रविवार, 11 जून 2023
मयंक तायल सहित जनपद के 22 मेधावियों को योगी सरकार करेगी सम्मानित
मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर की प्रमुख सीबीएससी शिक्षा स्थली होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र मयंक तायल सहित जनपद मुजफ्फरनगर के 22 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सीबीएसई बोर्ड के होली एजिल्स पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के छात्र का राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन हुआ है, जिन्हें मुख्यमंत्री की ओर से अब 14 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। सरकार की ओर इस छात्र को मुख्यमंत्री की ओर से एक लाख रुपये, एक टैबलेट, एक मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ जनपद स्तर के हाईस्कूल के 11 व इंटरमीडिएट के दस टॉपर छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक मेधावी को इक्कीस हजार रुपये, एक टैबलेट, एक मेडल व प्रशस्ति पत्र जनप्रतिनिधियों व प्रभारी मंत्री के माध्यम से समारोह पूर्वक 14 जून को वितरण कराया में जायेगा। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की पहल पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मान देने की दिशा में 14 जून को लखनऊ मुख्यालय व जिला स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सम्मान समारोह में नगर के होली एंजिल्स पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के छात्र मयंक तायल को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक लाख रुपए के साथ एक टेबलैट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। वहीं जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में हाईस्कूल के 11 टॉपर एवं इंटरमीडिएट के 10 टॉपर छात्र-छात्राओं को हर मेधावी को 21 हजार रुपये, एक टैबलेट, एक मेडल व प्रशस्ति पत्र जनप्रतिनिधियों व प्रभारी मंत्री के माध्यम से 14 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वितरण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन हाईस्कूल के 11 टॉपर सूची में अंबिका कौशिक, आयुषी सिंह, अर्जुन जांगिड़, समीर अली, यश सैनी, शौर्य शर्मा, ईशा, अवनी सिंघवाल, वरुणा, लक्ष्य रस्तौगी व अग्रिमा गुप्ता का नाम शामिल है, वहीं इंटरमीडिएट की टॉपर सूची में शिवम पाल, अमन पाल, संदीप पाल, कामिनी चौहान, अक्षय कुमार, आकाश वेदवान, रोहित कुमार, विधिका गोयल, यशी धीमान और अरुण का नाम शामिल है। आगामी 14 जून को होने वाले इस सम्मान समारोह को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी हो चुकी है, बस कार्यक्रम का स्थान चयनित होने के साथ जनपद के टॉपर छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत का फल मिलने के साथ इन मेधावियों के अभिभावकों व विद्यालय के लिए भी गौरव के पल होंगे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें