मुजफ्फरनगर । जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर 100 वे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया, जिनका शुभारंभ ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा में प्रधान धर्मेंद्र के साथ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर में ग्राम प्रधान भूरा के साथ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार में भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया जहां पर बच्चों का नियमित टीकाकरण सत्र भी चलाया जा रहा था, आज जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आई एम ए के द्वारा भी अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई आईएमए की अध्यक्ष डॉ ललिता महेश्वरी एवं सचिव डॉ प्रदीप कुमार तथा डॉक्टर दीपक गोयल डॉ बी के जैन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जट मुझेडा में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया, इसके साथ ही आईएमए अध्यक्ष डॉ ललिता महेश्वरी के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतिया कॉलोनी में भी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें