यम से समारोह पूर्वक 14 जून को वितरण कराया में जायेगा। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की पहल पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मान देने की दिशा में 14 जून को लखनऊ मुख्यालय व जिला स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सम्मान समारोह में नगर के होली एंजिल्स पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के छात्र मयंक तायल को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक लाख रुपए के साथ एक टेबलैट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। वहीं जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में हाईस्कूल के 11 टॉपर एवं इंटरमीडिएट के 10 टॉपर छात्र-छात्राओं को हर मेधावी को 21 हजार रुपये, एक टैबलेट, एक मेडल व प्रशस्ति पत्र जनप्रतिनिधियों व प्रभारी मंत्री के माध्यम से 14 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वितरण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन हाईस्कूल के 11 टॉपर सूची में अंबिका कौशिक, आयुषी सिंह, अर्जुन जांगिड़, समीर अली, यश सैनी, शौर्य शर्मा, ईशा, अवनी सिंघवाल, वरुणा, लक्ष्य रस्तौगी व अग्रिमा गुप्ता का नाम शामिल है, वहीं इंटरमीडिएट की टॉपर सूची में शिवम पाल, अमन पाल, संदीप पाल, कामिनी चौहान, अक्षय कुमार, आकाश वेदवान, रोहित कुमार, विधिका गोयल, यशी धीमान और अरुण का नाम शामिल है। आगामी 14 जून को होने वाले इस सम्मान समारोह को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी हो चुकी है, बस कार्यक्रम का स्थान चयनित होने के साथ जनपद के टॉपर छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत का फल मिलने के साथ इन मेधावियों के अभिभावकों व विद्यालय के लिए भी गौरव के पल होंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...