मंगलवार, 23 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर अग्रसैन जयंती पर विद्यार्थी सम्मानित, जरूरतमंद महिलाओं को बांटी सामग्री






धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती, मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिया सामाजिक सेवा का संदेश

मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित गुप्ता रिसॉर्ट में भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनको शिक्षा के सहारे समाज और राष्ट्र के लिए योगदान करने को प्रेरित किया तो वहीं महाराज अग्रसैन के आदर्श के साथ समाज कल्याण के भाव को प्रकट करते हुए सभी से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने का आहवान किया। 
अखिल भारतीय अग्रजन महासभा के तत्वावधान में अग्रकुल जनक भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस को धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, संयोजक अधिशासी अभियंता इं० गुलशन गोयल, संरक्षक उद्योगपति व समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, निदेशक बुकमैन पब्लिकेशन्स, नगरपालिका परिषद शामली के अध्यक्ष अरविन्द संगल, नगरपालिका परिषद मुज़फ्फरनगर की अध्यक्षा  मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल, शिवालिक एन्टरप्राइजेज के मनोज गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डा० प्रदीप गर्ग, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, सपा नेता पवन बंसल, संस्था अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप व सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षु कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं। साथ ही गरीब, बेसहारा, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग महिलाओं को खाद्यान्न सामग्री वितरित कर समाज सेवा का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने भगवान अग्रसेन जी के जीवन परिचय व आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए समाज कल्याण, सहयोग और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में वैश्य अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। संचालन सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल ने किया। आयोजन में शलभ गुप्ता (एडवोकेट), इं० अभिषेक गुप्ता, मनीषा गोयल, कु० दिव्या गुप्ता, इं० शिशिर गोयल, मैजिक डांस एकेडमी के निदेशक मोहन अरोरा व कोरियोग्राफर विशा आदि का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर अग्रसैन जयंती पर विद्यार्थी सम्मानित, जरूरतमंद महिलाओं को बांटी सामग्री

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती, मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिया सामाजिक सेवा का संद...