मुजफ्फरनगर। खतौली पालिका के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन ने नव निर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू का पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के बाद उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। पारस जैन ने कहा कि डीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्य समिति ने जनवाणी में हुई शिकायत पर जांच में साबित हो गया है कि लालू ने गलत तरीके से प्रमाणपत्र हासिल किया।
नगर पालिका परिषद खतौली के चेयरमैन का पद इस बार पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। हाजी शाहनवाज अली उर्फ लालू ने अपनी जाति कलाल बताते हुए पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाया और चुनाव लड़ा और जीउत हासिल की।
चुनाव के बाद जनवाणी के माध्यम से खतौली के मोहल्ला दुर्गापुरी के कृष्णपाल और मोहल्ला काजियान के जमील अहमद ने शिकायत की थी शाहनवाज लालू की जाति मुस्लिम शेख है कि उन्होंने कलाल पिछड़ी जाति का प्रमाण ईडी ओबीसी त्रुटि से बनवाया है। शेख जाति सामान्य में आती है। शाहनवाज के जमीन और स्कूल के रिकाॅर्ड में उसकी जाति शेख ही दर्ज है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति ने निर्णय लेते हुए 29 मार्च 2023 को जारी जाति प्रमाण पत्र संख्या 026233001513 को निरस्त किए जाने के आदेश खतौली को दिए हैं। अब लालू को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें