सोमवार, 12 जून 2023

लखमिन्द्र खुराना के विरुद्ध थाने में तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

 


मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्टेलियन कॉलेज फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी  जोकि रसूलपुर मीरपुर सहारनपुर में स्थित है पर लखमिंद्र खुराना एवं राजीव खुराना  द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति को खुर्द खुर्द करने के लिए पेड़ों की कटाई का आरोप लगाकर उसके विरुद्ध थाना फतेहपुर में तहरीर दी गई जिस पर  कार्रवाई करते हुए वहां के थानाध्यक्ष द्वारा तुरंत कार्यवाही कर कार्य को रुकवाया गया और उनको निर्देश दिए कि जब तक सिविल वाद का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक यथास्थिति बनाकर रखी जाए।

स्टेलियन कॉलेज फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में  डॉ मनोज जैन एवं विजय वर्मा ने पहले से ही लखमिन्द्र खुराना व राजीव खुराना पर धोखाधड़ी के आरोप में  एफ आई आर थाने में पंजीकृत की हुई है और सिविल वाद भी सहारनपुर न्यायालय में किया हुआ है जोकि न्यायालय में विचाराधीन है। लखमिन्द्र खुराना ने फर्जी तरीके से संविधान में छेड़छाड़ कर, धोखाधड़ी के उद्देश्य से अपनी पत्नी और बेटे को मीटिंग का कोरम पूरा किए बिना ट्रस्ट का सदस्य बना लिया था जोकि ट्रस्ट के संविधान के विरुद्ध था  जिसके विरुद्ध डॉ मनोज जैन एवं विजय वर्मा ने थाने मे एफ आई आर और न्यायालय में सिविल वाद किया था इसी प्रकरण में पहले भी विजय वर्मा और डॉक्टर मनोज जैन को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी के त्योहार पर कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश के सभी पुल...