मुजफ्फरनगर । कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय की ओर से बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ् शिविर लगाया गया। यह स्वास्थ शिविर फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सरकारी संस्था राज्य बीमा निगम द्वारा लगाया।
डॉ रविंद्र कुमार ई०एस०आई० में मेडिकल ऑफिसर ने डॉक्टरों की अनुभवी टीम की साथ रेशू एडवरटाइजिंग, बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रांगण में एक कर्मचारी स्वास्थ शिविर लगाया। जिसमें डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ ब्रजमोहन, डॉ आसिफ, डॉ प्रीति एवं कर्मचारी संजय एंबुलेंस गाड़ी की साथ बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों को कैंप लगाकर स्वास्थ्य लाभ देने पहुंचे।
अनुभवी डॉक्टरों ने लगभग 44 कर्मचारियों एवं उनके परिवार की डॉक्टरी जांच विभिन्न प्रकार से की। सरकारी नियम अनुसार मुफ्त जांच एवं मुफ्त दवाई सभी को दी। औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की गहनता से जांच के बाद सभी को स्वस्थ रहने के उपाय बताते हुए लिखित पर्चा भी दिया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश रेशू ने सभी कर्मचारियों व डॉक्टर का स्वागत करते हुए "स्वस्थ रहना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है" का नारा दिया। जिसे सभी ने स्वीकार किया।
सरकार की तरफ से इस प्रकार के शिविर कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर लगाए जाते रहते हैं। जिन्हें सरकारी एक्सपर्ट डॉक्टर स्वयं संचालित करते हैं। जिसकी रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है।
कर्मचारी स्वास्थ कैंप को सफल बनाने में सत्यप्रकाश रेशू की साथ मोहित गर्ग, विजय गोस्वामी, रविकांत अग्रवाल, भारत, शोभित गर्ग आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें