शनिवार, 10 जून 2023

मुजफ्फरनगर शुक्र तीर्थ में गंगा नहीं सोलानी नदी की होती है आरती, कब मिलेगी गंगा की निर्मल धारा? एक और वादा!

 


मुजफ्फरनगर। जिले की पौराणिक स्थली और श्रीमद्भागवत के उद्गम स्थल शुक्र तीर्थ में गंगा की निर्मल धारा लाने के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार वादे किए जा रहे हैं जबकि केंद्र में पिछले 9 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वही उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं जबकि गंगा के उद्गम स्थल उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी गंगा की निर्मल धारा शुक्रताल को नहीं दी जा रही है शुक्रताल को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए लगातार केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वादे पर वादे कर रहे हैं परंतु गंगा की निर्मल धारा से अभी तक शुक्र तीर्थ को नहीं जोड़ा गया है। यह वादा केवल परिहास का विषय बनकर रह गया है। हर बार कोई ना कोई मंत्री आकर जिले के जख्मों पर नमक छिड़क कर चला जाता है कि जल्द ही शुक्रतीर्थ को गंगा की निर्मल धारा से जोड़ दिया जाएगा जबकि गंगा के नाम पर सोलानी नदी की आरती कर फोटो खिंचवाने के लिए नेता पहुंच जाते हैं। अब देखना है कि गंगा को लाने का वादा कब पूरा होगा?

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने की व्यापरियों के साथ बैठक

  मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर  इन्दु सिद्धार्थ व सिटी मजिस्ट्रेट  पंकज प्रकाश राठौर द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सा...