1जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी से माल खरीद कर, जीएसटी पेड़ करने के बावजूद भी, रजिस्टर्ड विक्रेता के द्वारा राजस्व न जमा कराए जाने पर विभाग द्वारा क्रेता को परेशान करना नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त के विरुद्ध है। नगर पालिका के किरायदारों का मामला अभी तक लाल फीताशाही में अटका हुआ है। फायर ब्रिगेड मुजफ्फर नगर का उच्चीकरण करना तथा एक शाखा और खोलना भी फाइलों में अटका पड़ा है। पॉलीथिन जो मान्य नहीं है उसकी बिक्री पर नहीं उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जाय।
संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल ने भी विद्युत वितरण के बिलों में फिक्स चार्ज समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि जितनी बिजली खर्च हो उतना ही बिल लिया जाय। कार्यक्रम में श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, अमित मित्तल, अनिल तायल, दिनेश बंसल, सुनील तायल, शोभित गुप्ता, सुरेश गोयल, अशोक बाठला, राहुल गोयल, प्रमोद मित्तल, कशिश गोयल, हर्ष वर्धन बंसल, श्री मोहन तायल, हिमाशु कौशिक, आदि कई सो व्यापारी एवम् भाजपा के नेताओं ने मोदी ओर योगी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें