रविवार, 11 जून 2023

स्वामी कैलाशानंद ने सत्यप्रकाश रेशू को दिया आशीर्वाद


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने सत्यप्रकाश देशों अग्रवाल से 140 करोड़ भारतीयों के लिए कल्याणकारी योजनाएं समझी। साथ ही महामाई की चुनरी वह नारियल देकर आशीर्वाद दिया।

सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर चंडी घाट हरिद्वार के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सत्यप्रकाश देशों से 140 करोड़ भारतीयों से जुड़ी निम्न कल्याणकारी योजनाओं को समझा। 1.लगभग 40%  मतदान न कर पाने वाले मतदाता भी विश्व के किसी भी कोने में रहते हुए अब आसानी से मतदान कर सकते है।  2. सड़कों का सुंदरीकरण। 3. "कणव आश्रम का जीर्णोद्धार" जहां भारत का नाम भारत रखा गया। 4. दीपावली पूजन बॉक्स को घर घर पहुंचाने हुए लोगों का उत्साह बढ़ाना।  

महामंडलेश्वर की उत्सुकता देशहित में इसलिए ज्यादा बढ़ गई क्योंकि सत्यप्रकाश रेशू 14वें राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ सिंह कोविंद को भी ऋषिकेश में अपनी बातें कहने गए थे। जिन पर शीघ्र महामहिम से वार्ता होने की संभावना है।

उपरोक्त सभी विषय देश के प्रत्येक नागरिक के चहुंमुखी विकास से जुड़े होने के नाते सबके दिलों को छू जाते हैं। इसी प्रकार स्वामी कैलाशानंद सरस्वती के दिल को भी राष्ट्रहित की सभी बातें छू गई। अपने मन की बात को महामंडलेश्वर ने सत्यप्रकाश रेशू को महामाई की चुनरी व नारियल देकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। 

इस शुभ अवसर पर दक्षिण काली मंदिर में अनेकों गणमान्य भक्त, अधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  उन सबने भी सत्यप्रकाश रेशू के सभी सार्वजनिक हित के प्रोजेक्टों को समझा व अपनी शुभकामनाएं दी।

भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में समस्याओं पर चर्चा



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के सेवा, संकल्प और सुशासन के 9वर्ष पूर्ण होने पर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया, इस व्यापारी सम्मेलन के संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल मुख्य वक्ता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान, ज़िला अध्यक्ष विजय शुक्ला के समक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फर नगर के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल और युवा बीजेपी नेता तरुण मित्तल ने व्यापारिक समस्याओं को रखा।

1जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी से माल खरीद कर, जीएसटी पेड़ करने के बावजूद भी, रजिस्टर्ड विक्रेता के द्वारा राजस्व न जमा कराए जाने पर विभाग द्वारा क्रेता को परेशान करना नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त के विरुद्ध है। नगर पालिका के किरायदारों का मामला अभी तक लाल फीताशाही में अटका हुआ है। फायर ब्रिगेड मुजफ्फर नगर का उच्चीकरण करना तथा एक शाखा और खोलना भी फाइलों में अटका पड़ा है। पॉलीथिन जो मान्य नहीं है उसकी बिक्री पर नहीं उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जाय।

संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल ने भी विद्युत वितरण के बिलों में फिक्स चार्ज समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि जितनी बिजली खर्च हो उतना ही बिल लिया जाय। कार्यक्रम में श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, अमित मित्तल, अनिल तायल, दिनेश बंसल, सुनील तायल, शोभित गुप्ता, सुरेश गोयल, अशोक बाठला, राहुल गोयल, प्रमोद मित्तल, कशिश गोयल, हर्ष वर्धन बंसल, श्री मोहन तायल, हिमाशु कौशिक, आदि कई सो व्यापारी एवम् भाजपा के नेताओं ने मोदी ओर योगी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से जानकारी दी।


जनपद के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया


मुजफ्फरनगर । जनपद के चिकित्सा  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर 100 वे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया, जिनका शुभारंभ  ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा में प्रधान धर्मेंद्र के साथ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर में ग्राम प्रधान भूरा के साथ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार में भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया जहां पर बच्चों का नियमित टीकाकरण सत्र भी चलाया जा रहा था, आज जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  आई एम ए के द्वारा भी अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई आईएमए की अध्यक्ष डॉ ललिता महेश्वरी एवं सचिव डॉ प्रदीप कुमार तथा डॉक्टर दीपक गोयल डॉ बी के जैन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जट मुझेडा में आयोजित  मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया, इसके साथ ही आईएमए अध्यक्ष डॉ ललिता महेश्वरी के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतिया कॉलोनी में भी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।

एम्स में मंत्रों के स्वास्थ्य पर असर को लेकर सकारात्मक प्रयोग


नई दिल्ली। स्वास्थ्य को लेकर मंत्रोच्चार के पीछे के विज्ञान का पता लगाने के लिए एम्स प्रशासन ने प्रयोग शुरू किया है। इसके अच्छे परिणाम निकले हैं। शुरुआत गायत्री मंत्र और ओम के उच्चारण से की गई है। एम्स का फिजियोलॉजी विभाग संकाय सदस्य, रिसर्च स्कॉलर, विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ हर दिन 10 से 15 मिनट मंत्र उच्चारण कर रहे हैं। इस दौरान वैज्ञानिक तरीके से मंत्रोच्चार के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है। अध्ययनकर्ताओं का दावा है कि शुरुआती नतीजे सकारात्मक हैं। इसे देखते हुए एम्स में अलग से अध्यात्म व विज्ञान विभाग शुरू करने की भी तैयारी है। इससे दूसरे मंत्रों पर भी इसका प्रयोग किया जाएगा।

शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को मापने के लिए वायरलेस फिजियोलॉजी मॉनिटरिंग का प्रयोग किया जाता है। इसमें लगे सेंसर शरीर में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखते हैं। बाद में इसमें एकत्रित हुए आंकड़ों का अन्य यंत्र की मदद से अध्ययन किया जाता है। इस अध्ययन के आधार पर तय होता है कि शरीर में पहले के मुकाबले क्या बदलाव आया है। 

एम्स में ‘स्वयम योग क्रेडिट’ पाठ्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने कहा कि एम्स जल्द ही योग और ध्यान को लेकर विशेष क्लीनिक की शुरुआत करेगा। एम्स मरीजों की सेवा के लिए दिन रात काम कर रहा है। योग और ध्यान की मदद से मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। यह क्लीनिक कई विभागों के साथ मिलकर काम करेगा, जिसका फायदा सभी मरीजों को मिल सकेगा। एम्स में अध्यात्म और विज्ञान विभाग शुरू कर रहा है। इस विभाग में अध्यात्म की मदद से मरीजों के उपचार की दिशा में काम किया जाएगा। साथ ही ध्यान, प्रार्थना और चिंतन जैसे अभ्यासों के माध्यम से शरीर पर सकारात्मक प्रभाव के लिए प्रयास किया जाएगा। 

अध्ययन के दौरान मंत्र उच्चारण से पहले वायरलैस फिजियोलॉजी मॉनिटरिंग सिस्टम को अध्ययन में शामिल लोगों के शरीर में लगाया जाता है। यह पहले, इसके दौरान और बाद में त्वचा के तापमान, सांस लेने की रफ्तार, श्वसन प्रणाली पर असर और इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफ में बदलाव का आकलन करता है। देखा गया है कि यदि कोई सप्ताह तक रोजाना 15 मिनट तक मंत्रों का उच्चारण करता है तो इन सबमें धीरे-धीरे सुधार आता है। अध्ययन के दौरान हार्ट रेट वेरिएबिलिटी में भी सुधार देखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि जिस व्यक्ति का हार्ट रेट जितना ज्यादा सही होगा, उसका दिल भी बेहतर काम करेगा। इसके अलावा मंत्र के उच्चारण से होने वाले वाइब्रेशन से फेफड़ों में सुधार होता है और उसमें सांस को रोकने की क्षमता बढ़ जाती है।

जीवा की हत्या में पहली बार किया गया इस घातक विदेशी रिवाल्वर का इस्तेमाल

लखनऊ । भरी अदालत में कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को जिस चेकोस्लोवाकिया की मैग्नम अल्फा .357 बोर की रिवॉल्वर से गोली मारी गई उसका यूपी में किसी वारदात में पहली बार इस्तेमाल किया गया। 

प्रदेश में लगातार विदेशी असलहों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। इससे पहले अतीक-अशरफ, मेराज, मुकीम काला और अजीत सिंह हत्याकांड में जिगाना व गिरसान पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। इन विदेशी हथियारों की सप्लाई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े तस्कर कर रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि इसी गिरोह से जुड़े तस्करों के जरिये शूटर विजय यादव को रिवॉल्वर मुहैया कराई गई।

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या में तुर्की की जिगाना व गिरसान पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। चित्रकूट जेल में मेराज व मुकीम काला को भी जिगाना पिस्टल से मौत के घाट उतारा गया था। 

अजीत सिंह हत्याकांड में भी जिगाना का ही इस्तेमाल हुआ था। वहीं अब सात जून को लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड को चेकोस्लोवाकिया की मैग्नम अल्फा-357 बोर की रिवॉल्वर से अंजाम दिया गया।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 11 जून 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - आषाढ 

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी दोपहर 12:05 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद दोपहर 02:32 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*

🌤️ *योग - प्रीति सुबह 10:11 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:40 से शाम 07:20 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:57*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:19*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष -  अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। 

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *धन व विद्या प्रदायक मंत्र* 🌷

🙏🏻 *श्रीहरि भगवान सदाशिव से कहते हैं: “हे रूद्र ! भगवान श्री गणेश का यह मंत्र 'ॐ गं गणपतये नम: |' धन और विद्या प्रदान करने वाला है | 100 बार इसका जप करने वाला प्राणी अन्य लोगों का प्रिय बन जाता है।  

🙏🏻 

              🌞वैदिक पंचांग* ~


🌷 *बहुत समस्या रहती हो तो* 🌷

🙏🏻 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*

➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*

*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*

➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*

➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*

*मृत्‍युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि  ||*

➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*

🙏🏻

          🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन आनंदमय रहने वाला है। आपको नौकरी में कोई बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें।  आर्थिक स्थिति को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी आज दूर होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी। आपके आवश्यक कार्यों को भी गति मिलेगी। शासन व सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी यात्रा पर जाते समय अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करनी होगी। जो लोग विदेश से व्यापार की योजना बना रहे हैं, उनकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या होगी। व्यापार में आप छुटपुट  लाभ के अवसरों को पहचान कर आगे बढ़ें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य की कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे।  अपने कामों को भाग्य के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो समस्या आ सकती है। पुण्य कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा। मामा पक्ष से  आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आध्यात्म के कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दी है  तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। माताजी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज  से कमजोर रहने वाला है। जल्दबाजी में आप कोई डिसीजन ना लें, नहीं तो वह गलत हो सकता है। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर आपसी तनाव चल रहा है, तो उसे घर से बाहर न जाने दें।  व्यापार में आप अपनी  कुछ रुकी हुई योजनाओं को गति देंगे। वरिष्ठ सदस्यों के भरोसे को आप बनाए रखें। यदि किसी से वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से  आपको बचना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नयी संपत्ति की खरीदारी के लिए रहेगा। साझेदारी में काम करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। बड़े सदस्यों को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।  यदि दांपत्य जीवन में  किसी बात को लेकर अवरोध चल रहे थे, तो वह आज दूर होंगे। किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान यदि आपसे किसी चीज की फरमाइश करें, तो आप उसे पूरी अवश्य करें। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपको  कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने कामों पर फोकस बनाए रखें और किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे। बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय से  आपको कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी  आपको वापस मिल सकता है।  कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। अपने खर्चों पर लगाम लगाएं नहीं तो भविष्य में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। अध्ययन व आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। व्यक्तिगत प्रयासों में आप उत्साह से भरे रहेंगे। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना होगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। धार्मिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर  हिस्सा लेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है।  आपको अपने काम पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। परिवार में बड़े सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना करें, नहीं तो आपसे नाराज हो सकते हैं। भावनात्मक मामलों में आप धैर्य बनाए रखें। भौतिक वस्तुओं में आज वृद्धि होगी। आप अपने व्यापार को बेहतर बनाए रखने की कोशिश में लगे रहेंगे।आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। संतान के विवाह के लिए आज कोई उचित प्रस्ताव सकता है, जिससे परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी दी जा सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। आप भावनात्मक विषयों में उत्साह दिखाएंगे। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी बड़ी सोच का लाभ उठाएंगे। धन संपत्ति संबंधित कामों में आपको सावधानी बरतनी होगी। संतान को आज किसी नई नौकरी के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके अपनों के साथ यदि संबंधों में कोई दरार आ गई थी, तो वह दूर होगी। आपको आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप  किसी काम को लेकर फैसला जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में निखार लेकर आएगा। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा। किसी कार्य को बेहतर करने के लिए आप उसमें जुटे रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप अपने घर के रख रखाव आदि चीजों पर पूरा ध्यान देंगे। आपका कोई बचपन का मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है, जिसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। बिजनेस कर रहे लोगों को एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपने कामों में सूझबूझ दिखा कर आगे बढ़ें अपनों की सलाह पर चलेंगे, तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। अपने परिजनों व रिश्तेदारों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो कोई वाद विवाद  खड़ा हो सकता है। किसी सरकारी काम में आप बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। पारंपरिक कार्यो से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। माताजी की सेहत में गिरावट आ सकती है।

शनिवार, 10 जून 2023

वरिष्ठ अधिवक्ता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मेरठ। बार एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिवक्ता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अन्य अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है।  

अधिवक्ताओं का कहना है कि संबंधित अधिवक्ता को तत्काल बार एसोसिएशन की सदस्यता से निष्कासित किया जाए। साथ ही मामले को यूपी बार काउंसिल के सामने भेजा जाना चाहिए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा और महामंत्री विनोद चौधरी ने बताया कि वीडियो के संबंध में सूचना मिली है, लेकिन कोई भी शिकायत या सूचना लिखित रूप में नहीं दी गई है। इस संबंध में लिखित में सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में जुटे बुद्धिजीवी


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन श्री राम कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें विवेक ठाकुर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बिहार मुख्य अतिथि रहे। मंत्री कपिल देव, विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष, डी के शर्मा डी प्रदेश संयोजक सहकारिता, अशोक बाटला, सोहनवीर पूर्व सांसद, अशोक कंसल पूर्व विधायक, कांति राठी, विजय वर्मा, विपुल भटनागर, प्रेरणा मित्तल , द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया इस सम्मेलन में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट ,वरिष्ठ उद्योगपति, अध्यापक भारी मात्रा में उपस्थित थे जहां विवेक ठाकुर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा एवं सुशासन से संबंधित लोगों को जागरूक किया और प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में देश के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और उपस्थित प्रबुद्ध जनों से निवेदन किया कि आप लोग भारी से भारी संख्या में आने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों को जागरूक करें क्योंकि इस देश को  सही दिशा देने में डॉक्टर, वकील, अध्यापक, इंजीनियर और उद्योगपतियों का एक विशेष सहयोग रहता है यदि प्रबुद्ध वर्ग चाहेगा तो कोई भी विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने में नहीं रोक सकता। इस कार्यक्रम के संयोजक विनीत कातियान, रेणु गर्ग, कांति राठी, विजय वर्मा, विपुल भटनागर एवं भूदेव सिंह आदि लोग थे। 

कार्यक्रम में देवव्रत त्यागी पूर्व जिलाध्यक्ष, सुषमा पुंडीर जिला महामंत्री, कैप्टन प्रवीण प्रधानाचार्य, पुरुषोत्तम क्षेत्रीय मंत्री, डॉक्टर एम के तनेजा, डॉ पीके कंबोज, आशु अरोरा, विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष, गुड्डू बेदी, विशाल गर्ग,  ललित माहेश्वरी, राहुल गोयल, ओम प्रकाश शर्मा, ब्रिज भूषण शर्मा, फूलचंद प्रधानाचार्य, रोहित तायल, महेश आचार्य, मदन पाल, श्री गोपाल माहेश्वरी, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, प्रमोद मित्तल, , दिनेश पुंडीर मनमोहन वर्मा एडवोकेट, अमित वर्मा एडवोकेट ,अमित सैनी एडवोकेट, अमित कुमार एडवोकेट ,अनुज कुमार एडवोकेट, सचिन वर्मा, नीरज डावर ,अनिल अरोरा, राजेंद्र कुमार,साधना, रक्षित नामदेव, शोभित गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।


मुजफ्फरनगर शुक्र तीर्थ में गंगा नहीं सोलानी नदी की होती है आरती, कब मिलेगी गंगा की निर्मल धारा? एक और वादा!

 


मुजफ्फरनगर। जिले की पौराणिक स्थली और श्रीमद्भागवत के उद्गम स्थल शुक्र तीर्थ में गंगा की निर्मल धारा लाने के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार वादे किए जा रहे हैं जबकि केंद्र में पिछले 9 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वही उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं जबकि गंगा के उद्गम स्थल उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी गंगा की निर्मल धारा शुक्रताल को नहीं दी जा रही है शुक्रताल को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए लगातार केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वादे पर वादे कर रहे हैं परंतु गंगा की निर्मल धारा से अभी तक शुक्र तीर्थ को नहीं जोड़ा गया है। यह वादा केवल परिहास का विषय बनकर रह गया है। हर बार कोई ना कोई मंत्री आकर जिले के जख्मों पर नमक छिड़क कर चला जाता है कि जल्द ही शुक्रतीर्थ को गंगा की निर्मल धारा से जोड़ दिया जाएगा जबकि गंगा के नाम पर सोलानी नदी की आरती कर फोटो खिंचवाने के लिए नेता पहुंच जाते हैं। अब देखना है कि गंगा को लाने का वादा कब पूरा होगा?

मुजफ्फरनगर गंगा सेवा समिति के रजत जयंती उत्सव भागवत भवन के उद्घाटन का भव्य समारोह आयोजित

 









मुजफ्फरनगर । श्री गंगा सेवा समिति शुक्र तीर्थ में समिति के रजत जयंती उत्सव एवं भागवत भवन के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं मंत्री कपिल देव अग्रवाल का समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल,  उद्योगपति राकेश बिंदल, भाजपा नेता सुधीर खटीक, अनिल वर्मा, मोरना ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, सदर ब्लाक प्रमुख पति अमित चौधरी, अशोक कंसल, समिति के अरुण गर्ग व मुजफ्फरनगर श्री सालासर बालाजी मंदिर से जुड़े राजीव बंसल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही इस अवसर पर भागवत भवन निर्माण में योगदान करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुनी समाधान दिवस पर समस्याएं, निस्तारण के आदेश



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना नई मण्डी व थाना सिविल लाईन पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

  उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  संजीव सुमन द्वारा थाना नई मण्डी व थाना सिविल लाईन पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।  समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक यातायात  कुलदीप सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

विश्व योग दिवस को लेकर प्रशासन की बड़ी तैयारियां




मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी सीडीओ संदीप भागिया एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने विश्व योग दिवस 21 जून को लेकर एक बड़ी बैठक संबंधित विभाग व एनजीओ ओर योग गुरुओं के साथ आयोजित की डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने बताया कि 15 जून से 21 जून तक विश्व योग दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें अलग-अलग दिन पर योग दिवस को लेकर अलग कार्यक्रम कराए जाएंगे जिसमे प्रभात फेरी निकलेगी प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे बैठक में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे और उन्होंने 21 जून विश्व योग दिवस के बारे में अधिकारियों व एनजीओ ओर योग गुरुओं से रूपरेखा तैयार की राज्यमंत्री व अधिकारियों ने बताया कि विश्व योग दिवस 21 जून को लेकर प्रशासन की बड़ी तैयारियां है और जनपद के प्रमुख व विख्यात स्थानों पर भी योग दिवस मनाया जाएगा सोरम की ऐतिहासिक चौपाल व वहलना जैन मंदिर ब्रह्मकुमारी आश्रम राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम वर्धा आश्रम जिला कारागार पौराणिक स्थल शुक्रतीर्थ व जनपद के स्कूलों में भी बड़ा आयोजन विश्व योग दिवस 21 जून *हर घर आंगन योग* में कराया जाएगा। आपको बता दें पिछले वर्ष जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में योग दिवस के आयोजन में तीसरे नंबर पर आया था बैठक में सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार सिटी मजिस्ट्रेट विकास कस्यप के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी व समाजसेवी संस्थाएं योग गुरु भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे सभी को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

मुजफ्फरनगर सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम की अध्यक्षता में हुई बैठक, प्रतिमा विवाद हुआ समाप्त


 मुज़फ्फरनगर -चरथावल के ग्राम रोनी हरजीपुर में सरकारी स्कूल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सेनापति धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शुरू हुआ विवाद आज समाप्त हो गया।

 सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला किया गया कि स्कूल के बजाय किसी निजी स्थान पर प्रतिमा लगाई जाएगी। 

चरथावल क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में ठाकुर धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कल से विवाद चल रहा था। 12 जून को प्रतिमा की स्थापना किए जाने का कार्यक्रम था लेकिन जिला प्रशासन सरकारी ज़मीन पर प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति नहीं दे रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक रामेंद्र कुमार ने चरथावल थाने को इसकी लिखित सूचना दी थी जिसके बाद चरथावल पुलिस ने प्रतिमा स्थापना से रोक दिया था जिसको लेकर इलाके में हंगामा था।

बीती देर रात तक रोनी हरजीपुर में हंगामा चलता रहा जिसके बाद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन समेत भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा, जिसके बाद एसएसपी संजीव सुमन ने ग्रामीणों को भावनात्मक रूप से संबोधित कर प्रतिमा स्थापना से रोक दिया था। आज फिर प्रतिमा स्थापना के लिए ग्रामीण इकट्ठे होने लगे और पंचायत शुरू कर दी गई जिसके बाद आसपास के ठाकुर नेताओं को प्रशासन ने पंचायत में आने से रोकने की कोशिश भी शुरू कर दी। कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

मामला बढ़ता देख सरधना से बीजेपी के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम को इस मामले में आज मुजफ्फरनगर बुलाया गया जिसके बाद डाक बंगले पर संगीत सोम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन समेत चरथावल के ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, प्रमोद पुंडीर, अमित रावल,राहुल ठाकुर,मोहन प्रधान, रवि पुंडीर,विनोद प्रधान मनगंपुर,अंकुर राणा, ऋतिक पुंडीर, कपिल सोम, कुलदीप प्रधान ,नीरज चौहान, जगपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

नहीं रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष महेश्वरी

 मुजफ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सुभाष माहेश्वरी का आज निधन हो गया। मूलत: मीरापुर के निवासी सुभाष माहेश्वरी दिल्ली में रह रहे थे. वह कई बार यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. सुभाष माहेश्वरी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. आज सुबह उनका निधन हो गया.


खतौली चेयरमैन हाजी लालू का जाति प्रमाण खारिज


मुजफ्फरनगर । खतौली नगर पालिका से हाल में निर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू का जाति प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवैध पाया है। डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने यह प्रमाणपत्र खारिज कर दिया। हाजी लालू के जाति प्रमाण पत्र को प्रत्याशी कृष पाल ने चुनौती दी थी। इसे लेकर जहां अधिकारियों को प्रतिवेदन दिया गया था वही न्यायालय भी भी मामला विचाराधीन है। हाजी लालू ने खुद को कलाल जाति का व्यक्ति बताते हुए पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र प्राप्त किया था जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि हाजी लालू पिछड़ा वर्ग से नहीं बल्कि शेख समाज से हैं जो अगड़ी जाति में आता है।

नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के स्वर्गीय पिता और दादा के वर्ष 1961 के एक दो दस्तावेजों में नाम के आगे शेख लिखा हुआ है। इसको आधार बनाकर पारस जैन व कृष्ण पाल ने चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू की जाति को चैलेंज किया है। चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के पास तहसील खतौली से जारी ओबीसी जाति का प्रमाण पत्र है। इस शिकायत के संज्ञान में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की जांच कराई गई।

मुजफ्फरनगर देवबंद जाने वाले हिन्दू नेताओं को किया घरों में नजरबंद

 मुजफ्फरनगर । मुस्लिम युवकों के कलावा बांधने पर दारुल उलम देवबंद फतवा लेने जाने से रोकने के लिए शिव सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ,जिला प्रमुख मुकेश त्यागी सहित अनेक नेताओ को पुलिस ने घरों पर नजर बंद किया गया है। मुज़फ्फरनगर लव जिहाद के मामले में देवबंद कूच को लेकर के शिव सेना जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी के आवास पर पहुँची पुलिस घर मे नज़रबंद किया है। 



मेरठ के भाजपा नेता का गोली लगा शव मिलने से सनसनी


मेरठ । बीजेपी नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। उनका शव कमरे में गोली लगा मिला। 

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके के निवासी निशांक गर्ग युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी थे। सबूतों की तलाश में पुलिस ने घर सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि निशांक ने रात नशे में पत्नी से मारपीट की थी। मारपीट के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी।

गीता वालिया के डीसीडीएफ डायरेक्टर निर्वाचित होने पर हुआ भव्य स्वागत




शामली । डीसीडीएफ डायरेक्टर निर्वाचित हुई शामली निवासी गीता वालिया पत्नी सुखचैन वालिया का घर पहुंचने पर विहिम पदाधिकारियों, समर्थकों व शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया।

गौरतलब है शामली का वार्ड 8 आरक्षित है जिसके लिए 08 जून को मुज्जफरनगर में गीता वालिया डीसीडीएफ डायरेक्टर निर्वाचित हुई है। आज शुक्रवार को नवनिर्वाचित डीसीडीएफ डायरेक्टर गीता वालिया जब अपने निवास स्थान पहुंची तो बड़ी सँख्या में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियो,  शुभचिंतको व समर्थकों ने फूल माला से  भेंट कर बधाईयां दी। इस अवसर पर निर्वाचित डीसीडीएफ डायरेक्टर गीता वालिया ने भरोसा जताया है कि वो निस्वार्थ व निष्पक्ष रहते हुए कार्य करेंगी। इस मौके पर मास्टर अमरीश संगल, अरविंद भगत जी, डॉक्टर सुनील सैनी विहिम जिला संयोजक, विश्व हिंदू महासंघ के मण्डल सहप्रभारी एसपी बागला, क्रांति सेना जिलाध्यक्ष कुलदीप शास्त्री, विहिम गौरक्ष समिति से रामकुमार, कुलदीप, सचिन, नगर संयोजक जीवन ज्योति, प्रदीप कुमार, उज्ज्वल, महिमा वालिया, पूजा, स्वाति, दीपशिखा वालिया,  जिला प्रभारी मातृशक्ति नीतू तालियान, विहिम मातृशक्ति जिकाध्यक्षा सीमा गर्ग, अंजू शर्मा, महामंत्री सीमा शर्मा, रेखा सिंह, सीमा जैन, रेशमा आदि शुभचिंतकों ने बधाईया देने वालो में शामिल रहे इसके साथ चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र ऊन, थानाभवन से ललिता पत्नी विरेन्द्र, रविकान्त पुत्र रण सिंह, जयपाल पुत्र राम सिंह निर्वाचित हुए है। जबकि

निर्वाचन क्षेत्र कांधला, कैराना व बुढ़ाना से ललित चौहान पुत्र अनिल, विकेन्द्र मलिक पुत्र राजपाल सिंह व सचिन जैन पुत्र पवन जैन, निर्वाचन क्षेत्र खतौली व जानसठ से बोविन्दर पुत्र धर्मवीर, सुनील कुमार पुत्र चरण सिंह, रवि किरण पुत्र भंवर सिंह व प्रमेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र बघरा-शाहपुर से अमित कुमार पुत्र राजपाल, ऋषिपाल पुत्र रामस्वरूप, निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरनगर, चरथावल से मनोज पुत्र विजय पाल सिंह, सिद्धार्थ बालियान पुत्र संजयवीर, प्रभात सिंह पुत्र लोकेश व भूपेन्द्र पुत्र तेजपाल, निर्वाचन क्षेत्र मोरना, पुरकाजी से जितेन्द्र पुत्र जोगेन्द्र, सुखबीर पुत्र किशन सिंह व सकटू पुत्र छोटा सिंह के अलावा व्यक्तिगत सदस्यों में शामली व मुजफ्फरनगर व शामली से पवन तरार पुत्र ओम प्रकाश व आदित्य कुमार पुत्र चन्द्रवीर निर्वाचित घोषित किए गए है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 10 जून 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - आषाढ 

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 03:39 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

🌤️ *योग - विष्कंभ दोपहर 12:49 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:58 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:57*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:18*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। 

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' 

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। 

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।

             🌞वैदिक पंचांग* ~🌞


 🌷 *अधिक गर्मी में* 🌷

🔥 *गर्मी का अहसास होता हो तो सौंफ, धनिया और मिश्री समभाग कूट के रखो और १० ग्राम चबा-चबा के खाते जाओ और बीच में पानी पीते जाओ अथवा खूब घोंट के पानी डाल के ठंडाई बना के पियो, तबियत अच्छी रहेगी ।*

🙏🏻

      🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *जन्म दिवस पर* 🌷

👉🏻 *जन्म दिवस के अवसर पर महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हुए घी, दूध, शहद और दूर्वा घास के मिश्रण की आहुतियाँ डालते हुए हवन करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में कितने भी दुःख कठिनाइयाँ, मुसीबतें हों या आप ग्रहबाधा से पीड़ित हों, उन सभी का प्रभाव शांत हो जायेगा और आपके जीवन में नया उत्साह आने लगेगा। अथवा शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ॐ नमः शिवाय। का 108 बार जप करें।*

      🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *अकाल मृत्यु व घर में बार बार मृत्यु होने पर* 🌷

➡️ *जिसे मौत का भय होता है या घर में मौतें बार-बार होती हों, तो शनिवार को "ॐ नमः शिवाय" का जप करें और पीपल को दोनों हाथों से स्पर्श करें l खाली १०८ बार जप करें तो दीर्घायुष्य का धनी होगा l अकाल मृत्यु व एक्सिडेंट आदि नहीं होगा l आयुष्य पूरी भोगेगा l ऐसा १० शनिवार या २५ शनिवार करें, नहीं तो कम से कम ७ शनिवार तो ज़रूर करें l*

           🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको व्यापार में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। आपकी आय में वृद्धि होने से आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यक जरूरतों की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। आप कामों में बिना सोचे समझे आगे ना बढे, नहीं तो कोई गलती हो सकती है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन परोपकार के कार्य को करने के लिए रहेगा और धार्मिक आयोजन में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी होगी। भाग्य का साथ मिलने से आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर आज वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं और परिवार में छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कमजोर रहने वाला है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी चुगली लगा सकते हैं। आप अपने आवश्यक कार्यों को धैर्य रख कर पूरा करें, तभी वह पूरे हो सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने के लिए रहेगा। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपकी साख व सम्मान बढ़ेगी और आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। सामंजस्य पर आप जोड़ देंगे। सोच विचार विचार का निर्णय लेंगे तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो की आज कोई छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है, जिससे आपको बचना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी के लिए रहेगा। आपको व्यापार में यदि किसी यदि किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा की आवश्यकता हो तो किसी अनुभवी व्यक्ति से लें। आपके निर्णय लेने की क्षमता मजबूत रहेगी। आप रिश्तों का सम्मान अवश्य करें। बजट बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके जीवनसाथी से आज चल रही अनबन वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी। किसी पुरानी गलती के लिए आज पछतावा होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी बड़े लक्ष्य को पकड़ कर चलेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने करीबियों के साथ आज किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव भी आज आपके अंदर बना रहेगा। मित्रों के साथ आप कुछ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे। जीवनसाथी को यदि आप कोई सलाह देंगी तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीदारी का सपना आपका पूरा हो सकता है। जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं उन्हें भी आज कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। सामाजिक गतिविधियों में आप सक्रियता बनाए रखें। पारिवारिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आप भावुकता में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप किसी पास व दूर की यात्रा पर जा रहे हैं तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं नहीं तो समस्या हो सकती है। आप आज व्यर्थ की चर्चाओं में ना पड़ें। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप अपने पारिवारिक रिश्तों को प्राथमिकता देंगे लेकिन जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। आपको किसी पर अधिक भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह उसे तोड़ सकता है। वाणी व व्यवहार में आप मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या पैदा हो सकती है। आपके घर आज किसी प्रियजन का आगमन हो सकता है, जिससे आपका धन खर्च भी बढ़ेगा। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई परिजन आज आपसे किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकता है। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। पारिवारिक विश्व में आपकी रूचि बढ़ेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप घर व बाहर किसी से बहस बाजी में ना पड़े, नहीं तो आपसी रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है। किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों का पूरा पालन करें। रिश्तो को निभाने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आप कुछ कामों में में जल्दबाजी ना दिखाएं। दान धर्म के कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको यदि किसी काम को लेकर समस्या चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा, लेकिन आपकी आय और व्यय दोनों में वृद्धि होगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा करें तो उसकी पूरी पक्की लिखा पढ़ी करें, नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कार्य करते देख आपके अधिकारियों को भी हैरानी होगी। व्यापार कर रहे लोग व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा। आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

23 जरूरी दवाओं के खुदरा मूल्य तय: बीपी व डायबिटीज की दवाएं शामिल


नई दिल्ली। राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण नियामक (एनपीपीए) ने शुक्रवार को 23 दवाओं के खुदरा मूल्य तय किए हैं। इनमें बीपी-डायबिटीज के इलाज की दवाइयां शामिल हैं। एनपीपीए ने 26 मई 2023 को हुई 113वीं बैठक में ड्रग्स ऑर्डर 13 के तहत दाम तय किए हैं।

एनपीपीए ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, मधुमेह में उपयोगी ग्लिक्लाजाइड ईआर और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की एक टेबलेट का दाम 10.03 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा विभाग ने टेल्मिसर्टन, क्लोरथालिडोन और सिल्नीडिपाइन की एक टेबलेट की कीमत 13.17 रुपए तो वहीं ट्रिप्सिन, ब्रोमेलैन, रुटोसाइड ट्राइहाइड्रेट और डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट की एक गोली का दाम 20.51 रुपये तय किया है। एनपीपीए ने 2013 के आदेशों के तहत 15 अनुसूचित फॉर्मूलेशन के अधितम मूल्य को भी संशोधित किया है। आदेश के अनुसार, अनुसूचित सूत्रीकरण की भी अधिकतम कीमत तय और संशोधित की है।

कीमतों और दवाइयों पर निगरानी करती है संस्था

एनपीपीए देश में थोक दवाओं और फॉर्मूलेशन का नियंत्रण और कीमतों को तय और संशोधित करता है। विभाग देश में दवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करता है। दवाइयों के कीमतों की निगरानी भी करता है। इसके साथ ही ग्राहकों से वसूले गए अधिक मूल्यों की भी वसूली करता है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले शुक्रवार को 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाया था। प्रतिबंधित दवाओं में सामान्य संक्रमण जैसे सर्दी खांसी, कफ, बुखार को ठीक करने वाली निमेसुलाइड और पैरासिटामोल टैबलेट के अलावा क्लोफेनिरामाइन मेलेट और कोडाइन सिरप का कांबिनेशन, फोल्कोडाइन और प्रोमेथाजाइन, एमोक्सोलिन और ब्रोहेक्साइन थी। इनके अलावा ब्रोहेक्साइन और डेक्सट्रोमेथोरफैन और अमोनियम क्लोराइड और मेंथोल, पैरासिटामोल और ब्रोहेक्साइन और फेनाइलेफराइन और क्लोरफेनिरामाइन और गुइफेंसिन और सैलबुटामोल और ब्रोहेक्साइन के कॉम्बिनेशन वाली दवा शामिल थी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...