सोमवार, 12 जून 2023

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव ने किया हाईवे के विकास कार्यों का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । पीनना से रामपुर तिराहे तक 11 किलोमीटर के बाईपास का अधिकतर निर्माण पूरा हो गया है। करीब 12 सौ करोड़ की लागत से बने बाईपास के जरिए पानीपत-खटीमा हाईवे सहारनपुर और देहरादून हाईवे से जुड़ रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पानीपत-खटीमा हाईवे दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। 

वहलना चौक से वाया पीनना होते हुए रामपुर तिराहे तक बाईपास बन जाने से शहर पर वाहनों का दबाव कम होगा। बाईपास के लिए 2018 में बजट स्वीकृत हुआ। 11 किलोमीटर के इस मार्ग के लिए 1200 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए। अब यह बाईपास बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बाईपास का निरीक्षण किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जुलाई के अंत तक आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।

हरियाणा से आने वाले वाहनों को अब हरिद्वार जाने के लिए शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, अक्षय पुुंडीर, अमित चौधरी, जगदीश पांचाल, बिजेंद्र पाल, रेनू गर्ग मौजूद रहे। 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एनच-58 पर जहां मार्ग मिल रहा है, यहां पर एक भव्य पार्क बनाया जाएगा। मार्ग में सरकारी जमीन पर एक गेस्ट हाउस भी बनवाया जाएगा। रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का स्टेशन भी इसी क्षेत्र में पड़ सकता है। शामली से बिजनौर तक पानीपत-खटीमा राजमार्ग दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। 

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे का निरीक्षण किया। सिसौना में किसानों से बातचीत की। अधिकारियों को बुलाकर किसानों की समस्याओं को समझकर उनका निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अनिल त्यागी, मनीष त्यागी, नरेश कोरी, रजत धीमान, राजू पुंडीर व यतेंद्र त्यागी उर्फ टीटू मौजूद रहे। पुरकाजी क्षेत्र में गाय अभ्यारण्य के निर्माण के विषय में  जाना।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सरकार की नीतियों से व्यापारी हुए नाखुश जॉइंट कमिश्नर को घेरा

मुजफ्फरनगर। जॉइंट कमिश्नर व्यापार कर विभाग राम प्रसाद जी के अध्यक्षता में व्यापार कर विभाग द्वारा व्यापारियों की एक बैठक सिटी सेंटर स्थित वि...