शनिवार, 10 जून 2023

विश्व योग दिवस को लेकर प्रशासन की बड़ी तैयारियां




मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी सीडीओ संदीप भागिया एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने विश्व योग दिवस 21 जून को लेकर एक बड़ी बैठक संबंधित विभाग व एनजीओ ओर योग गुरुओं के साथ आयोजित की डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने बताया कि 15 जून से 21 जून तक विश्व योग दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें अलग-अलग दिन पर योग दिवस को लेकर अलग कार्यक्रम कराए जाएंगे जिसमे प्रभात फेरी निकलेगी प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे बैठक में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे और उन्होंने 21 जून विश्व योग दिवस के बारे में अधिकारियों व एनजीओ ओर योग गुरुओं से रूपरेखा तैयार की राज्यमंत्री व अधिकारियों ने बताया कि विश्व योग दिवस 21 जून को लेकर प्रशासन की बड़ी तैयारियां है और जनपद के प्रमुख व विख्यात स्थानों पर भी योग दिवस मनाया जाएगा सोरम की ऐतिहासिक चौपाल व वहलना जैन मंदिर ब्रह्मकुमारी आश्रम राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम वर्धा आश्रम जिला कारागार पौराणिक स्थल शुक्रतीर्थ व जनपद के स्कूलों में भी बड़ा आयोजन विश्व योग दिवस 21 जून *हर घर आंगन योग* में कराया जाएगा। आपको बता दें पिछले वर्ष जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में योग दिवस के आयोजन में तीसरे नंबर पर आया था बैठक में सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार सिटी मजिस्ट्रेट विकास कस्यप के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी व समाजसेवी संस्थाएं योग गुरु भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे सभी को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...