मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना व शिवसेना के पदाधिकारियों ने आज दारुल उलूम देवबंद से लव जिहाद के संबंध में फतवा मामले में एसएसपी सहारनपुर से मुलाकात की और बताया की 10 जून को क्रांति सेना के प्रस्तावित कार्यक्रम दारुल उलूम मदरसे में जाकर मुस्लिम युवकों के कलावा बांधने के संबंध में प्रशासन द्वारा क्रांति सेना नेताओं को एक दिन पहले ही नजरबंद कर दिया गया था इस पर क्रांति सेना नेताओं ने पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा की वे देवबंद मदरसे से फतवा मांगने की अनुमति दे। उन्होंने तुरत सी ओ देवबंद को फोन करके क्रांति सेना शिव सेना नेताओं की मुलाकात देवबंद के किसी प्रतिनिधि से कराने के लिए कहा। इसके बाद क्रांति सेना शिव सेना नेताओं ने देवबंद जाकर सी ओ देवबंद से मुलाकात की। उन्होंने दारुल उलूम मदरसा की प्रबंध समिति से वार्ता की लेकिन दारुल उलम मदरसे की प्रबंध समिति के द्वारा लव जिहाद के मामले में फतवा देने से इंकार कर दिया। इस पर क्रांति सेना नेताओं ने दारुल उलूम मदरसे पर आरोप लगाते हुए कहा की छोटी छोटी बातो पर फतवे जारी करने वालो ने लव जिहाद जैसे गंभीर विषय पर क्रांति सेना के द्वारा मांगे गए फतवे को ना देने से ऐसा प्रतीत होता है कि दारुल उलम मदरसे से पूरे देश के अंदर लव जिहाद की घटनाओं का समर्थन किया जा रहा हैं। ऐसी भी संभावना है की दारुल उलूम मदरसा मुस्लिम युवकों को लव जिहाद करने के लिए फंडिग कर रहा हो। क्रांति सेना नेताओं ने घोषणा करते हुए कहा की दारुल उलूम मदरसा के खिलाफ क्रांति सेना शिवसेना मिलकर बहुत बड़ा आंदोलन शुरू करेगी और सरकार से इसके खिलाफ सी बी आई जांच की मांग करेंगे।
इस अवसर पर क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसेना डॉक्टर योगेंद्र शर्मा क्रांति सेना प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही सहारनपुर मंडल अध्यक्ष शरद कपूर मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष शिवसेना मुकेश त्यागी क्रांति सेना जिला अध्यक्ष सहारनपुर नीरज रोहिल्ला ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति सेना गंगो प्रदीप सैनी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें